Find the Latest Status about sunega kya sher log ki kahani lyrics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, sunega kya sher log ki kahani lyrics.
Gopi
शेर की दावत में बैल एक बार जंगल के राजा शेर ने रात्रि को भोजन में बैल का मांस खाने की इच्छा से एक योजना बनाई। वह बैल से आग्रह करते हुए बोला, “दोस्त, तुम्हारे लिए मैंने एक भेड़ का शिकार किया है और आज रात तुम मेरे महल में शाही भोज के लिए आमंत्रित हो।” बैल ने उसका आमंत्रण स्वीकार कर लिया। रात होने पर जब बैल वहाँ पहुँचा तो उसने देखा कि वहाँ बड़ी-बड़ी सींके लगी है और घड़ों में पानी उबल रहा है। लेकिन वहाँ कोई मृत भेड़ नहीं थी। एक भी शब्द कहे बिना वह वापस जाने लगा तो शेर खीजकर बोला, “मैंने तो तुम्हें बिना कोई नुकसान पहुँचाए भोजन के लिए बुलाया लेकिन तुम बिना कोई कारण बताए ही जा रहे हो। नाशुक्र बैल!” तब बैल ने उत्तर दिया, “मैंने यहाँ कोई मृत भेड़ नहीं देखी। इसका मतलब है कि तुमने भेड़ के बदले आज बैल का मांस खाने की पूरी तैयारी कर रखी थी।” ©kajal girl #onenight sher or bel ki kahani
#onenight sher or bel ki kahani
read moreSweta Sagar
Duniya badlana nhi chahti.... ar auro me badlab chahti... ©Sweta Sagar har log ki bas Yahi kahani...
har log ki bas Yahi kahani...
read moreMamta Vanshaj Mishra
Nadiya saagro se mili or dheere dheere khari ho gyi ,kho diya unhone apna astitv kbhi socha h saagr b to meethe ho skte the na ........ ©Mamta Vanshaj Mishra #nadiyaa ki gatha kon sunega
#Nadiyaa ki gatha kon sunega
read moremanshi234
एक बार की बात है जब एक शेर जंगल में सो रहा था उस समय एक चूहा उसके शरीर में उछल कूद करने लगा अपने मनोरंजन के लिए. इससे शेर की नींद ख़राब हो गयी और वो उठ गया साथ में गुस्सा भी हो गया.  वहीँ फिर वो जैसे ही चूहे को खाने को हुआ तब चूहे ने उससे विनती करी की उसे वो आजाद कर दें और वो उसे कसम देता है की कभी यदि उसकी जरुरत पड़े तब वो जरुर से शेर की मदद के लिए आएगा. चूहे की इस साहसिकता को देखकर शेर बहुत हँसा और उसे जाने दिया. कुछ महीनों के बाद एक दिन, कुछ शिकारी जंगल में शिकार करने आये और उन्होंने अपने जाल में शेर को फंसा लिया. वहीँ उसे उन्होंने एक पेड़ से बांध भी दिया. ऐसे में परेशान शेर खुदको छुड़ाने का बहुत प्रयत्न किया लेकिन कुछ कर न सका. ऐसे में वो जोर से दहाड़ने लगा. ©manshi234 sher or chuhe ki kahani //moral stories
sher or chuhe ki kahani //moral stories
read moreMahfuz nisar
किस्सा ये उसी का है, जो रहता है यही कहीं,लेकिन सुनता नहीं मुझे, मतवाला है,मुंह बोला है, मिज़ाज का पर भोला है, सब्र भी है उसमे और शोला भी, जहीन है और शर्मीला भी, सुनने वाला है और सुनाने वाला भी, कुछ खुर्दरा है,कुछ कटीला भी, कभी बड़बोला तो, कभी चुपचाप भी, मंद मुस्कान ,कभी नुकीला भी, समझ बेहतर है उसकी,मुझसे इसलिए नहीं सुनता है वो. जायज़ भी है,क्यू वो सुने किसी की, उसने बड़ी शिद्दत से रचा है खुद को, बहुत हलकान ओ परेशान हुआ है वो, मशक्कत और ढीटाई से काबिल हुआ है, कांट की चुभन सही है, और धुप ने उसे जलाया है, आप तो घर बैठे ही सब समझ जाते हो, सबको समझा भी देते हो, कमाल है,सब मान भी लेते हैं,आपकी। इसलिए आपको लगता है,वो भी सुन ले, शायद, इसलिए भी वो नहीं सुनता है आपकी। आगे भी आप ऐसे ही रहे तो वो नहीं मानेगा, किस्सा ये उसी का है, जो रहता है यही कहीं, लेकिन सुनता नहीं मुझे। ✍महफूज़ sunega,,,
sunega,,,
read more