Find the Latest Status about घुटी भर धोती भीजे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घुटी भर धोती भीजे.
Rivanshi Agrahari
मेरी धोती का एक छोर, लिपटा हुआ रहता है। कभी सिरताज बनकर, तो कभी मेरी लाज बनकर। बड़ी किस्मत वाली है मेरी धोती.... जिसे सौभाग्य प्राप्त है मुझे ढकने का, मुझे सजाने का। मैं तरह तरह से सजती हूं, संवरती हूं उसकी कारीगरी से। मैं खिलखिला कर हंसती हूं, घूंघट में मुखड़ा छुपा कर के। ये घूंघट की आड़, और .... हर औरत का सोलह श्रृंगार, सजाए रखती है, अपना घर परिवार।। बहुत गहरा नाता है, मेरा मेरी धोती से, कभी मां का आंचल, तो कभी पिता का साया बन जाती है। मेरी धोती, हर फर्ज बखूबी निभाती है। कभी मुस्कान बनकर, तो कभी सम्मान बनकर, मेरे संग रह जाती है, ये धोती है साहब... बहुत से दर्द, बहुत शिकायते छिपा जाती है। ©Rivanshi Agrahari धोती #Women_Special
धोती #Women_Special
read moremalkeet singh jeet
#पूरी_धोती उसके मन के सारे दुःख ढकने को शायद छोटी है उसके तन पे देखी मैंने फिर इक पूरी धोती है आखों के सब आंसू पी उसने हसना सीखा होगा तुम क्या जानो दिल ही दिल में दिन भर कितना रोती है उसके तन पे देखी मैंने ................. उसकी आँखों के दो आंसू मुझको सूरज लगते है भूंखे बच्चों की खातिर ,जो सर पर ईंटे ढोती है उसके तन पे देखी मैंने ................. कैसे रोकूँ आंसू अपने मुझको ये बतलाओ "जीत" जिस पर हस्ते थे हम सारे अपनी ही वो बेटी है उसके तन पे देखी मैंने ................. उस की इस लाचारी की क्या कीमत मांगी दुनिया ने तन को ढकने की खातिर वो तन को बेंच के लौटी है उसके तन पे देखी मैंने फिर इक पूरी धोती है उसके तन पे देखी मैंने फिर इक पूरी धोती है ©Malkeet jeet पूरी धोती
पूरी धोती
read morePuja Choudhary
धोती और पैंट में हुई एक बार लड़ाई दोनों इस जिद्द पे अड़े कि किसकी हो बड़ाई... दोनों बोले बने तो हैं हम एक ही धागे से बस तुम खुलते हो पीछे से और मैं खुलता हूँ आगे से ...😂😂 धोती और पैंट😁
धोती और पैंट😁
read moreDR. LAVKESH GANDHI
#KisanDiwas किसान दिवस के पावन अवसर पर धरती के अन्नपूर्णा... जगत के पालनहार... कृषक बंधुओं को कोटि-कोटि नमन | मगर वास्तविकता तो आज भी यही है.... कमाए धोती वाला खाए टोपी वाला... # अन्नदाता किसान# कमाए धोती वाला... खाए टोपीवाला...
# अन्नदाता किसान# कमाए धोती वाला... खाए टोपीवाला...
read moreVishal Singh Rajput
कभी बहुत अपनी सी तो कभी ख्वाब सी लगे ज़िन्दगी घुटी- घुटी सी चाहतों में दुश्वार सी लगे ज़िन्दगी _vishal rajput कभी बहुत अपनी सी कभी तो ख्वाब सी लगे ज़िन्दगी घुटी- घुटी सी चाहतों में दुश्वार सी लगे ज़िन्दगी रूहदार Dr.ShrutiGarg PT रोहित तिवारी । Vais
कभी बहुत अपनी सी कभी तो ख्वाब सी लगे ज़िन्दगी घुटी- घुटी सी चाहतों में दुश्वार सी लगे ज़िन्दगी रूहदार Dr.ShrutiGarg PT रोहित तिवारी । Vais
read more