Find the Latest Status about actress of hindi medium from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, actress of hindi medium.
_untold _vibes
Path God gives us good as well as bad path,both r meant for a good destination.but it is a great duty of human being,why and to which path he has chosen.And what wiil can be best path to crack ur ambitious plan. path- Great medium of success
path- Great medium of success
read moreUjala Tripathi
वो गुजरा जमाना और उसकी यादे महफिल सजती थी , मेरे नाम की ! क्या मै नही रही अब किसी काम की एक सितारा जो चमकता था अपने वक्त ,अब वो गुमनामी के अंधेरे पे चल रहा ! फर्क किसे पडे अब वो जी रहा हैं य़ा मर रहा हैं !! इतिहास के पन्नो पर ऐसी कहानी, किसी कलम से नही आंसू से लिखी गयी हैं ! वो हसता चेहरा विलीन हुआ माटी मे ! क्या दुख था उसका , क्यो कुछ वो बोल न सका !! एक मौत के साथ दफन हुए कई राज़ !! कोई इन राजो को खोल न सका !! अक्सर ये काला सच हमे मजबूर कर देता हैं कुछ सच्चाई को टटोलने पर , एक ऐसी कहानी थी एक महाननायिका की ! जिसके चर्चे हर गली हर नुक्कड़ पे होते थे ! उसकी अदा कारा के कायाल थे लोग !! अखबारो की हेडलाइन से हर लड़के के युवा की धड़कन थी ! पर वक्त के साथ ये उम्र और उसकी बाते ढल गयी थी !! धीरे धीरे काफी साल होने जा रहे थे !! उस अदाकारा के हमसफर के गुजर जाने के बाद ही , उसके चर्चे बाते सब कोई बहुत पुरानी कहानी सी हो गयी थी !! सालों बीत जाने के बाद भी उसकी आस यही रही कि पुराने दिन लौट कर आयेगे फिर से उसके चर्चा हर गली मे मशहुर होगे !! और उसे पता लगा कि बहुत अच्छे लेखक उस पर कहानी लिखना चाहते हैं , कोई हैं जो आप भी उस अदाकारा को लिखना चाहता ये सोचते ही दिलो मे ख़ुशी की लहर दौड गयी ! नीरज प्रकाश मिश्रा उन पर एक कहानी लिखना चाहते ! अब घर का एक एक कोना चमका दो ! सबुत से कहती हुए ! सबुत घर का नौकर और उस अदाकार की तन्हा दिल की साथी हैं !! तो सारी तैयारी के साथ दरवाजे पे कोई मिश्रा जी आये ! मिश्रा जी नाम सुनकर आश्चर्य वाला चहेरा तो था पर उन्हे इंतजार भी था ! वो सज कर वो नायिका आयी सबुत चाय नास्ता लाओ ! और बताईये क्या जानना चाहते थे ! फिल्मो और भुमिका को वो बताने लगी !! मुंबई मे मै ऐसी थे वैसी चीजे भाती थे ! अच्छा आपको सिंघ साहब के कमरे मे ले ज़ाती हु ! संगमरमर का फर्श , bhetreen नकासी दिवारो पर ! चारू मैम अपने पति सिंघ साहब की तस्वीरो से बतलाती , मिश्रा जी ये सब कुछ देखते हुए ! अच्छा आपका मकान कितना गज होगा , कितने का लिया था ! अच्छा कोई नही गोयल साहब से पूछ लूँगा ! अब सवाल ये था आपको किस काम से भेजा हैं गोयल साहब ने ! यही कि आपको ये मका बेचना पडे श्याद ! उन्होने आपको ये बताने के लिए मना किया था , आप मानेगी नही ! आपका नाम क्या हैं अदाकार का सवाल - जवाब था धीरज मिश्रा ! ये लिजिये मेरा कार्ड!! इस एक बात ने अदाकार को तोड़ दिया ! दिल का दौरा पडा aur पोस्टमाट्रम रीपोट मे मिला वो कार्ड !! ©Ujala Tripathi story of actress #apart
story of actress #apart
read more