Find the Latest Status about शायरी युवाओं के लिए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शायरी युवाओं के लिए.
Sonal Panwar
" युवाओं के लिए संदेश " ‘ मेरे सपनों का भारत ‘ मेरे सपनों का भारत है ऐसा , सारे जहाँ से न्यारा न है कोई इस जैसा ! गीता, कुरान, गुरुग्रंथ या बाइबिल हो , सभी ग्रंथों का यहाँ आदर समान हो ! राम, रहीम, गुरुनानक या ईसा हो , सभी धर्मों का एक ही धर्मगुरु हो ! ऊंच-नीच का भेद न हो कोई , न निर्धन न धनवान हो कोई ! समता व भाईचारे की यहाँ बहती निर्मल धार हो , इस देश के लोगों का एक समान अधिकार हो ! देश की नींव टिकी हो युवाशक्ति के कंधों पर , इस नींव की मज़बूती हो आत्मशक्ति के बल पर ! भारत की उन्नति के नित नए द्वार खुलते रहें , नवयुवक इस लक्ष्य को लिए इसी जोश में बढ़ते रहें ! विश्व में भारत की एक अलग पहचान बने , सर्वधर्मसद्भाव ही इस देश का आधार बने ! भारत की सभ्यता व संस्कृति का सानी नहीं कोई , विश्व के इतिहास में ऐसा स्वाभिमानी नहीं कोई ! वतन की सरज़मीं पर हुए शहीदों का बलिदान न व्यर्थ हो , उनकी कुर्बानी को याद कर युवाओं में देशभक्ति का संचार हो ! देश के नवयुवक जाग्रत हो देश का ऊँचा नाम कराएं , विश्व के मंच पर मिसाल बन भारत को महाशक्ति बनाएं ! मेरा सपना है कि भारत एक दिन विकसित देशों कि श्रेणी में आए , और एक बार फिर से सोने कि चिडियां कहलाए ! – सोनल * पंवार ©Sonal Panwar युवाओं के लिए संदेश #YouthOfIndia
युवाओं के लिए संदेश #YouthOfIndia
read moreDheeraj Pal
मंजिल यहाँ किसे रूठते हो तुम। यहाँ तो सब बेगाना ही समझते हैं तुम्हे, काटे पर चल तो पागल समझते है तुम्हे। मंजिल पर चढ़। तभी तो जानेंगे तुम्हे।। ©Dheeraj Pal हम युवाओं के लिए motivationel shayari #Olympic2021
हम युवाओं के लिए motivationel shayari #Olympic2021
read moreAklesh Yadav
युवाओं के लिए अनिवार्य _अपना लक्ष्य तय करना, ज्ञान प्राप्त करना, लगातार मेहनत करना और अपने लक्ष्य के प्रति ढृढनिशच्य के साथ डटे रहना ©Aklesh Yadav #Leave युवाओं के लिए अनिवार्य ज्ञान #life#success#education
#Leave युवाओं के लिए अनिवार्य ज्ञान life#Success#Education
read morePrashant Mishra
भले न साथ रहे पूरी ज़िंदगी के लिए काश मिल जाये कोई हमको दिल्लगी के लिए कोई तो आये इश्क़ करके, तोड़ जाए दिल ख़याल मिल नहीं रहे हैं शायरी के लिए --प्रशान्त मिश्रा शायरी के लिए
शायरी के लिए
read more