Find the Latest Status about poem for favourite teacher from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, poem for favourite teacher.
Dr.Bhagyshree Saini
__ज्ञान के सागर__ आंखों में सूरज से रोशनी, होठों पर है जिनके मधुर सी मुस्कान। जिसका मन कुछ नया , करने की चाह है रखता। वह है गुरुदेव आप.... हर पल दोस्ताना रखा जिसने, सबके दिलों को छुआ जिसने। वो हे गुरुदेव आप.... करुणामय वो शब्द आपका , मुस्कुराते रहो है कितना प्यारा। खुशियों की सौगात अपनी मुट्ठी में भर कर , सपनों को साकार करने का हौसला दिलाया। जिसका मन है रहता नदी की तरह पवित्र सदा वह है गुरुदेव आप........ है मुझको मालूम अंधेरों में , दियो कि लोह है लहराती। है मुझको मालूम अंधेरों के , ऊपर जलती है बाती। आप के अपार ज्ञान ने सबके अंधेरों को मिटाया। उजाला किया जिसने सबके चेहरों पर। वह है गुरुदेव आप....😊🙏 Dedicate for my favourite teacher this poem dedicate for my favourite teacher 🙏🙏🙂
this poem dedicate for my favourite teacher 🙏🙏🙂
read moreRavaida khan
Tusi sanu mille, Ta sadi zindagi de khul gye tale ne. Jinna nu mille ho tusi rishteyan 'ch uh qismatan wale ne☺️😊👌 For my favourite teacher in whole world:DAVINDER SIR Be happy always Favourite teacher
Favourite teacher
read moreManshi Kushwaha
nariyal sa kathor lekin aaj aankho se paani gir aaye, unki wo baat jarur bahut khass rahi thi ki aaj aanshu bah aaye.. itna kamjor na dekha kabhi jarur dukh bahut bada tha.. ki aaj uske aanshu bah aaye..🥲 ©Manshi Kushwaha favourite teacher ...😟
favourite teacher ...😟
read morePawan kumar
शिक्षा एक पेशा नहीं बल्कि यह है एक विशिष्ट जिम्मेवारी जिसने इसे पेशा माना वह नहीं उठा पाया यह जिम्मेदारी हमारी प्यारी 'रितु मैम' बखूबी उठा रही है यह जिम्मेवारी इनके समर्पण से इनका द्वार बना शिक्षा एवं ज्ञान का मंदिर इनकी इश्के हकीकी, मधुर वाणी, एवं समयनिष्ठा है इनकी निशानी इनके मुख की आभा दर्शाएं इनके स्नेह व सच्चाई की कहानी इनकी अपरिमित प्रज्ञा एवं सम्यक स्मृति है सबकी जुबानी 'रितु मैम' एक शिक्षक, एक दोस्त, एक माँ, एक महान इंसान अपने हर रूप में एक कार्यकुशल शख्स होना है इनकी पहचान छवि इनकी इतनी निर्मल की हर कोई दिल से करें इनका सम्मान भगवान ने दिया हमें जीवन दान एवं 'रितु मैम' बनाती इसे महान अपने छात्रों से कभी माँ की तरह करती लाड़-प्यार व दुलार तो कभी जरूरत पड़े तो सच्चे दोस्त जैसी बन जाती सलाहकार छात्रों की दुविधाग्रस्त मनोदशा पढ़कर उसे सही राह दिखाती हर बार एक 'शिक्षक' होने के नाते छात्रों को उसकी सही प्रतिभा बताती खुद की खुद से पहचान करवाकर खुद से प्यार करना सिखाती किताबी ज्ञान के साथ-साथ हमें जीवन दर्शन भी समझाती हार एवं जीत से परे एक दुनिया से हमें अवगत करवाती ये बताती हमें जीवन के उतार चढ़ाव में लाना संतुलित ठहराव हमें जीने की कला सिखाकर खुशहाल बनाती हमारी जीवन की नाव वैलेंटाइन डे, रोज डे, ये डे, वो डे, इत्यादि डे है विदेशियों की देन पर हमारे देश भारत ने 'शिक्षक' के सम्मान में 'शिक्षक दिवस' बनाया एवं 'रितु मैम' जैसी शिक्षकों ने 'शिक्षक' शब्द को गौरवान्वित बनाया Teacher's day special poem on my favourite teacher Dr. Ritu Ojha
Teacher's day special poem on my favourite teacher Dr. Ritu Ojha
read moreNavinya Chimurkar
शुण्य से उठाकर मुझको रख दिया कैलाश पे । ग्यान बनके बह रहा तू, रक्त के प्रवाह मे । ब्रम्ह सा तू ग्यानी और द्रोण सा महान है, अज्ञान के विकार का बस तू ही एक उपाय है ।। है आवाज तू अजान का, तू काफिरो का यार है । मै रात से भी लड पडू अगर तू मेरी मशाल है । ये लफ्ज तेरे यू नही, ये तशरीह-ए-इन्सान है । जीने का मर्म हो लिखा, तू वो आतिशी किताब है ।। है इल्म तेरा अफाक सा, फिर भी तू तलबगार है । है व्योम सा विशाल फिर भी तू मुख्तसार है देखे है मैने लाखो लोग पर, एक तू ही मेरी सच्चाई और बाकि दुनिया इत्तफाक है ।। -Navinya #Teacher #Poem #Navinya