Find the Latest Status about यहूदियों का पूजा स्थल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यहूदियों का पूजा स्थल.
Parasram Arora
हा वो भी एक लम्हा था जो गुजर गया ज़ब प्रेम के एक तिनके को थामे मैं बहुत देर तक खड़ा रहा औऱ समय बहता रहा मुझे घेरे औऱ घुमाता रहा मुझे सभी दिशाओ मे लेकिन ढूंढ नहीं पाया मैं फिर भी अपनी प्यास का उदगम स्थल प्रेम का उदगम स्थल
प्रेम का उदगम स्थल
read moresatya
बैठे है अकेले कितना सुकून है फर्क़ इतना है,वहाँ लोगो के साथ अौर यहाँ पृकृति के साथ है। शांति स्थल
शांति स्थल
read moreArora PR
पहाड़ो की डलांन पऱ पैर मेरे संभल नहीं पांते. मै भूल गया था कि मेरा आश्रय स्थल तो इन पहाड़ो की घाटी मे हैँ ©Arora PR आश्रय स्थल
आश्रय स्थल
read moreParasram Arora
परमाता धर्म और मोक्ष सब बाज़ार मे बिक रहे हैं इसमें बेचने वालों का दोष नहीं. वें तो खरीद दारों की मांग की. पूर्ती कर रहे हैं धर्म के नाम पर चलने वाले संगठन और सम्प्रदाय सब सभी इन्हे बेचने वाले विक्रय स्थल बन चुके हैं ©Parasram Arora विक्रय स्थल
विक्रय स्थल
read moreJyoti Agrahari
मेरा प्रयागराज सबसे महान यही है हमारा तीर्थस्थान स तीर्थराजो जयति प्रयागः 🙏 संगम स्थल
संगम स्थल
read moreBabita Wadhwani
मदर्स डे 2022 से मदर्स डे 2023 हम मांओ की जिम्मेदारी हो जाती है कि हम बेटियों के लिए यह सुरक्षित संसार बनाए और इसके लिए जरूरी है कि हम मांओ के साथ जो भी अपराध होता है उसको हम कहें और न्याय मांगे 2015 में हुए बलात्कार की घटना के बाद इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की लेकिन किन्ही कारणों से एफ आई आर दर्ज नहीं हुई 2019 में एफ आई आर दर्ज हुई । मुश्किल हो रही थी साक्ष्य की । 2015 में साक्ष्य जुटाना जितना आसान था 2019 में साक्ष्य जुटाना मुश्किल था। बलात्कार स्थल -बलात्कार की घटना घटी लीला गेस्ट हाउस ,लीला गेस्ट हाउस का बोर्ड लगा था उस जगह पर । बहुत खोजने के बाद भी यह लीला गेस्ट हाउस नहीं मिला। लगा कि कहीं कुछ तो गलत है तब कोर्ट फाइल में एक दिन आरोपी के बयान पढ़े तो उसमें अंकित गेस्ट हाउस का नाम था । इंटरनेट पर खोजा अंकित गेस्ट हाउस की पिक्चर्स देखी फोटो देखकर मैं समझ गई कि यही वह बलात्कार का स्थान है जिसका नाम बदल दिया गया था और अंकित गेस्ट हाउस से लीला गेस्ट हाउस हो गया था पुलिस जांच में पहले एफ आर लग गई थी कि मामला झूठा है महिला को बलात्कार स्थल का ही पता नहीं है जब उसकी फोटो देखी तो पुलिस से कहा कि चलिए उस गेस्ट हाउस को देख कर आए। क्या वही जगह है । लेकिन पुलिस ने जाने से मना कर दिया कि महिला पुलिस आफिसर नहीं है अभी थाने में। मैंने हार नहीं मानी । मदर्स डे का दिन था और साल 2022 पुलिस थाने गई और मैंने कहा मुझे अंकित गेस्ट हाउस देखना है । कोर्ट ने पुनः जांच के आर्डर किए थे पुलिस का फर्ज था कि वह मुझे अंकित गेस्ट हाउस ले जाती लेकिन उन्होंने किसी महिला इस्पेक्टर का थाने में ना होना कहकर मुझे दूसरे दिन आने को कहा दूसरे दिन भी बहाना बनाकर अंकित गेस्ट हाउस ले जाने से मना कर दिया। उस दिन मैं स्वयं अंकित गेस्ट हाउस आंटो करके गयी और मैंने वह कमरा देखा कमरा नंबर 1 था । जहां पर अक्टूबर 2015 में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था । मैं वापस थाने आई कि मैं घटनास्थल को पहचान चुकी हूं लेकिन थाने से थाना इंचार्ज और केस ऑफिसर दोनों ही गायब थे । तब उच्च अधिकारी को इस बात की जानकारी दी । 1 साल होने को आया था और किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया था इस बीच अंकित गेस्ट हाउस में बाहर से अपना लुक बदल लिया था लेकिन नेट पर पिक्चरें डाल रहा था । तो नेट से पता चला कि बाहर था उसका हुलिया बदल गया अंकित गेस्ट हाउस की बिल्डिंग को और सवार दिया गया है तब 1 दिन 2023 में पुलिस का एक पत्र मिला उसने मुझसे कहा गया की घटनास्थल की पहचान कराएं जो पुलिस का पत्र यह आया था तब मेरे पास मोबाइल नहीं था क्योंकि मोबाइल पर मार डालने की धमकियां थी तो मैंने सिम तोड़ दी थी और अपराधी यह चाहते थे कि मेरे पास संपर्क का कोई साधन ना हो इसमें मेरे घर में घुसकर मेरा टैब तोड़ दिया गया नया मोबाइल में नहीं खरीदा नहीं था और नई सिम नहीं गई थी लेकिन मेरा कर्तव्य था कि मैं उस जगह को जाऊंगा और घटनास्थल की पहचान कराओ वहां जाना खतरा मोल लेने जैसा था आक्रमण हो सकता था डर था मन में कोई भी कहीं से भी हमला कर सकता था पर मैं गई उस दिन उस दिन मुझे सुबह थाने में 11:00 बजे बुलाया गया था जब मैं 11:00 बजे गई तो मुझसे कहा गया यह सोचो साहब के घर में किसी की मौत हो गई है तो 2 घंटे आपको थाने में बैठना पड़ा थाने में बैठना नहीं चाहती थी इसीलिए मैं घर वापस आ गई और मैं बोलकर आई थाने में कि आपको जब भी जाना हो आप मुझे घर से लेकर जाएं दिन में बारिश शुरू हो गई 3:00 बजे तक बारिश होती रहेगी 4:00 बजे के आसपास महीना पुलिस ऑफिसर और एक पुलिस ऑफिसर मेरे घर आए यह सच है गाड़ी में है चलिए बलात्कार स्थल की पहचान करवाने के लिए शाम का वक्त था कुछ ही घंटों में अंधेरा हो जाता है मन में डर था पर मैं उसके पास था घटनास्थल का नक्शा बनाया जाना था पुलिस ऑफिसर ने घटनास्थल का नक्शा बनाया कुछ भी अच्छा नहीं था कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था अंकित गेस्ट हाउस में घुसने पंखा बंद करने का आदेश था क्योंकि मैं जानती थी पंखा बंद होगा गले में रस्सी डाल के पंखे से लटका दिया जाएगा मैंने पंखा बंद नहीं करने दिया उसके बाद अंदर कमरा नंबर 1 दिखाया दोनों नंबर 1 में जाते हैं मुझे ऐसा लगा कि मुझे चक्कर आ जाएंगे और मैं उल्टी कर दूंगी मैं तुरंत बाहर आ गई मैंने सिर्फ यही का यही वह जगह है जहां बलात्कार की घटना हुई है और मैं अंकित गेस्ट हाउस के बाद खड़ी हो गई इसे मौका मुआयना किया और नक्शा बनाया रात होने को थी 2 घंटे से ज्यादा का समय हो गया था मैंने स्पेक्टर से कहा मैं अंधेरा होने से पहले घर वापस पहुंच जाना चाहती हूं स्पेक्टर ने कहा ठीक है नक्शा बना दिया गया और मुझे वापस अंदर बुलाया गया जब मैं सिम से ऊपर चढ़कर मां स्वागत कक्ष में खड़ी हुई तो मैंने देखा पंखे के ठीक नीचे टेबल लगा दिया गया था दरवाजे पर मोटे पर्दे लग गए थे और मुझसे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है की अंकित गेस्ट हाउस का नक्शा है इस पर हस्ताक्षर करें इस कागज पर घटनास्थल का कच्चा नक्शा बना हुआ था जबकि मेरे हस्ताक्षर पक्के घटनास्थल पर होने चाहिए थे उस कागज पर जिसमें फाइनल नक्शा बनाया गया था मेरे दिमाग में तुरंत काम किया नहीं कुछ है जो गलत है तब मैंने अपने हस्ताक्षर बदल दिया मेहंदी में हस्ताक्षर करती हूं और 1 दिन पूर्व उसे जो पत्र दिया गया था उसकी कॉपी पर मेरे हस्ताक्षर लिए गए थे जिसमें मैंने हिंदी में साइन किए थे अपनी जान बचाने के लिए मैंने हस्ताक्षर में परिवर्तन किया और अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए सबके चेहरे उचक्के से थे 1 दिन पहले लिए गए कागज के हस्ताक्षर हस्ताक्षर अंग्रेजी में 1 दिन पहले किए गए कागज पर मेरे हिंदी में हस्ताक्षर दिया मैंने दूसरे कागज पर भी अंग्रेजी में हस्ताक्षर मुसाफिर मुझे देख रहे थे फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए हैं तब उन्होंने मुझे एक तीसरा कागज दिया एक फोन बनती है कि आपने आपका रिश्ता की पहचान की है तब मैंने फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए और मैं गाड़ी में बैठकर थाने आ गए या फिर मुझे एक कागज दिया गया और मुझसे करवाएंगे मेरी पहचान सुनिश्चित की जा रही थी कि मैं हिंदी में हस्ताक्षर करें मैंने वहां से जाने की बात कही थाना इंचार्ज ने कहा हम आपको गाड़ी से घर भिजवा देते हैं पुलिस की गाड़ी में जब मैं बैठी हूं तो प्लीज की गाड़ी की सीट कुछ इस तरीके से थी कि अगर मैं बीच में बैठती तो उसमें 10 से ज्यादा यानी मैं आसानी से उठ नहीं पाती मैं मैं बैठी जरूर सीट पर पर मेरी टांगों में दर्द हो गया क्योंकि मैं एक किनारे पर बैठी बीच में नहीं बैठे अब किनारे की सीट ज्यादा उठी हुई थी जैसे मेरे पैर मुझे 20 जीके तल पर नहीं टच कर रहे थे घर तक पहुंचने में मेरे पैरों में दर्द हो गया जब पुलिस जीप मुझे घर छोड़ने आ रही थी तुम मुझे एक निश्चित स्थान पर छोड़ना चाहते थे पर मैंने निश्चित स्थान से पहले ही गाड़ी रुकवा दिया और कहा कि मेरा घर उस गली से नहीं इस गली से ज्यादा नजदीक है मुझे यही उतारे उन्हें ना चाह कर भी गाड़ी रोकनी पड़ी मुझे पता था उस निश्चित स्थान पर कोई ना कोई मुझ पर वार करने के लिए तैयार खड़ा होगा ,मैं एक अलग रास्ते से अपने घर तक आ गई और उस दिन मैंने अपना फर्ज अदा किया। घटनास्थल का मुआयना करवाया पुलिस को। कुछ दिनों बाद मदर्स डे 2023 आ गया मैं न खुश थी ना उदास थी बस में संतुष्ट थी कि मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया ।अपराध हुआ है तो अपराध के साक्ष्य देने का कर्तव्य पूरा करना बलात्कार पीड़िता का होता है जो मैंने किया । मैं मां हूं तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं मेरी बेटी के लिए एक सुरक्षित जहां छोड़ू जहां पर बलात्कारियों की कोई जगह नहीं होगी। मैं नहीं जानती कि आज की युवा पीढ़ी की परवरिश किस तरह की जा रही है कि वह औरत को सम्मान देना ही नहीं चाहते। मैं आसपास देखती हूं बचपन से लड़कों को सिखाया जा रहा है कि लड़कियों को दबोच कर रखना हैं घर में। भाई है तो बहन को खेलने नहीं जाने देगा कि बाहर माहौल ठीक नहीं लेकिन वही भाई पार्क में घंटों खेलता रहता है। लड़की से बचपन से आशा की जाती है कि वह घर में रहेगी बाहर नहीं जाए। युवाओं को महिलाओं की रैकी में काम लिया जा रहा है । युवाओं को मां समान महिलाओं का समान करना चाहिए पर मां समान महिलाओं की रैकी करते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए उनके पीछे रस्सी,चाकू, डंडे लेकर चलते हैं कि हम इस महिला को खत्म कर देंगे इस महिला ने बलात्कार की शिकायत की है पुलिस में और यह न्याय मांगने न्यायालय तक पहुंच गई। पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को उठना होगा अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना होगा वक्त से पहले घर से बाहर पढ़ने नहीं भेजता जब तक यह बात नहीं समझ जाते कि महिला किसी की घर की सम्मानीय है और उसको सम्मान मिलना चाहिए ©Babita Wadhwani #बलात्कार बलात्कार स्थल की पहचान
#बलात्कार बलात्कार स्थल की पहचान
read more