Find the Latest Status about संतुलित आहार का चार्ट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संतुलित आहार का चार्ट.
Ek villain
विश्व आर्थिक मंच की हाल में लैंगिक अंतराल रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 ने लैंगिक असमानता को और भी बढ़ा दिया है यह रिपोर्ट बताती है कि अब महिला और पुरुष के बीच समानता आने में करीब 136 वर्ष लग जाएंगे वहीं आर्थिक असमानता खत्म होने में ढाई सौ से अधिक मतलब सही है आर्थिक समानता का एक बहुत बड़ा कारण महिला और पुरुष के बीच वेतन का एक बड़ा अंतर है विभिन्न अध्ययन बताते हैं कि दुनिया भर में महिलाओं को पुरुष की तुलना में 23% तक कम वेतन मिलता है अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन आई एल ओ की विश्व वेतन रिपोर्ट 2016-17 के अनुसार भारत में पुरुष और महिलाओं की वेतन में 30% से ज्यादा अंतर है ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि वर्ष 2011-12 में औसतन समान कार्य के लिए पुरुष की जैसी योग्यता होने के बावजूद उनकी तुलना में महिलाओं को 34% कम भुगतान किया गया यह भी सामने आया है कि जाति वर्ग धर्म और स्त्री पुरुष भेदभाव जैसे संरक्षक कार्यों का भी महिलाओं के प्रति आस्था पर प्रभाव पड़ता है इतना ही नहीं सब कम वेतन पाने वालों में महिलाओं की संख्या 60% है जबकि उच्च वर्ग में उनकी तादाद महज 15% है महिलाओं को नहीं माना जाता और ना ही उनके पास कोई भूमि का स्वामित्व होता इस कारण किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता इससे उनकी आर्थिक स्थिति ही नहीं उत्पाद पर भी बुरा असर पड़ता है यदि किसी देश की आधी आबादी गैर परिश्रम कर्म उत्पादक और गौर आर्थिक गतिविधियों तक सीमित हो तो ऐसी स्थिति में कोई भी देश ना तो विकसित हो सकता है और ना ही अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर सकता है ऐसे में एक ऐसा देश जहां शिक्षा व राजनीति में महिलाओं को पुरुष के बराबर अवसर दिए जाने की बात है ©Ek villain # कामकाजी आबादी का हो संतुलित #BookLife
# कामकाजी आबादी का हो संतुलित #BookLife
read moreRajeswari Rath
आहार तीन(3) प्रकार के होते है-सात्विक,राजसिक और तामसिक ।आहार से ही आचरण और प्रवृत्ति को आकार मिलता है। आहार
आहार
read moreSaurav Dangi
जो हम खाते हैं, वह हम, बन जाता है, ज्यादा खाते हैं, तो हम वह,बन जाते हैं.. इसीलिए जितना हो सके निर्धारित कर निरंतर,हल्का,सुपाच्य और सात्विक आहार ही ग्रहण करें... saurabh #आहार
Ek villain
वर्ष 1996 के आम चुनाव के पहले तक देश की सबसे मजबूत और प्रभावी कांग्रेस पार्टी होती थी तमिलनाडु जैसे कुछ राज्यों में इसकी ताकत ना के बराबर रह गई थी लेकिन अब तक राजनीतिक और राजनीतिक गठबंधन ओं के केंद्र में कांग्रेस ही होती थी चाहे समर्थन हो या विरोधी पूर्व राजनीति उसी के इर्द-गिर्द घूमती थी भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी शिवसेना सरकार में अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था कि 1 दिन सूरज उगेगा कमल खिलेगा कमल खिलने का जो सिलसिला शुरू हो चुका है भारतीय जनता पार्टी में मौजूद भाजप भाजपा की इस जीत से राजनीति में कुछ नई परंपराओं की उम्मीद की जा सकती है यह की सकारात्मक नजरिए से उनकी वह वोट मांगा जा सकता है और जनता उसे अनुरोध को स्वीकार कर सकती है यह सकारात्मकता ही असर कहां जाएगा इस के दौर में उत्तर प्रदेश में पुरुषों की तुलना में ज्यादा महिलाओं ने वोट डाले विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महिला सामान्य बातचीत में या मानने में नहीं इसकी की योगी आदिनाथ की अगुवाई में चल रही सरकार की वजह से उन्हें गुंडा मवाली का सामना नहीं करना पड़ता है उत्तर प्रदेश के चुनाव में अखिलेश यादव तीन हरे रंग पर ज्यादा भरोसा कर रहे थे कृषि कानून विरोधी आंदोलनकारी की हरी टोपी में हरे भरे खेतों का नुकसान पहुंचने वाले बेसहारा पशुओं के साथ ही इस्लाम के हरे रंग कोरोनावायरस किया लेकिन जिस पश्चिम उत्तर प्रदेश में कृषि विरोधी आंदोलन का सबसे ज्यादा असर था वह भी जादू ने चलाया अखिलेश यादव की बदली हुई भाषा और मीडिया से लेकर पुलिस वालों के आक्रमण और उनके समर्थन को ही भले ही पसंद आया हो लेकिन आम मतदाताओं को अच्छा नहीं ©Ek villain #संतुलित भविष्य के सपने का फैसला #adventure
#संतुलित भविष्य के सपने का फैसला #adventure
read moreÂñmôĺ Jâiñ
आदि को हो गये आहार, झूम उठा सारा संसार! देवों ने हीरे मोती पुष्प बरसाएं, मानव ने जयकारे लगाए, जय हो आदि रटते-रटते, राजा श्रेयांश में आहार कराएं!, चिड़िया चहक ने लगी, प्रभु की भक्ति में बहक ने लगी! आकाश में दिव्य ध्वनियां बजी, पूरी सृष्टि महक ने लगी!! अक्षय तृतीय का पावन दिन बन गया, जब प्रभु ने एक वर्ष बाद आहार किए! धन्य धन्य है वो राजा, जिसने पहली बार भगवान को आहार दिए!! आदि को हो गये आहार, झूम उठा सारा संसार! -अनमोल जैन !!अक्षय तृतीय की अनेकानेक शुभकामनाएं!! !! हो गये आहार!!
!! हो गये आहार!!
read moreEk villain
आहार मनुष्य के विचारों को भी प्रभावित करता है आहार की शुद्धता मानसिक सुधीरता की प्रेषक है अर्थव्यवस्था यह कहा गया है कि जैसे आहार होगा वैसा ही विचार होगा और जैसे विचार बनेगा यह व्यवहार में उतर जाएगा आधार तुम्हारा व्यवहार कहीं ना कहीं हमारे आर से भी संबंध रखता है हम यदि मादक पदार्थ का सेवन करेंगे तो हमारा व्यवहार अपनी सुचिता होने लगेगा शुद्ध सात्विक आहार हमारे भीतर सातवीं गुना का विकास करता है इसके विपरीत तामसिक आहार उत्तेजना और क्रोध आदि अवगुणों को पोषण देता है ©Ek villain आहार की शुद्धता
आहार की शुद्धता
read moremanoj kumar jha"Manu"
राजस आहार कड़वे, खट्टे, नमकयुक्त, बहुत गरम, तीखे, रूखे, जलन उत्पन्न करने वाले और दुःख, चिन्ता तथा रोगों को उत्पन्न करने वाले आहार अर्थात भोजन करने के पदार्थ राजस व्यक्तियों को प्रिय होते हैं। - श्रीमद्भगवद्गीता अ०१७/९ #गीता_ज्ञान राजस आहार
#गीता_ज्ञान राजस आहार
read moreEk villain
जब हम जीवन यात्रा को संतुलित आहार देकर तभी हमारे जीवन में ना संप्रदायिकता होगी ना ही मैं तो नगर छावनी ना अमीर गरीब का भेद हो गाना ऊंच नीच का हो गाना गला कट प्रतिशत होगी ना अंधविश्वास होगा और ना ही अर्थ सुनने परंपराओं में क्यों ना हम जीवन को इस क्रम को जारी रखते हुए ऐसे जीवन की कल्पना को साकार करें अध्यात्मिक के क्षेत्र में अकेले जीने की बात आत्मविश्वास का एक सार्थक पर्यटन है क्योंकि वह सौदा आध्यात्मिक चिंतन रहता है व्यक्ति अकेले जन्नत है और अकेले मरता है जहां कोई अपना पराया नहीं है सुख-दुख भी स्वयं द्वारा कृत कर्म का फल है हम असंतुलित जीवन दर्शन को सामान रखकर जीवन को अधिक सार्थक बना सकते हैं ऐसा ही सोच को विकसित करते हुए हम एक नए जीवन की यात्रा कर उठे चले नई पदचिन्ह बनाते हुए जीवन के सार्थक मुकाम तक पहुंचे मैं जो कहता सत्य वही है तू जो कहता सत नहीं है आग्रह की इस वृद्धि को हम छोड़े भगवान महावीर का एकांत दर्शन हमारे जीवन का भी दर्शन हो हम सब आगरा और हम को हल्का कर कर रहे यात्रा करेंगे तभी जीवन अधिक सुखद और सार्थक होगा हमारी जीवन यात्रा को सार्थक बनाने के लिए जरूरी है प्रतिस्पर्धा की होड़ में ना दौड़े स्वयं को फूलों को ईमानदार से स्वीकार करें उतावले पन में गुणवत्ता को ना घटाएं समस्याओं से घबराएं नहीं समाधान खोजने में शक्ति लगाएं हर व्यक्ति नया सोच नहीं ©Ek villain #संतुलित जीवन यात्रा #promiseday
#संतुलित जीवन यात्रा #promiseday
read more