Find the Latest Status about गांवों के विकास में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गांवों के विकास में.
Ajeet Ajeet
खेतों की हरियाली और सरसों के पिले फूलों पर शितल शुद्ध ओंस की बूंदें एवं चहुंओर झलकता खुशियां भरी मिली ©Ajeet Ajeet हमारे गांवों में झलकता खुशियां
हमारे गांवों में झलकता खुशियां
read more13ra__Rao
मां जो बना दे जो खिला दे मुकाबला नही कोई हम हजार कोशिश करके भी शहर में अच्छा नही बना पाते ©Rao Sahab @( मुसाफिर )@ #मां के हाथ की लोनी घी चटनी रोटी गांवों में
#मां के हाथ की लोनी घी चटनी रोटी गांवों में
read moreEk villain
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2018 में प्रति वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रपति बालिका दिवस की शुरुआत की थी इस दिन शिक्षा में लड़कियों को अधिकार शिक्षा और लैंगिक समानता दूर करने के प्रति जागरूक फैलाई जाती थी आज ऐसे ही कोई क्षेत्र नहीं है जहां लड़कियों के लिए अपने हुनर का लोहा मनवाया हो पर अभी तो बना दी कि आज भी लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है भले ही आज समाज में महिला समानता का ढिंढोरा पीटा जा रहा है वह लेकिन ऐसा कोई भी चीज नजर नहीं आता जहां वीडियो को बराबरी का अधिकार दिया गया है उल्लेखनीय है कि जब आप किसी लड़कियों को स्कूल भेजते हैं तो इससे पहले काम का अवसर हमेशा के लिए रहता है यह पहला पीढ़ी तक जनहित के तमाम कार्य के लिए आगे बढ़ने का काम करती है स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक लाभ लेंगे का संबंध था और राष्ट्रीय समिति तक है अगर एक बालिका के स्कूल जाने पर मात्र से इतनी चीजें समृद्ध होती हैं तो फिर आज की शादी में भी हमारी सोच सुनने क्यों है क्यों आज भी अंधकार बच्चियों स्कूलों का मुंह देखने से वंचित रह जाती हैं स्कूल का मूर्ति भी है आगे की पढ़ाई जारी क्यों नहीं रख पाती ऐसे में एक बात तो स्पष्ट है कि 1 दिन दिवस मनाए लेने के लिए स्थित बदलाव नहीं आने वाला है उसके लिए समग्रता स्तर पर और राज सामाजिक चेतना का विकास करना जरूरी है आज विश्व भर में जलवायु परिवर्तन समस्या की गूंज सुनाई दे रही है इससे होने वाले आर्थिक और समाजिक नुकसान की भी चर्चा आम बात हो गई है इस पर भी बड़ी समस्या और आधी आबादी के साथ हो रहे लेकिन इस पर नहीं होते ©Ek villain # संकुचित बेटी के विकास में बाधक #Walk
# संकुचित बेटी के विकास में बाधक #Walk
read moreWriter Vikas Aznabi
टूटना हैं, बिखरना हैं बिखर के फिर से सवरना हैं........ "विकास" इतनी जल्दी तु क्यूँ हार मानता हैं...... अभी तो तुझे अपने सपनो को हकीकत करना हैं........ ------------/!/----------- - विकास ✍️ #विकास के सपने
#विकास के सपने
read moreNaresh Kumar
Panchayat सरपंच के चुनाव में हद से ज्यादा पैसा खर्च करते हैं फिर हारने के बाद सदमें में रहते हैं । जहां हर नागरिक को सम्मान मिले और उसका अधिकार मिले उसे पंचायत कहते हैं । ग्राम स्तर की पंचायत होती है ग्राम सभा कहलाती है इनका मुखिया सरपंच होता है । सरपंच की अवधि 5 वर्ष होती है ।जिसको नोकरी नहीं मिलती या कोई बेरोजगार हैं वहीं प्रधानी में आता है । वाद विवादों को सुलझाने पर सभी में भाईचारा बना रहे निरपक्ष भाव से पंचायत जब अपना निर्णय देती है उसे ही पंचायत कहते हैं । गांव में 36 बिरादरी का भाईचारा बना रहता है । जय जवान जय किसान ©Naresh Kumar गांवों में आपसी भाईचारा बना रहें । #Panchayat #Panchayat
गांवों में आपसी भाईचारा बना रहें । #Panchayat #Panchayat
read moreusFAUJI
✍️मतदाता जाग्रति पत्र ✍️ अब जाग गया है मतदाता.... बहुत हुआ पैसा ,दारू और लालच अब नहीं चलेगा नहीं चलेगा-2 बहुत हुआ अनपढ़ गंवार सरपंच, अब नहीं चलेगा नहीं चलेगा-2 बहुत बिक लिया मतदाता का जमीर , अब नहीं बिकेगा नहीं बिकेगा। अब जाग गया है मतदाता, चुनकर लाएंगे हम शिक्षित ,कर्मठ और संघर्षशील दाता। ✍️USM✍️ मतदाता में जागरूकता पैदा करने के लिए । मतदाता जाग्रति कविता गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है।
मतदाता में जागरूकता पैदा करने के लिए । मतदाता जाग्रति कविता गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है।
read moreSanjiv Juiya
छोड़ शहर के रास्ते मैं गांव की पगडंडियों पे चल पड़ा , करके उसके इश्क से बगावत मैं अपनी राह पे चल पड़ा। ©Sanjiv Juiya गांवों की ओर #sunrays
गांवों की ओर #sunrays
read more