Find the Latest Status about मातृ दिवस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मातृ दिवस.
Ashok Verma "Hamdard"
मां तुम कहां गई,ढूंढे अंखियां इस वसुंधरा पर छटपट छटपट करता मन नहीं दर्शन मां इस धरा पर,अखियां ढूंढे चहुओर मां तुम कहां गई? नही आती है नींद हमें मां, लोरी की ध्वनि न आने से नहीं आती है निंदिया भी अब,लाख उसे समझाने से सुना पड़ा है घर का मंदिर,गीत भजन न गाने से, अपना घर अब मुझे लगता है,खंडहर और बिराने सा मां तुम कहां गई ? रसोई से धन लक्ष्मी रूठी,नही मिलती बासी रोटी तेरे बिना है सुना आंगन बुझ गया चुल्लाह शांत है चौका,कर ली दोस्ती पेट पीठ से मां तुम कहां गई? घूम फिर कर जब कहीं से आता,ना मां कह कर तुझे बुलाता खुश हो जाती मुझे देख कर, आकर गले लगाती। मां तुम कहां गई ? ©Ashok Verma "Hamdard" मातृ दिवस
मातृ दिवस
read moreDr Garima tyagi(अक्षरश : हिंदी साहित्य dg)
Maa निःशब्द मृत्तिका-सी कभी नर्म कभी सख्त साँचे में खुद को ढालकर, सभी को ऊर्जस्वित करती है माँ | कभी जल-सी तरलता, कभी विटप-सी प्राणमयता लिये, खुद की ख्वाहिशों से अनजान बनकर सभी को ख़ुश रखती है माँ | जिम्मेदारियों की शिकन कभी दिखे ना मस्तक पर, हँसकर हर पल को गुज़ार देती है माँ | तानों रूपी कंटकों से तिरस्कृत हर दिन विष का घूंट क्यों पीना पड़ता है उसे, ज़ब हर पल अपना सबके लिये जीती है माँ| ओहदा माँ का इस ज़हान में सबसे पृथक होकर भी होता है ऐसा क्यों, ज़ब हर बच्चे के लिये जन्नत होती है उसकी माँ | ✍️✍️✍️डॉ गरिमा त्यागी मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.........
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.........
read more