Find the Latest Status about tragic love stories in hindi from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, tragic love stories in hindi.
ROHIT PRADHAN
अब सुबह हो गई थी ट्रैन बर्दवान पहुँचने वाली थी। अंजली, अभिषेक से कहती है मेरी मंजिल आ गई अब मैं चलती हु। अभिषेक को थोड़ा उदास हो जाता है उसे ऐसा लगता है कि कोई अपना उसे छोड़कर जा रहा है। ट्रैन बर्दवान स्टेशन पे रुकती है और अंजली मुस्कुराते हुए अभिषेक को अलविदा कहती है। अभिषेक ट्रैन की खिड़की से अंजली की तरफ देखता है। अंजली भी अभिषेक को आखिरी बार पीछे मुड़कर देखती है उसके दिल में भी अभिषेक के लिए कुछ फीलिंग्स थी। ट्रैन अब स्टेशन से चल पड़ती है लेकिन अभिषेक अभी भी अंजली को ही याद कर रहा था। कुछ समय बाद अभिषेक के फ़ोन पे एक मैसेज आता है जिसमे लिखा था “तुम्हारे लिए लड़की मिल गई उसका नाम अंजली है और ये उसका फ़ोन नंबर है” अभिषेक ने तुरंत उस नंबर पे कॉल किया और अंजली ने कॉल रिसीव किया। अंजली:- तो लड़की कैसी लगी आपको? अभिषेक:- बहुत अच्छी लगी अंजली:- तो शादी करना चाहोगे अभिषेक:- जी बिलकुल करना चाहुगा अंजली:- तो आ जाइये बर्दवान अब मानो अभिषेक के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसे उसकी सपनो की रानी जो मिल गई थी। अभिषेक घर पहुंचने तक अंजली से ही बाते करता रहा। ©ROHIT PRADHAN most romantic love stories in hindi
most romantic love stories in hindi
read moreSoundariya Sasi Kumar
He taught me how to love but not how to Stop ©Soundariya Sasi Kumar #ArjunLaila #love #Tragic
Kiran Reddy
Moral Stories in Hindi – डरपोक पत्थर बहुत पहले की बात है एक शिल्पकार मूर्ति बनाने के लिए जंगल में पत्थर ढूंढने गया। वहाँ उसको एक बहुत ही अच्छा पत्थर मिल गया। जिसको देखकर वह बहुत खुश हुआ और कहा यह मूर्ति बनाने के लिए बहुत ही सही है। जब वह आ रहा था तो उसको एक और पत्थर मिला उसने उस पत्थर को भी अपने साथ ले लिया। घर जाकर उसने पत्थर को उठा कर अपने औजारों से उस पर कारीगरी करनी शुरू कर दिया। औजारों की चोट जब पत्थर पर हुई तो वह पत्थर बोलने लगा की मुझको छोड़ दो इससे मुझे बहुत दर्द हो रहा है। अगर तुम मुझ पर चोट करोगे तो मै बिखर कर अलग हो जाऊंगा। तुम किसी और पत्थर पर मूर्ति बना लो। पत्थर की बात सुनकर शिल्पकार को दया आ गयी। उसने पत्थर को छोड़ दिया और दूसरे पत्थर को लेकर मूर्ति बनाने लगा। वह पत्थर कुछ नहीं बोला। कुछ समय में शिल्पकार ने उस पत्थर से बहुत अच्छी भगवान की मूर्ति बना दी। गांव के लोग मूर्ति बनने के बाद उसको लेने आये। उनने सोचा की हमें नारियल फोड़ने के लिए एक और पत्थर की जरुरत होगी। उन्होंने वहाँ रखे पहले पत्थर को भी अपने साथ ले लिया। मूर्ति को ले जाकर उन्होंने मंदिर में सजा दिया और उसके सामने उसी पत्थर को रख दिया। अद्भुत कपड़ा | Tenali rama story hindi अब जब भी कोई व्यक्ति मंदिर में दर्शन करने आता तो मूर्ति को फूलों से पूजा करता, दूध से स्नान कराता और उस पत्थर पर नारियल फोड़ता था। जब लोग उस पत्थर पर नारियल फोड़ते तो बहुत परेशान होता। new moral stories in hindi new moral stories in hindi उसको दर्द होता और वह चिल्लाता लेकिन कोई उसकी सुनने वाला नहीं था । उस पत्थर ने मूर्ति बने पत्थर से बात करी और कहा की तुम तो बड़े मजे से हो लोग तो तुम्हारी पूजा करते है। तुमको दूध से स्नान कराते है और लड्डुओं का प्रसाद चढ़ाते है। लेकिन मेरी तो किस्मत ही ख़राब है मुझ पर लोग नारियल फोड़ कर जाते है। इस पर मूर्ति बने पत्थर ने कहा की जब शिल्पकार तुम पर कारीगरी कर रहा था यदि तुम उस समय उसको नहीं रोकते तो आज मेरी जगह तुम होते। लेकिन तुमने आसान रास्ता चुना इसलिए अभी तुम दुःख उठा रहे हो। उस पत्थर को मूर्ति बने पत्थर की बात समझ आ गयी थी। उसने कहा की अब से मै भी कोई शिकायत नहीं करूँगा। इसके बाद लोग आकर उस पर नारियल फोड़ते। नारियल टूटने से उस पर भी नारियल का पानी गिरता और अब लोग मूर्ति को प्रसाद का भोग लगाकर उस पत्थर पर रखने लगे। ©Kiran Reddy Moral Stories in Hindi – डरपोक पत्थर #Love
Moral Stories in Hindi – डरपोक पत्थर Love
read moreRavi Jha
मुझे दिखी वो ख्वाबों वाली, वो भुरी, बड़ी सी आंखों वाली, नाक और भौंह पर काले तिल वाली, अपने रूप सी खूबसूरत दिल वाली, उसके हाथ में एक गुलाब था... पर अफसोस, ये फिर से ख़्वाब था, ये आंखों का सैलाब था, उसके हाथ में फिर से वहीं मुरझाया हुआ गुलाब था। ✍️ Ravi jha #love #tragic #breakup #khwab
Khayal-e-pushp
जिस दुनिया से रूठ कर, छोड़ आए थे हम! तुम फिर से उसी दुनिया को.. मनाने जा रहे हो! ©≋P≋u≋s≋h≋p≋ #Tragic
Drx. Mahesh Ruhil
वो रास्ता गलत हैं जिसको तुम सही बता रहे हो तुम्हारे बिना मेरी मंज़िल अधूरी हैं मुझे ख़ुद से दूरियों का जाम क्यों पीला रहे हो मुझे छोड़ कर तुम कहां जा रहें हो... ©Drx. Mahesh Ruhil #Tragic