Find the Latest Status about डामर तंत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डामर तंत्र.
आयुष पंचोली
यंत्र, तंत्र और मंत्र तीनो ही एक दुसरे से जुडे हुए है। तीनो को साथ लेकर ही, किसी ऊर्जा को जाग्रत किया जाता है। जैसे की- मंत्र- अर्थात् वह वाक्य जिनसे ऊर्जा का आवाहन, पूजन किया जाता है। यंत्र- अर्थात् वह घेरा य वह वस्तु जिसपर ऊर्जा को स्थान दिया जाता है। पूजन मे बनने वाले मण्डल व स्थापित कलश भी यंत्र की श्रेणी मे ही आते है। तंत्र- अर्थात् किसी ऊर्जा के आवाहन से लेकर, पूजन , अर्चन तक की पूर्ण प्रकिया तंत्र ही कहलाती है। हा यह जरूर कह सकते है , की सात्विक पूजा पध्दति वैदिक तंत्र कहलाएगी। और तामसिक पूजा पध्दति के बहुत सारे रूप है। जिसमे डामर तंत्र , भूत डामर तंत्र, मुण्डमाल तंत्र, भोम्ती विघा , महाविद्या, कामाख्या तंत्र , कापालिक तंत्र आदि लगभग 52 भाग है। और इन सबसे अलग एक तंत्र है, यामल तंत्र जिसे आनन्द भैरव-भैरवी संवाद कहलो, या रूद्रयामल तंत्र कहलो। यह तंत्र कुंडलिनी शक्ति के जागरण की विघा है। जिसका एक भाग विज्ञान भैरव तंत्र के रूप मे पृचलित है, जिसमे ध्यान की अवस्था मे किस प्रकार चरम पर पहुंचा जा सकता है उसका वर्णन है, जो स्वयं आनन्द भैरव , आनन्द भैरवी को देते है। अर्थात् शिव- शक्ति के जागरण का सिध्दांत माता पार्वती को समझाते है। अर्थात् आप यह कह सकते है कि , तंत्र का उद्देश्य मात्र जागृती है। किसी ऊर्जा की , किसी शक्ति की । किसी यंत्र पर, या स्वयं के भीतर। मंत्रो के द्वारा आवाहन करते हुए। 🙏🙏 ॐ 卐 शिवोअहम् 卐 ॐ ज्योतिष,वास्तु समाधान केंद्र ज्योतिर्वीद प. आयुष पंचोली (शिवदास) ©आयुष पंचोली यंत्र, तंत्र और मंत्र तीनो ही एक दुसरे से जुडे हुए है। तीनो को साथ लेकर ही, किसी ऊर्जा को जाग्रत किया जाता है। जैसे की- मंत्र- अर्थात् वह व
यंत्र, तंत्र और मंत्र तीनो ही एक दुसरे से जुडे हुए है। तीनो को साथ लेकर ही, किसी ऊर्जा को जाग्रत किया जाता है। जैसे की- मंत्र- अर्थात् वह व
read moreEr.Mahesh
जाति धर्म से ऊपर उठकर स्वतंत्रता की लडी लड़ाई ऐसे महान पुरुषों को हम दिल से देते बधाई हिन्दू, मुस्लिम चाहे सिक्ख हो या मराठा सब ने वतन की खातिर अपनी कीमती जान गंवाई स्वतंत्र राष्ट्र की सबने थी अंतिम इक्षा जताई ऐसे महान पुरुषों को, गणतंत्र दिवस की बधाई ©Er.Mahesh #गण तंत्र दिवस
#गण तंत्र दिवस
read more