Find the Latest Status about शैतान का सारा गाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शैतान का सारा गाना.
Vivek Sindhu
उधर संता बंता, अलग परेशान हैं... . के ये हंता कहाँ से आ गया..?? . पापा चीन गए थे क्या...?? खाली दिमाग शैतान का घर,,,
खाली दिमाग शैतान का घर,,,
read moreDivyanjli Verma
शीर्षक- चिडियों का गाना वो गाती है एक सुरीला गाना मुझे भी चुगने जाना है दाना सुबह उठ के चहचहाना मुझे अच्छा लगता है आसमान मे उड़ जाना वो कहती है मुझसे चू चू करके सारा फ़साना दूर कहीं जो उन्हें दिखता है बगीचा आती है बताने उस बगीचे का ठिकाना मेरा तो चिडियों से है याराना पुराना वो गाती है एक सुरीला गाना मुझे भी चुगने जाना है दाना ©Divyanjli Verma चिडियों का गाना
चिडियों का गाना
read moremotivational writter Surendra kumar bharti
कहानी शैतान का वध पार्ट 1 एक बार की बात है की एक गजानन नाम का एक राज्य था । उस राज्य का राजा प्रभुराज बहुत ही दयालु और न्याय प्रिय था उनके राज्य की प्रजा हमेसा ही अपने राजा के दयालुता के गुण गाया करती थी । राजा की मंदाकिनी नाम की एक बहुत ही खूबसूरत पुत्री थी । राजा की पुत्री भी राजा की तरह बहुत ही दयावान थी । राजा के दरबार में आने वाला हर फरियादी कभी खाली हांथ नही जाता था । राजा जी की पत्नी कीर्ती अपने दरबार में आने वाले हर फरियादी की फरियाद तो पूरी ही करती थी । और उन्हें खाने को भोजन और उपहार देकर ही विदा करती थी । इसी तरह प्रभुराज का राज्य खुशनुमा चलता रहता था । एक बार की बात है की राजा की पुत्री मंदाकिनी को एक रात भयनाल नाम का एक शैतान उठा ले जाता है । राजा रानी को जब यह बात पता चलती है तो उनका रो रो कर बुरा हाल हो जाता है । राज्य के सभी लोग भी महल आ पहुंचते है । तभी अच्चानक राज्य में एक साधू का आगमन होता है । सभी लोग साधू जी को सर झुकाकर प्रणाम करते है । तभी साधू महाराज बोलते है । की आपकी पुत्री को आने वाली पूर्णिमा को वो शैतान अपने देवता को बली चढ़ायेगा । उससे पहले आपकी पूर्ती को बचाना होगा । राजा जी बोलते है हमें तो ये भी नही पता की वो शैतान मेरी पूर्ती को कहाँ ले गया है । अगर मालूम होता तो मैं अपनी सारी सेना ले जाकर उसे खत्म करके अपनी पुत्री को ले आता । तभी साधू जी बोलते है की उस शैतान को कोई नही मार सकता है । उस शैतान को वही मार सकता है जिसके हांथों की कलाई में तीन तिल होंगे । और वो इंसान उसी हांथ से उस शैतान के माथे के बीच में किसी शस्त्र से वार करेगा तभी वो शैतान मरेगा । ©Surendra kumar bharti #IFPWriting शैतान का बाढ़ #IFPWriting #IFPWriting
#IFPWriting शैतान का बाढ़ #IFPWriting #IFPWriting
read moreThakur Akhil raj singh
Shaitan Kehta Hai Ki मेरे अंदर छुपा बैठा एक शैतान मुझसे बार बार कहता है तोड़ दो इन दुनिया की रश्म रिवाजों को और पा लो अपने प्यार को पर जिस प्यार को पाना है वही इन रश्मों को नही तोड़ना चाहता तो फिर से एक सीधा साधा इंसान बन जाता हूँ #NojotoQuote मेरे अंदर का शैतान #hon #love