Find the Latest Status about मातृ दिवस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मातृ दिवस.
विद्यार्थी राहुल
मातृ दिवस ***************************** धन्य है यह देश और धन्य हैं यहां के ''भारत माता की जय'' वाले देश प्रेमी! अभी एक अजन्मे बच्चे की माँ को गालियां देने का दौर चल ही रहा था कि तबतक 'मातृ दिवस' आ गया। नमन पहुंचे उन माताओं को भी जिन्होंने ऐसे ''मातृभक्त'' नमूनों को जन्म दिया है काश! कि उन माताओं ने उन्हें बताया होता कि ''माँ''क्या होती है? काश! वो उन्हें ये समझा पायीं होती कि ''माँ'' स्वयं में एक पूर्ण अस्तित्व है ''बिना बाप'' के भी जैसे भारत माँ गंगा माँ, यमुना माँ, प्रकृति माँ धरती माँ, नानी माँ, भाभी माँ, तेरी माँ, मेरी माँ, सबकी माँ!! ★★अन्नपूर्णा अनु★★ मातृ दिवस
मातृ दिवस
read moreअनुपम अनूप"भारत"
माँ को तुम्ही बताओं क्या लिखू, तुम्हे दुआ लिखू कि खुदा लिखू, लिख दू रहबर ए जिन्दगी हो तुम, कि हर शब्द मे तेरी इनायत का बया लिखू। मातृ दिवस
मातृ दिवस
read moreAshok Verma "Hamdard"
मां तुम कहां गई,ढूंढे अंखियां इस वसुंधरा पर छटपट छटपट करता मन नहीं दर्शन मां इस धरा पर,अखियां ढूंढे चहुओर मां तुम कहां गई? नही आती है नींद हमें मां, लोरी की ध्वनि न आने से नहीं आती है निंदिया भी अब,लाख उसे समझाने से सुना पड़ा है घर का मंदिर,गीत भजन न गाने से, अपना घर अब मुझे लगता है,खंडहर और बिराने सा मां तुम कहां गई ? रसोई से धन लक्ष्मी रूठी,नही मिलती बासी रोटी तेरे बिना है सुना आंगन बुझ गया चुल्लाह शांत है चौका,कर ली दोस्ती पेट पीठ से मां तुम कहां गई? घूम फिर कर जब कहीं से आता,ना मां कह कर तुझे बुलाता खुश हो जाती मुझे देख कर, आकर गले लगाती। मां तुम कहां गई ? ©Ashok Verma "Hamdard" मातृ दिवस
मातृ दिवस
read moreनागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
*मां* 🌹* मां * शब्द कितना पवित्र और महान है जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। एक नारी तभी पूर्ण तभी होती है जब मां बनती है। पिता से पहले मां का संबंध अपनी संतान से उसके गर्भ से ही हो जाता है। गर्भ में जैसे जैसे वो बड़ा होता उसके हृदय के तार मां से जुड़ जाते है और मां उसकी मौन भाषा समझने लगती है। नौ मास का सारा दर्द उसके लिए एक खुशी में बदल जाता है। मां के बिना संतान उसी तरह होती है जैसे जल के बिना मछली। मां अनुपम है,अनमोल है और पूजनीय भी। वो खुशनसीब हैं जिनके पास मां होती है। मातृ दिवस के पावन शुभ अवसर पर मैं सभी माताओं के चरणों में शीश नवाता हूं।🌹🙏 ©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।) # मातृ दिवस।
# मातृ दिवस।
read moreAmar Anand
इस कायनात में हमें सबसे ज्यादा स्नेह अपनी मां से , दूसरा श्री कृष्ण से और तीसरा निः स्वार्थ परोपकार संगठन से है । इन तीनों की आज्ञा , उपदेश और सेवा से यदि किसी को आपत्ति है तो उसका सीधा वैर मुझसे है मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #मातृ दिवस
#मातृ दिवस
read more