Find the Latest Status about aban from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, aban.
Abanish
कल शब पारा माइनस में था ओस की बूंदे ठंड में जकड़ के सफ़ेद सी होके रह जाती थी हवाओं से परत-दर-परत पाला बैठ गया आके सरसौं के पीले पीले फूलों पे फूल घुटन से ठंड से कुमलाह गए काले पड़ गए मेरी रात भी हिज्र में कुछ ऐसे ही बीती तेरी यादों की परतें मेरे जेहन में जमती रही जुदाई के जाड़े ने आह! को लब तक आने से पहले ही जमा के पत्थर कर दिया अब सुबह मैं तमाम परते कुरचता हूँ ज़ेहन की ये रूह शब भर में दर्द से अलसाई हुई है कितनी चीखें है जो एक किरण के इंतज़ार में बह निकलने के लिए बैठी है मुझ में ऐसे में मिल जाए मेरी रूह को एक बोसा रूह फिर से अंगड़ाई ले खिल उठे नई सुबह के अख़बार की तरह मुझ से आकर मिल जाओ ना ©Abanish #abanish
Abanish
बेरंग से किसी दरख़्त की चुपचाप सी किसी शाख पे ऑर्किड का बसेरा हो गया दरख़्त अब ऑर्किड के फूलों में लिपटा हुआ है रंगों से महकता है, ख़ुशबुओं से सना हुआ है मुझ पे बिल्कुल ऐसे ही तुम्हारा प्रेम उग आया है जानां (ऑर्किड - an epiphyte; एक फूलों का पादप जो दूसरे वृक्षों पर लगता है ) ~अंगद ©Abanish #abanish
Rupam sinha
कभी माँ-बाप ने अपने बच्चों का बँटवारा नहीं किया. हमेशा उसे अपने सीने से लगा दुनिया से छुपा के रखा... पर, क़िस्मत उस माँ-बाप की जायदाद के साथ उसे भी बंटना पड़ा ©Rupam sinha #theatreday # aBantwara
#theatreday # aBantwara
read more