Find the Latest Status about फोर्ब्स की लिस्ट में भारत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फोर्ब्स की लिस्ट में भारत.
Ajay Garg
White मेरे देश में हैं भेष कई सभी के मन में हैं द्वेष कई, मेहनत करता यहां किसान है, अपनों से बिछड़ता हर इंसान है, स्मार्ट होने का यह युग है, लोग कहते हैं यही तो कलियुग है, धर्म का यहां शोर है, भर्म का न कोई तोड़ है, खैर समझाने के हम हकदार नहीं, अपनों से यहां कइयों को प्यार नहीं, खुले बाजार में बिकती यहां जवानी भी है, देश के लिए कुर्बान होती कहानी भी है समेटने को यहां यादें भी है, भूल जाने वाले वादे भी है। फिर भी देश यह हसीन है। ©Ajay Garg #quit_india_movement #मेरादेश #भारत #भारत🇮🇳 #किसान_का_सम्मान_करो
#quit_india_movement #मेरादेश #भारत #भारत🇮🇳 #किसान_का_सम्मान_करो
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी कर्म ही जिनका धर्म था गति देश समाज को देते थे टाटा जी पर्याय थे सेवा के हर दिल मे राज करते थे डूबे जब जब देश के उपक्रम जिंदा कर उनमें उड़ाने भरते थे उद्योगपति नही,रीढ़ भारत की थे भले शरीर से अब नही मिले मगर उनके हर कार्य गाथा उनकी खोलेंगे प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Ratan_Tata उद्योगपति नही,रीढ़ भारत की थे #nojotohindi
#Ratan_Tata उद्योगपति नही,रीढ़ भारत की थे #nojotohindi
read moreShashi Bhushan Mishra
जीने की तैय्यारी में, कटती उम्र उधारी में, लेन-देन कारोबारी, गिनती हो संसारी में, बँटे हुए कुनबे अपने, पाण्डे,मिश्र,तिवारी में, हाथी,घोड़ा,ऊँट नहीं, पैदल पाँव सवारी में, मजदूरी की है ताकत, उड़िया,बंग,बिहारी में, जोते बिना बुआई हो, ऊरद, मूँग,खेसारी में, है मिसाल दोस्ती की, कृष्ण सुदामा यारी में, सुने पुकार द्रौपदी की, कृष्ण समाए साड़ी में, भव बाधा काटे गुंजन, रखो आस बनवारी में, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज ©Shashi Bhushan Mishra #जीने की तैय्यारी में#
#जीने की तैय्यारी में#
read moreमनोज कुमार झा "मनु"
White हिन्दी मात्र भाषा नही, अपितु भारतीयता के भावों की दिव्य अभिव्यक्ति है। भाषा, व्यवहार, विचार और संवेदनाओं के संप्रेषण का प्रथम स्वर मातृभाषा का ही है। अतः मातृभाषा हमारे मानसिक व बौद्धिक विकास की दृष्टि से अधिक उपयोगी है। घर, कार्यालय, प्रतिष्ठान और सर्वत्र गर्व से अपनी भाषा का प्रयोग करें । हिन्दी केवल भाषा नहीं, अपितु सनातन वाक् सत्ता एवं भारत का आत्म-स्वर है, जिसमें भारत की आद्य-संस्कृति सभ्यता और संस्कारों की दिव्यता समाहित हैं। भारत की समस्त भाषाओं की वैविध्यपूर्ण विधा में वैखरी के सभी सारस्वत स्वरूप सम्माननीय हैं। "हिन्दी दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएँ ! ©मनोज कुमार झा "मनु" #hindi_diwas #हिंदी #भारत हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
#hindi_diwas #हिंदी #भारत हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
read moreVic@tory
White आपने तालियां बहुत बजाई, थालियां बहुत खड़काई, अब मिलकार कमेंट्स में लिखो भारत माता की जय ना हिंदू मुस्लिम ना सिख ना जाट मराठा सरहद पे मरने वाला हर एक था भारतवासी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी जय हिंद जय हिंद की सेना ©Vic@tory भारत माता की जय
भारत माता की जय
read morePrerna Singh
White सर झुके बस उन की शहादत में, जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में , यह दिन हैं अभिमान का, भारत माता के मान का, हर भारत वासी को पंद्रह अगस्त की हार्दिक बधाई 🇮🇳❤ ©Prerna Singh #happy_independence_day सर झुके बस उन की शहादत में, जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में , यह दिन हैं अभिमान का, भारत माता के मान का, हर भारत वास
#happy_independence_day सर झुके बस उन की शहादत में, जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में , यह दिन हैं अभिमान का, भारत माता के मान का, हर भारत वास
read more