Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सैनिक की शहादत पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सैनिक की शहादत पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सैनिक की शहादत पर कविता.

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

#सैनिक शहादत दिवस 14 फरवरी

read more
14 फरवरी
14 फरवरी को पुलवामा में हुआ था,आतंकवादी हमला
इसमें शहीद हुए भारत के 40 जवानों का समूह भला
इससे पूरे भारत में गम का बादल छा गया,गंदा गंदला
बाद में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर,खूब लिया बदला

आतंक का मुँह तोड़ भारत ने,पाक को बना दिया अबला
क्या खूब बजाया था?,भारत के शेरों ने पाक का तबला
विश्व मे मोदी जी की विदेश नीति आगे पाक हुआ कंगला
14 फरवरी को पुलवामा शहीदों की शहादत पर्व,उजला

आज के दिन शहीदों की याद में दीप जलाते,सब मंगला
उनकी बहादुरी याद करते,जिन्होंने पाक को किया,दुबला
स्वप्न मे भी गर दिखे,हिंद फौजी,पाक हो जाता ख़ौफ़ज़दा
आओ उनसे सीखे कैसे शत्रु को बनाया जाता है,पगला

बाहर शत्रु से तो हिंद सैनिक हमे सुरक्षित रखते,सदा
पर भीतर छिपे गद्दारों की हमे ही मिटानी होगी,बला
इसके लिये जो भारत माँ को स्वप्न में भी दे गाली,मनचला
उसकी मिटा दे रातों की नींद,जो भी देश को कहे,बुरा भला

आओ घोंटे हम सब मिलकर पाश्चात्य संस्कृति का गला
अपनी भारतीय संस्कृति अपनाये,जो है,सुजला सुफला
14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन की सीखे,हमकला
साथ ही काऊ हग डे की चलाये,हम प्रथा नव निर्मला
दिल से विजय
विजय कुमार पाराशर-"साखी"

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" #सैनिक शहादत दिवस 14 फरवरी

अनुभव सिंह

शहीदों की सहादत से मां की कोख बड़ी हो जाती है
देश के खातिर मिटने की उम्मीद खड़ी हो जाती है।
और जब शरहद पर मां का बेटा अपनी जान गवांता है,
तब जाकर देश कोई त्योहार मना पता है।। #देशभक्ति #सैनिक #शहादत #भारतमाँ #सपूत #nojoto

Hasan Khan

शहिद सैनिक पर कविता हसन खान

read more
😥😥   ✍️✍️✍️✍️कई राते जागी✍️✍️✍️😥😥 

कई राते जागी आपने चैन से कभी नहीं सोए थे,
हजारों मुश्किलें थी राहो में फिर भी कभी न रोए थे!

   जाऊंगा छुट्टी लेकर घर माँ बाप बच्चों से मिलकर    आऊंगा, 
ऎसे कुछ सपने संजोए थे!

   आज मातृ भूमि आपको शहादत की नींद सुला रही है,
    जो आती थी रोज मुश्किलें राहो में, 
   आज वही मुश्किलें आपके राहो मे फूल झूला रही है!

       जिस माँ को कहा था कि छुट्टी लेकर आऊंगा,
      आज वो माँ आपको बिलख बिलख कर बुला रही है 

टूटा है जो चश्मा मेरा अब बेटा आएगा तो बदलवाना है, 
कोन समझाए उस भोले बाप को की इन्ही चश्मों में उनका आखिर दीदार करवाना है! 

      अब कोन आकर राखी बांधेगा बिलख बिलख कर तेरी बहिना बोल रही है,
तुम्हारे मिलने की खुशी में जो सुहागन होकर श्रृंगार किया था, 
  अब वही वीरांगना होकर बेहोश पड़ी उस श्रृंगार को  खोल रही है! 

          जो खुश होकर बचे बोल रहे थे कि पापा हमारे
           छूट्टी पर आएंगे, 
         अब उन्ही बचो से उनकी आसाओ को 
          मुखाग्नि दिलाएंगे! 
     
जो आज खुद को शहादत में सुला कर गए है, 
जो आज हमारे चेहरो की मुस्कान की खातिर 
अपनो को रुलाकर गए हैं! 

        सदा रहेगा ये वतन आपका कर्जदार 
         करता हू में आपको सलाम बारम्बार! 

    स्वरचित 
दिनांक 16जून 2020
रात 11 बजे

मातृ भूमि की रक्षा करते हुए चीन के सरहद पर शहीद हुए जवानों को सादर श्रध्दाजली
कोटि कोटि नमन 

✍️✍️✍️✍️✍️हसन खान शहिद सैनिक पर कविता
हसन खान

उमाशंकर द्विवेदी

Pankaj Singh Chawla

गम तो सबको है मग़र,
हर कोई आँख चुरा रहा है,
कोई मंथन की बोल रहा है,
तो कोई राजनीती कर रहा है,
सरेआम उड़ा देना चाहिए ऐसे गुनहगारों को,
हमारे देश का सैनिक हमेशा की तरह,
सरकारों के आदेश का इंतज़ार कर रहा है।।
 #गम #शहीद #शहादत #सैनिक #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16

हर्षित"नमन"

 #शहादत #सियासत #परिवार #सैनिक #अश्क #माँ #dirty_politics #राखी #संवेदनाएँ #शहीद #
#harshitnaman #nojoto #poetry #hindi #कविता

कवि होरी लाल "विनीता"

कविता @ सैनिक का परिवार

read more
जो शहीद हुए भारत के खातिर
उनकी संतानों को पता लगाएं
किस हाल किस रूप में जीवन
बिता रहे सैनिक का परिवार
उनको भूलो ना जाओ सरकार।।

देश की सेवा करते करते
जो वीरगति को प्राप्त हुए
उनके साहस शौर्य न भूलें
इतिहास पढ़ाया सबको जाए
उनको भूल ना जाओ सरकार।।

देश की आन बान शान मान
 मर्यादा और सबका सम्मान
बढ़ा गए भारतभूमि की शान 
उनकी हम ना भुलाए पहचान
उनको भूल ना जाओ सरकार।।

कवि होरी लाल "विनीता"

©Hori lal Vinita कविता @ सैनिक का परिवार

Praveen Kumar Sidher

सैनिक हेमराज।। कविता Video

read more

मलंग

देशभक्त सैनिक की कविता # Nozoto deshbhakti , Army, poem #bharat

read more

कवि मोहन 'रिठौना'

सहीदों की शहादत पर सियासत हो नहीं सकती

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile