Find the Latest Status about अफसोस पर शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अफसोस पर शायरी.
Ahamad naved
माना कि वक्त सता रहा है,मगर बहुत कुछ सिखा रहा है। वो मुझ से तो मीठी मीठी बातें करती है, मगर आंखे कोई और मिला रहा है। हमें अफसोस नहीं है उसकी बेवफाई पे हमें डर है कहीं वह उसको खिलौना तो नही बना रहा है। ©Ahamad naved हमे अफसोस नहीं उसकी बेवफाई पर
हमे अफसोस नहीं उसकी बेवफाई पर
read more@thewriterVDS
अफसोस, मैं कुछ कह नहीं पाया कहता भी क्या इशारे किए थे, तुम्हे समझ नहीं आया मंडली जमी थी कलियां, फूल, भौंरे, मधुप सारे झूम रहे जो सुरा घुली थी तुम भी थे जो फिज़ा खुली थी मस्त, मदमस्त, बावला, पागल शब्द कम होंगे कहने को सब खुले थे जो हवा चली थी। उस अवस्था से जब बाहर आना तुम्हारे दराज में, सिंगार डब्बे के पास जो छोटा आईना रखा है उनके बीच में एक पत्र रखा है वक्त मिले तो पलट लेना पड़ते वक्त चेहरा अपना भी पढ़ लेना गर लगे क्या पढ़ा तुमने बताना हो मैं वहीं मिलूंगा जहां मिला करते थे याद करना, चिरनिद्रा में खो जाना ड्रीमलैंड में मिला करेंगे। ©@thewriterVDS अफसोस #chaand #afsos #अफसोस #Poetry
Satish Kaushal
जब इतना ही रुलाने का शौक था तो हंसाया ही क्यों ? अगर इतनी ही नफरत थी दिल में तो बसाया ही क्यों ? काश की ये रंग पहले दिख जाता, और हम खुद से ही बेवफा हो जाते। लाख कोशिशें काम ना करती अगर हम सच में ही खफ़ा हो जाते। चलो मोहब्बत में कोई तो शीला मिला, मैंने समझने में देर कर दी और मोहब्बत करने वाला ही बेशर्म और नशीला मिला। चलो अब अफसोस करके भी क्या होता है, वही होता है जो किस्मत में लिखा होता है । .*. सतीश कौशल ©Satish Kaushal #अफसोस#