Find the Latest Status about आखिरी संदेश फौजी का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आखिरी संदेश फौजी का.
Ek Lamba safer with Adarsh upadhyay
आखिरी संदेश एक अरसे तक इंतजार किया था उस मोड़ पर जहाँ गई थी तू मुझे छोड़ कर अब रात होने को है लगता है डर सून सान सी है सड़कें कोई नहीं है रहगुज़र टिमटिमाते तारे जुगनुओं के सहारे थक कर हार कर मैं लौट जाता हूँ अपने घर ©Ek Lamba safer with Adarsh upadhyay #Likho आखिरी संदेश
#Likho आखिरी संदेश
read moreEk villain
कर्नाटक में कैबिनेट और पार्टी संगठन में बदलाव तो जब होंगे तब होंगे लेकिन अमित शाह के दौर के बाद अब वहां उनकी औपचारिक अनौपचारिक गतिविधियों लंच पर डिनर के दौरान उनके साथ नीतियों के मौजूद गिरकर आर के साथ सफर करने वाले नेताओं से जुड़े प्रसंगों के आधार पर बदलाव का तस्वीर बनाई जाने लगी है दरअसल कर्नाटक में कुछ अखबारों में खबर छपी है कि बेंगलुरु में तुमुकुरू मठ तक की तकरीबन 70 किलोमीटर की यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा अमित शाह के साथ थे जाहिर है कि उनके विरोधियों के होश उड़ गए होंगे पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि यह खबर तो गलत थी लेकिन डिनर के दौरान सामने कुछ गिने चुने नेताओं के साथ-साथ दारु को भी बुलाया था बात यह नहीं रुकी मुख्यमंत्री बसवाराज मुंबई की सरकार में असंतोष भाषण गोंडा आयतन नाम और अरविंद बेला लॉर्ड जबलपुर के आयोजन से दूर रखे गए बीवी आईज विजेंद्र सा से खुलेआम प्रशासन कर दी इसका सबसे बड़ा संकेत यही निकला जा रहा है कि पिछले चुनाव की तरह की सहायता रवि संतुलन बनाकर सबको साथ लेकर चलने के मूड में है और किसी भी गेम बाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ©Ek villain #अमित शाह का संदेश का संदेश #ramadan
Vijay Milind
💐फौजी का परिवार💐 उसकी निगाहों पर हर पल एक इंतिजार रहता है। साजन के दिदार मे पलको में बस खुला द्वार रहता है। कब आओगे छुट्टी लेकर शरहद से मिलने हमसे, यहाँ भी आपका तरसता हुआ एक परिवार रहता है। ©Vijay Milind #फौजी का #परिवार
Karuna Yadav "Tanha"
तेरी हर एक अदा से इश्क हम करने लगे हैं तू मरता वतन पे हम तुझपे मरने लगे हैं इश्क फौजी का
इश्क फौजी का
read moreshashi kala mahto
Army day Sena Divas quotes in hindi फौजी वर्दी का सपना ------------------------- फिरोजपुर की फिजा में बैठे-बैठे ही सपनों में खो सी गई हूँ। एक चलचित्र की तरह न जाने कितने दृश्य मेरे मानव पटल षर उमड़ने-घुमड़ने लगे हैं। तभी कानों ने कुछ सुना, मेरा फौजी बेटा अपने दोस्तों से कुछ कहता जा रहा है। "फौजी वर्दी पहन कर हमारे फौजी अफसर कितने स्मार्ट लगते हैहैं ।" अक्सर बचपन से ही माँ को बोलते सुनता रहा हूँ। जबकभी अखबार,मैगजीन,सिनेमा या टेलीविजन में किसी फौजी को माँ देखती तो उनकी आँखो में एक अजीब सी चमक सी आ जाती । जब मैं ग्यारवीं कक्षा में था तब एक दिन मैंने माँ से पूछा, माँ आपको फौजी इतना क्यों पसंद हैंहै?तब माँ ने कहा," बेटा शादी होने से पहले मै हमेशा दिन में कल्पना करती और रात में सपने देखती कि मैं वायु सेना में पायलट हूँऔर अपने देश की रक्षा कर रहे फौजियों के लिए राशन पहँचा रही हूँ। कभी देखती थल सेना में डाक्टर बन दुश्मनों के दाँत खट्टे कर रहे घायल फौजियों का इलाज कर रही हूँ और कभी नौसेनाकी तैराक पनडुब्बी में गोता लगा कर दुश्मनों के छक्के छुड़ा रही हूँ। लेकिन बेटा मेरा ये सपना-सपना ही रह गया कभी हकीकत नहीं बन सका। मैं एक ऐसे परिवार की बेटी और बहू हूँ जहाँ लड़कियों का नौकरी करना मना है और वो भी फौज में?" पता नहीं माँ का सपना वर्दी प्रेम से जुड़ा था या देश-प्रेम से शायद दोनों से ही, लेकिन मैं इतना अवश्य कह सकता हूँ कि अभी भी उनकी आँखों में सेवा भाव पढ़ा जा सकता है। खैर, मुझे अफसोस तो बहुत हुआ माँ के अधूरे सपने का और साथ ही अपने परिवार पर गुस्सा भी आया। मैंने उसी वक्त मन में प्रण कर लिया कि माँ के अधूरे सपने को मैं पूरा करूँगा,एक फौजी अफसर बन कर।यद्यपि परिवार वाले मुझे डाक्टर बनाने की इच्छा रखते थे। आज मैं भारतीय सेना में अफसर हूँ, जब भी फौजी वर्दी पहन कर माँ के सामने आता हूँ,उनकी आँखों में गर्व एवं संतुष्टि की चमक देख मुझे जितनी प्रसन्नता होती है शायद उतनी फौज की ओर से वीरता का मेडल मिलने पर भी न हो। मेरी हार्दिक कामना है कि भारत की हर माँ को फौज एवं फौजियों से प्रेम हो ताकि कोई दुश्मन देश हमारे देश की ओर रूख करने से पहले हजार बार सोचने पर मजबूर हो जाए। अचानक मेरी तंद्रा भंग हुई ,मेरे बेटे के शब्द अभी भी मेरे कानों में गूँज रहे थे । आज सचमुच मेरा बेटा थल सेना में एक बड़ा अफसर है और मेरे सपनों का प्रतिबिंब बन कर मेरे सामने खड़ा है। आज भी जब वो आता है तो मेरे सामने फौजी वर्दी पहन कर खड़ा हो जाता है और पूछने लगता है- "माँ मैं फौजी वर्दी में स्मार्ट लगता हूँ ?" मेरी आँखों से खुशी के आँसू बहने लगते हैं और मैं भगवान के चरणों में प्रार्थना के पुष्प अर्पित करते हुए अपना आभार प्रकट करती हूँ कि उनकी कृपा से ही मेरा सपना पूरा हुआ। जय हिन्द!भारत माता की ©shashikala mahato #फौजी वर्दी का सपना
#फौजी वर्दी का सपना
read more