Find the Latest Status about खट्टा गान पुरुलिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खट्टा गान पुरुलिया.
Ombir Kajal
गोरा रंग, काली आंखें, बिखरी जुल्फें, बहकाती हैं मुझे, मेरी जान, तू सिर पर अपने, दुपट्टा रखा कर। और मेरा कोई यकीन नहीं, मैं बेईमान आदमी हूं, तू अपनी खाने की चीजों में, कुछ खट्टा रखा कर। मैं हिम्मत नहीं हारता, कोशिश जारी रखता हूं, तुझे कुछ कच्चा भी कहूं, तू पक्का रखा कर। थोड़ा नासमझ सा हूं, जल्दी भटक जाता हूं, मुझे खुद की खबर नहीं, तू मेरा पता रखा कर । जितनी मर्जी झूठी बातें कर मुझसे, अपनी खुशी के लिए, मगर जब बात दिल की हो, तो दिल सच्चा रखा कर। और वक्त का कुछ भरोसा नहीं, कब कहां क्या हो जाए, थोड़ा बहुत गिरेबान में छुपा कर, खर्चा रखा कर। 'ओमबीर काजल' सभी चाहते हैं, जवानी में लूटना लुटाना, है नसीहत दिमाग बड़ों जैसा, दिल को बच्चा रखा कर। ©Ombir Kajal खट्टा रखा कर
खट्टा रखा कर
read moreRakhi Om
खट्टा मीठा जीवन हिम्मत का परिचय संघर्षों का समुंद्र जीवन का टिमटिमाता तारा चमके ध्रुव के जैसे जीवन हमारा पंखों की नई उड़ान कुछ नया कर जाने की पहचान जीवन का दर्द खटे-मीठे बर्फ के गोले Rakhi'som ©Rakhi Gupta # खट्टा मीठा जीवन #
# खट्टा मीठा जीवन #
read moreChintoo Choubey
घर- घर बाजे बधाई,......2 पधारे अवध रघुराई,सखी.....2 दीप जलाओ, मंगल गाओ...... चहुँ ओर फैली कुशलाई,सखी घर-घर बाजे बधाई....... अंगना धुलाओ, चौका सजाओ, छप्पन भोग लगाओ सखी,....... घर-घर बाजे बधाई........2 सखी, मोहनी सूरत, मर्यादा की मूरत, वो ऐसे धनुर्धारी सखी, घर-घर बाजे बधाई......2 चंदन लगाओ, कुंकुम लगाओ, थोड़ा सा कजरा लगाओ सखी,घर-घर बाजे बधाई.... है तो ऐसे बड़के भैया, चारों भैया में मनोहारी सखी, घर-घर बाजे बधाई...........2 चरण पखरो,थकन मिटावो, चर्नामृत से बली-बली जावो नैनन में अपनी बिठावो सखी,..... घर-घर बाजे बधाई.......2 हनुमत भी आए सीता जी भी आए, कुल को सादर कराओ सखी,... घर-घर में बाजे बधाई........2 मंगल गान
मंगल गान
read more