Find the Latest Status about पेयजल की गुणवत्ता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पेयजल की गुणवत्ता.
pradeep kumar Saini
जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।.... ©pradeep kumar Saini जीवन की गुणवत्ता
जीवन की गुणवत्ता
read moreEk villain
बिहार में प्रदूषित जल के कारण कई तरह की बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 38 में से 47 जिले का भू भाग जल दूषित है इन जिलों में पानी में किसी न किसी तत्व की अधिकता यह कमी है कई जिलों में फॉरवर्ड और आर्यन एवं आर्यन जैसे तत्वों की ज्यादा मात्रा में है शहीद को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं यह अच्छी बात नहीं है कि राज्य सरकार पर इसका एहसास नहीं हो रहा है यही कारण है कि नल जल परियोजना के जरिए प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है किंतु जल की शुद्धता के लिए हमारे चौतरफा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि आज कुछ वर्ष पहले तक राज्य के कई 18 जिलों में पेय जल प्रदूषित को देरी में लगातार बढ़ती मात्रा में हमें ज्यादा सकेत के प्रेरित कर रही राज्य सरकार की रिपोर्ट कहती है कि गंगा किनारे के सभी जिले आर सैनिक संगठन के दरिया में है दक्षिण बिहार में अधिकतर जिले फॉर राइट संक्रमित है इसी तरह के पूर्व बिहार के 9 जिलों में लगातार आयरन की मात्रा ज्यादा है बिहार में कैंसर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है डॉक्टर का कहना है कि ऐसे पेय जल में आर्सेनिक की अधिकता के कारण हो रहा है ऐसे में समय रहते हुए हमें कारणों की पड़ताल कर संसाधन में सप्लाई तलाशने होंगे जल को प्रदूषण का सबसे बड़ा कारक नदी किनारे के औद्योगिक प्रतिष्ठान माने जाते हैं जो मानकों की अपेक्षा करते हैं हालांकि उद्योग विकास के मामले में बिहार अभी भी दूसरे राज्य से बहुत पीछे है फिर भी नदियों की निर्मलता का ख्याल रखना जरूरी है बिहार राज्य प्रदूषण परिषद की पहल से नदियों को स्वच्छ को लेकर उम्मीद जताई जा रही है परिषद में उद्योग से ऐसी इकाइयों की सूची मांगी है जो नदियों के किनारे और मानकों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं माना जा रहा है कि ऐसी फैक्ट्री अपने गंदे जल और कचरे को नदी में बहा देती हैं इससे नदी का सुकून की बात यह है कि दूसरों की राज्यों की तुलना में बिहार अभी भी एक ऐसी काय की संख्या बहुत कम है और 70 के जरिए हम आने वाले खतरे को टाल सकते हैं ©Ek villain # पेयजल की शुद्धता जरूरी #Heartbeat
# पेयजल की शुद्धता जरूरी #Heartbeat
read moreVishal
आपकी सोच की गुणवत्ता से ही आपके के जीवन की गुणवत्ता तय होती है।
आपकी सोच की गुणवत्ता से ही आपके के जीवन की गुणवत्ता तय होती है।
read moreBabli BhatiBaisla
जब भी तलाशता है मन सुख के कुछ पल अधीरता से पकड़ लेना चाहता है गुजरा कल ना जाने क्यों मन पीछे झांकने लगता है पैसों की इंसानों से गुणवत्ता जांचने लगता है सुख अब भी मिलता है मेल जोल वाली हाट में सच्चे रिश्ते ढूंढे नहीं मिलते दौलत के बाज़ार में बबली भाटी बैसला ©Babli BhatiBaisla गुणवत्ता
गुणवत्ता
read moreEk villain
सचमुच एक बात तो हम सब महसूस करते हैं कि आजकल का पाठ्यक्रम उपभोक्तावाद संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है जहां शिक्षा का क्षेत्र एक सेवाभावी क्षेत्र ना होकर व्यापार का केंद्र बनता जा रहा है शिक्षण संस्थानों और पाठ्यक्रम की प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि बच्चे को आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार करें और उनके स्वागत विकास का पूरा ख्याल हो आजकल अधिकांश शिक्षण केंद्र बच्चों को तोते की तरह पाठ्यपुस्तक कोर्ट जाते हैं और और और प्रश्न उत्तर भी उन्हें कटवाते हैं अंकों की आधी दौड़ में जो जितना अधिक नंबर लाता है वही होशियार के लाता है ©Ek villain #navratri गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा की जरूरत
#navratri गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा की जरूरत
read moreEk villain
रचना अथवा सर्जन के लिए यह नितांत आवश्यक है कि मन मस्ती पूर्णता शांत एवं तनाव रहित हो यदि मन में किसी भी तरह की चिंता अथवा बेचैनी है तो सर्जन की भावना कदापि उत्पन्न नहीं हो सकती तनाव एवं अशांति मन को ऐसे बंधनों में बांध देती है जो निरंतर मन की क्षति पहुंचाने रहते हैं मन की स्वतंत्रता एवं स्वतंत्रता ही सर्जनात्मक को जन्म देती है ©Ek villain #roseday रचनात्मक का सीधा संबंध मस्तिक की गुणवत्ता से है
#roseday रचनात्मक का सीधा संबंध मस्तिक की गुणवत्ता से है
read moreEk villain
बिहार के सभी प्राथमिक स्कूलों में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन बेहद जरूरी है इसके अभाव में इन स्कूलों के प्रबंध सर्वेक्षण और नियंत्रण में लोग भागीदारी पूरी तरह सुनिश्चित नहीं की जा सकती सरकार ने यदि स्कूलों में शिक्षक समिति के शीघ्र ही गठन का निर्देश दिया है तो इसमें देर नहीं होनी चाहिए बच्चों को प्राथमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में इन समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण है यह शिक्षा समिति प्राथमिक स्कूलों के संचालन की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखती है स्कूल में शिक्षकों की सीमा पर उपस्थित सुनिश्चित कराना स्कूल भवन निर्माण राइट टू एजुकेशन के साथ सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को पूरा करना जैसे कार्य की जिम्मेदारी इन समितियों की है प्रयास होना चाहिए कि गठन के बाद यह समिति अपने निर्धारित दायित्व को ठीक से निभाए समितियों के अध्यक्ष सहित सदस्यों की सक्रियता और सोच जब तक बेहतर नहीं होगी तब तक अपने अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकेगी इस बात को समझना होगा कि बच्चे हम सबकी भविष्य हैं इन्हीं तस्करों ही बेहतर समाज के देश गाढ़ा जा सकता है इसके लिए अभिभावक से अपेक्षा है कि वह गुरुजनों की मदद से अपने बच्चों को उचित दिशा में अग्रसर करें ©Ek villain #गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा जरूरी #roseday