Find the Latest Status about परीक्षा ड्यूटी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परीक्षा ड्यूटी.
प्रदीप
डर लगने लगा है बड़ा अब तो अपने ही घर जाने में। कही कोरोना वार ना कर दे मेरे ही आशियाने में।🤔 "प्रदीप" #ड्यूटी#घर#कोरोना
Kumar Manoj Naveen
*कंटोमेंट क्षेत्र में ड्यूटी* संक्रमित इलाके में सतत ड्यूटी, मौत का है डर, चारो तरफ मातम है पसरा, न जाने कौन और कब? चिन्तित परिवार ,पूछे कब आओगे घर, दरअसल पूछने से मतलब,हम खतरे से तो है बाहर। बात कहने में अच्छी लगती है, बीर योद्धा ने जीवन किया अर्पण, वास्तव में उनके बीवी- बच्चों से पूछो, जिनके अपने लौट के न आए घर। खैर मजबूरी ही सही, कर्तव्य पथ पर है अग्रसर, पीछे नहीं हटेंगे, अपनी जान लगा देंगे फर्ज पर। जान देने से यदि संक्रमण होती बेअसर, काश दो-चार जाने होती,बार-बार करते अर्पण। ***नवीन कुमार पाठक *** #संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी #
#संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी #
read moreInternet Jockey
वो किस रूप में आकर आपकी परीक्षा ले कोई भी नहीं जानता इसलिए वही कहें जो आप सुन भी पायें Internet Jockey Pariksha Quotes परीक्षा #परीक्षा #Pariksha
BANDHETIYA OFFICIAL
White कठिन परीक्षा पहले हल करने के चक्कर में आसान सामान्य से सवाल भी छोड़ रहे हैं लोग जो जीवन निर्वहन से जुड़े हुए हैं। ©BANDHETIYA OFFICIAL #परीक्षा ।
#परीक्षा ।
read moreरिपुदमन झा 'पिनाकी'
राह नहीं आसान है चलना बड़ा ही दुर्गम ये जीवन है। पग-पग पर बाधाएं आएं ये जीवन एक कंटक वन है।। जाने क्या नियति में लिखा है कुछ न समझ में आता है। जो सोचूं होता ही नहीं ना सोचूं वो हो जाता है।। मृगमरीचिका में मन मेरा सदा भटकता रहता है। कहता नहीं किसी से कुछ भी खुद ही सब दुख सहता है।। अंधक वन सा जीवन मेरा दिखता नहीं प्रकाश जरा। फिर भी मैं दुर्भाग्य से अपने तिनका भर भी नहीं डरा।। निष्ठुर मेरा समय हुआ है या अभी परीक्षा बाकी है। इस जीवन गुरुकुल से मिलना कोई शिक्षा बाकी है।। रिपुदमन झा "पिनाकी" धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #परीक्षा
अर्पिता
परीक्षाओं का सिलसिला कुछ यु चला फिर जैसे खुद को समय ही न मिला ©अर्पिता #परीक्षा
Sonali Agrawal
परीक्षाओं से जो डरने लगे हो ये कौन दिशा में चलने लगे हो इक दफा भूतकाल में जाकर आ संघर्षों को गले लगाकर आ... हौसला इक बार जगा फिर से मन को फौलाद बना फिर से और जब हो जाए सच सारे सपने फिर आना यहां अपनों के पास, तब सम्मान मिलेगा दुनिया में मुस्कुराहटें मिलेंगी मां की आंखों में, तो तू जा, मंजिल से रूबरू होकर आ जो चाहा है वो सब पाकर आ...— % & परीक्षा..
परीक्षा..
read more