Find the Latest Status about manmarziyaan imdb from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, manmarziyaan imdb.
Anuj Ray
हम जिन्हें समझते ग़ैर, बड़ा होने पर, ज़िद करते अपनी" मनमर्ज़ी" ,थोप उन्हीं पर। क्या बुरा भला, ना सोचे समझे,जब उनका तर्क नहीं सुनते, तब दिल पर चोट लगी होगी। हमको कोई फ़र्क नहीं पड़ता, पर उनको बहुत फर्क पड़ता है। ©Anuj Ray #Manmarziyaan
Kajal
तू मनमर्जियां करे तो कोई बात नहीं, और मैं करू तो बेवकूफ कहते हो ❣️ ©Kajal #Manmarziyaan
Akhil Kael
YAO GOD, है ये मेरी प्रार्थना तुझसे, देता जा वो बल वो शक्ति मुझे, चढ़ सकू हर चढ़ाई और हों न जाऊ जुदा मैं तुझसे, तुझसे बेहतर भला कौन जानता कि मेरे कदम कभी पीछे न हटे, किया मैंने हर परिस्थिति का मुकाबला चाहे कितना भी कुछ खोना पड़े, जब मौत खड़ी थी सामने तो बिना थके दर पर काबू कर लड़ा अपने से, किस्मत बन गया जैसे अखाड़ा पर शिकायत कभी की न तुझसे, शिकायत करना और हार मानना मेरे बस की बात नहीं, या तो लड़ जाना, भिड़ जाना, या अपना रास्ता खोजते हुए, मर जाना, अपनी किस्मत अपने खून पसीने और जोश से लिख जाना, इसके अलावा कुछ और आता नहीं मुझे, अपनी जिंदगी के हर पन्ने पर किया मैंने याद तुझे, लोग कहते हैं तू नहीं है, बहुत से लोगों ने नकारा तुझे, बहुत से लोगों ने करी भरपूर कोशिश मुझे तुझसे, अलग करने की, आज भी करने की कोशिश में लगे, पर इनके अंधकार में तेरा चिराग जलाए रखा मैंने, चाहे खुद की चमड़ी को ही तपा तेल बना दिया जलाए रखा मैंने, मेरा सर्वस्व न्यौछावर तुझपर, तेरे करिश्मों की मिसाल मैंने, करी बयान अपनी कला के जरिए, इसी दरमायन पाया मैंने, खुद को, मेरी सच्चाई और कला की दो तलवारे निकल आईं, बाहर छोड़ अपनी मयान, इस दो धारी तलवार सी दुनिया से, अब लगता नहीं दर मुझे, मेरी जिंदगी तेरे नाम, और मेरा वजूद सेवाभाव से सना, तान मैंने अपना सीना, आज जिंदगी का मकसद, साफ दिखने लगा मुझे, अब तेरा ये अंश न रुकेगा न झुकेगा, अपनी कला के माध्यम से जिंदगिया बदलने निकल चला मैं, दे आशीर्वाद मुझे, ©Akhil Kael #Manmarziyaan
Sudhir Singh
Sawan ki pehali sombari aap sabhi ko bahut bahut Mubarak hohamari taraf se , ©Sudhir Singh #Manmarziyaan
Mohini's Creations
अच्छा सुनो ये जो तुम बार 2 बोलते हो ना मत लड़ा करो, तो सुन लो प्यार एक तुमसे करते है, तो लड़ाई करने के लिए कोई और थोड़े ना चलेगा.... मोहिनी ©Mohini's Creations #Manmarziyaan
Sangeeta Verma
चली है आज तक मूझ पर मेरे अपनो की मनमर्जिया मेरे कूछ ख्वाब मेरी कूछ ख्वाहिशे अधूरी है अब तक किस किस को बताऊँ मै अपनी मनमर्जिया कूछ तो बचा है आज भी तेरे मेरे दरमियां बस रह गया तो बिखरती हूई तेरी मेरी मनमर्जिया । chandny ©Sangeeta Verma #Manmarziyaan
Lata Sharma सखी
दिल की मनमर्जियां आजकल हावी रहती हैं, जा सनम के पास मुझसे हर पल कहती हैं, चूम ले उन सुर्ख से लबों को अपने अधरों से, ऐसी कई इच्छाएं आजकल मन में पलती हैं। वो सामने हों तो उनको ही देखती है नजर, अमूर्त हो जाए ये सारी दुनिया ये सोचती हैं। ©Lata Sharma सखी #Manmarziyaan
DRx Virendra Prajapati
जोड़ा अपनों ने ही और तोड़ा भी अपनों ने ही, इस नाज़ुक से दिल को मेरे, निचोड़ा अपनों ने ही कब देते हैं प्यार, बड़े होकर दयाद बना डाला मुझे,और मेरे खुशियों को लुटा मेरे अपनों ने ही ©DRx Virendra Prajapati #Manmarziyaan
हरिओम सुल्तानपुरी
वो जरुरत थी या मोहब्बत थी . . बेल लिपटी रही दरख़्त के साथ.. ©Hariom Sultanpuri #Manmarziyaan
Akhil Kael
तू चल यूंही तेरी सच्चाई तेरी ललकार है, तेरी लड़ाई जिसके साथ है, वो तो नकाबो की दुकान है, कैसे पहुंचाऊं अपना सन्देश, उन लोगों के समक्ष, जिनका मैं कर्ज़दार हूं, जिनका मैं शुक्रियादा करता हूं, कि मेरी लड़ाई तुम्हारे साथ नहीं, मत घसीटो खुद को इस मैदान में, कैसे दूं तुम्हे मैं आश्वासन की मेरी लड़ाई, में तुम्हारा अगर कोई योगदान है, तो वो सिर्फ ये कि तुमने मुझे मारने ना दिया था, मेरे साथ एक ही समय पर बहुत कुछ ऐसा हुआ था, कि न तुम समझ पाए और न मैं समझा पाया, समाज में तुम्हारी इज्ज़त न खो जाए, ये मेरी हार होती इसलिए मैं खुद को गया, क्यूंकि कृष्णा ही नहीं अब तो शिवा भी मेरे साथ था, तुम्हारा अपना एक परिवार था, जिसपर अपनी लड़ाई, के छींटे नहीं आने दे सकता था, इसलिए तुमको खुद से दूर, करना ही एक मात्र उत्तर मिला, इसलिए मैं वो कड़वा घूट, पी गया जिसका तुम्हें अंदाज़ा भी न था, पर तुम मेरे शत्रु नहीं सिर्फ ये संदेश तुम्हें पहुंचना था ©Akhil Kael #Manmarziyaan