Find the Latest Status about shah rukh khan suraj hua maddham from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, shah rukh khan suraj hua maddham.
Mahmmad Sukhi
मोहब्बत हो तो जाती है मोहब्बत की नहीं जाती ये शो'ला ख़ुद भड़क उठता है भड़काया नहीं जाता मोहब्बत के लिए कुछ ख़ास दिल मख़्सूस होते हैं ये वो नग़्मा है जो हर साज़ पर गाया नहीं जाता ©Mahmmad Sukhi @Mohabbat Krisswrites 😍😘 ख्वाहिश 😘😍 Suraj Verma Dilip Makwana deba shah शायरी लव
@Mohabbat Krisswrites 😍😘 ख्वाहिश 😘😍 Suraj Verma Dilip Makwana deba shah शायरी लव
read moreKumar Raviraj
KR I Ek Koshish I Humko humise chura lo I Mohabbatein I Shah Rukh Khan I Aishwarya Rai I Lata Mangeshkar I Udit Narayan I Kumar Raviraj vir
read moreरोहित यदुवंशी 'प्रबल'
White मोहन एक छोटे से गाँव में रहने वाला सरल और मेहनती लड़का था। उसने अपनी शिक्षा गाँव के स्कूल से पूरी की और हमेशा से अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखा। पढ़ाई में तेज होने के बावजूद, उसे नौकरी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा क्योंकि उसके पास शहर के कॉलेज की डिग्री नहीं थी। लेकिन उसने हार नहीं मानी। उसने इंटरनेट के जरिए खुद से पढ़ाई की और नई-नई स्किल्स सीखी। एक दिन मोहन को एक बड़ी कंपनी से इंटरव्यू के लिए बुलावा आया। यह उसके जीवन का सबसे बड़ा मौका था। शहर की बड़ी कंपनी में नौकरी करना उसके लिए एक सपना था, लेकिन साथ ही उसके मन में डर भी था। उसने कभी इतने बड़े इंटरव्यू का सामना नहीं किया था। फिर भी, उसने अपने डर को पीछे छोड़ते हुए तैयारी की और आत्मविश्वास के साथ शहर की ओर रवाना हो गया। इंटरव्यू वाले दिन मोहन जल्दी उठा, अच्छे कपड़े पहने, और समय से पहले ही कंपनी के ऑफिस पहुंच गया। अंदर दाखिल होते ही उसने देखा कि वहाँ बहुत सारे लोग थे, जो सभी अच्छे कॉलेजों से पढ़े हुए थे और उनमें से कई के पास पहले से ही अच्छी नौकरी थी। मोहन का आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया, लेकिन उसने खुद से कहा, "मुझे सिर्फ अपने आपको साबित करना है।" इंटरव्यू शुरू हुआ। पहले सवाल में ही मोहन से उसकी शिक्षा के बारे में पूछा गया। उसने ईमानदारी से जवाब दिया कि उसने गाँव के स्कूल से पढ़ाई की है, लेकिन साथ ही यह भी बताया कि उसने खुद से कितनी मेहनत की है और कौन-कौन सी स्किल्स सीखी हैं। उसके जवाब ने इंटरव्यू पैनल को प्रभावित किया, क्योंकि मोहन ने यह साबित कर दिया कि वह किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है। इसके बाद तकनीकी सवालों की बारी आई। मोहन ने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ सभी सवालों का उत्तर दिया। उसकी सादगी, ईमानदारी और मेहनत ने इंटरव्यू पैनल का दिल जीत लिया। अंत में पैनल के एक सदस्य ने उससे पूछा, "मोहन, इतने बड़े-बड़े उम्मीदवारों के बीच तुम्हें क्या लगता है कि हम तुम्हें क्यों चुनें?" मोहन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "शायद मेरी पढ़ाई उतनी बड़ी जगह से न हुई हो, लेकिन मेरी मेहनत और सीखने की इच्छा किसी से कम नहीं। मैं इस कंपनी में अपनी जगह बना सकता हूँ क्योंकि मैं चुनौतियों से भागता नहीं, बल्कि उन्हें स्वीकार करता हूँ।" इंटरव्यू खत्म होने के बाद मोहन को कुछ दिन इंतजार करना पड़ा। और फिर एक दिन फोन आया कि उसे नौकरी मिल गई है। यह उसके जीवन का सबसे बड़ा पल था। उसने साबित कर दिया कि अगर मेहनत और लगन हो, तो दुनिया की कोई भी मुश्किल उसे रोक नहीं सकती। मोहन की यह कहानी हमें सिखाती है कि जिंदगी में चुनौतियाँ कितनी भी बड़ी क्यों न हों, आत्मविश्वास और मेहनत से उन्हें जीता जा सकता है। ©रोहित यदुवंशी 'प्रबल' #sad_quotes #वायरल Anupriya gudiya Aftab Khan Bhardwaj Only Budana advocate SURAJ PAL SINGH
#sad_quotes #वायरल Anupriya gudiya Aftab Khan Bhardwaj Only Budana advocate SURAJ PAL SINGH
read moreSunil Singh
kaise kahu ki kya hua song #New gaTTubaba advocate SURAJ PAL SINGH Bhardwaj Only Budana @write.era_Arsh Kanchan Singh
read more