Find the Latest Status about the last day on earth survival from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, the last day on earth survival.
Shivraj gupta
Last decision जैसे ही मै उठता हूं मुझे लगता है कि यह मेरा अंतिम दिन है दुनियां में और मैं सारे काम उसी तरह कर ता हूं last day in #earth
last day in #Earth
read morenazifaman khan
the last human of the earth दुनिया खत्म होने के बाद 2250 में जब दुनिया के सभी देशों ने एक विश्वायुद्ध लड़ा जिसमे दुनिया की 30 अरब आबादी का बिलकुल ही सफाया हो गया कुछ लोग भूख प्यास की वजह से मर गये कुछ परमाणु redition की वज़ह मर गये कुछ इलाज की कमी से मर गये फिर भी दुनिया में सिर्फ 1लड़का नज़ीफ और 6 लड़कियां महक, खुशनुमा, रिफत, आदिबा, अर्चना और तूबा ये कहानी इन्ही लोगों के संघर्ष की है अकबर नगर, लखनऊ,उत्तर प्रदेश, भारत आज अकबर नगर में क़यामत का माहौल था लोग इधर उधर भाग रहे थे आसमान से लगातार बम बरस रहे थे ये हवाई जहाज़ो से, ये हवाई जहाज़ चीन और पाकिस्तान के थे जो पूरे शहर पे आफत बन गये थे लोग भाग तो रहे थे पर कहाँ भागते जहाँ भी देखो वो वहाँ आग ही पर जल्दी ही वहाँ पर भारतीय वायु सेना के विमान आ गये जिन्होंने कुछ ही देर में चीन और पाकिस्तान के विमानो को नष्ट कर दिया लेकिन अगले ही पल वहाँ पर चीन का एक विमान आया जिसने आते ही शहर पर एक बहुत ही शक्तिशाली परमाणु बम छोड़ दिया एक पल में पूरा का पूरा शहर राख में बदल गया जिससे वो पूरा शहर एक मरघट में तब्दील हो गया फिर भारत ने भी चीन और पाकिस्तान पर परमाणु हमला कर दिया जवाब देखते देखते इस दुनिया के तीन देश इस दुनिया के नक़्शे से गायब हो ईरान ने अमेरिका पर परमाणु हमला किया जिससे अमेरिका भी तबाह हो गया और जवाब अमेरिका ने भी मिडिल पूरे ईस्ट पे हमला किया जिससे पूरे अरब देश तबाह हो गये इजराइल ने सबको कण्ट्रोल करने का सोचा पर इजराइल का ये मनसूबा नाकाम हो गया जो देश बचे थे उन्होंने इजराइल पे हमला करके उसे भी खत्म कर दिया और बदले में इजराइल ने भी उन देशों पर परमाणु हमला जिससे उन देशों का भी नामोनिशान इस दुनिया के नक़्शे से मिट गया लगभग 30 अरब आबादी दुनिया की लगभग तीस दिनों के अंदर खत्म हो गयी इस विश्वायुद्ध मे।कुछ भूख प्यास के मारे दम तोड़ गये,बहुत से लोग परमाणु हमले के कारण मारे गये, जो बचे वो रेडिशन के कारण मारे गये। फिर भी कहते है ना हर विनाश के बाद सृजन जरुर होता है हर अंत के बाद नयी शुरुआत होती है ये सृष्टि का नियम का है इस विश्वायुद्ध में इंसानों को सारी आबादी खत्म हो गयी सिर्फ 1 लड़का और छह लड़कियां बच गयी थी संयोग से हुआ यूँ कि जब परमाणु हमला हुआ ये लोग किसी तरह से जमीन के अंदर हज़ारों फिट नीचे पहुंच गये। ©nazifaman khan #nightsky the last humans of the earth
#nightsky the last humans of the earth
read moreajay bhatt
मुजे वो एक साँस लौटा दो, बदले नहीं जो तुम्हारे लिये वो जज़्बात लौटा दो, कहा छुपा दु तुम्हें की नज़र न लगे, अच्छा बताकर तन्हाई की वो रात लौटा दो, ईतना बुरा नहीं है समय, वक़्त की नावँ में बैठकर तुम गुज़रा हुआ वो पल लौट दो, अरसे बाद लौटे है भूलने के लिये मैखाने में, तुमने कसम खिलाकर छीनी थी वो बोतल लौटा दो, मंजर भी वही है समा भी वहीं है, रास्ते पर कैसे आयेंगे वो तरीका लौटा दो, न खाएंगे कसम अब किसी के होने की, बस अजय तुम्हारे साथ चल रही मेरी परछाई लौटा दो। आर्ट ऑफ सोल अजय भट्ट। ©ajay bhatt on last day. #Hopeless
on last day. #Hopeless
read moreShivam Shukla
you are my favourite topic but you are not in my syllabus now but still i read you for gernal knowledge because knowing you more is an art and i want to be artist someone on the earth
someone on the earth
read morelawanya singh
santh aakhri tha aur tum mere santh the. santh hokar bhi tum nhi santh the.. lavi..❤ ## the last day..✒
## the last day..✒
read more