Find the Latest Status about उठते from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उठते.
Sanjay Jatwa
#हमारी_अफवाह_के_धुंए _🌪#वही_से #उठते_है || #जहाँ_हमारे_नाम_से_आग_लग_जाती #हैं ..... #हमारी_अफवाह_के_धुंए _🌪#वही_से #उठते_है || #जहाँ_हमारे_नाम_से_आग_लग_जाती #हैं ......
#हमारी_अफवाह_के_धुंए _🌪वही_से #उठते_है || #जहाँ_हमारे_नाम_से_आग_लग_जाती #हैं ......
read moreDeepali Singh
ये जो हवा पर ज़मीन बनायी है कितनों के जान की कीमत लगाई है ? क्या ये तेरे सोंच में कभी आयी है.. जाने कितनों के बसेरे उजाड़ कर ये उठ पाई है, ये जो तेरे उठते आशियाने की ऊँचाई है ये धरा के ही सीने पर चढ़कर उपर आई है । ©Deepali Singh #City # उठते आशियाने
#City # उठते आशियाने
read moreEk villain
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटेट के प्रश्नपत्र परीक्षा के महज कुछ घंटे पहले लीक हो गए इस सवाल प्रश्नपत्र लीक होने की यह दसवीं बड़ी वारदात थी इससे सुरक्षा उपायों वह सफलता को लेकर संपूर्ण परीक्षा प्रणाली को सांवलिया निराश लगा दिए गए हैं सरकार ने भले ही नुक्सान की भरपाई के लिए नए श्री किसे परीक्षा करना और परीक्षा केंद्रों तक मुफ्त परिवहन सेवाओं की पेशकश की हो मगर उन्हें तमाम युवाओं पर क्या बीती होगी जो पैसे खर्च और जरूरी काम छोड़कर परीक्षा देने केंद्र पहुंचे इससे पूर्व सेना से लेकर नीट वह जी जैसे बड़ी परीक्षाओं भी पेपर है करो के चलते रद्द करनी पड़ी अधिकांश मामले में संबंधित विभाग के कर्मचारी सन लिप्त पाए गए पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं यह संगठित उद्योग बन गया है जिनमें कई स्तरों पर मिलीभगत रहती है ऐसे मामले में उच्चतर स्तर पर तनिक रूप से अप्रत्यक्ष अधिकारी किसी की जवाबदेही नाथ सरकारी स्वरों की भूमिका विशेष है क्योंकि वह पूरी तरह सुरक्षित नहीं होते और उनके कोड प्रश्नपत्र अपलोडिंग समय में पासवर्ड आदि अति गोपनीय वितरण कई कवियों की जानकारी में होते हैं दूसरी और कमजोर कानून व्यवस्था व असली मुजरिम को पकड़ लेने के बावजूद दोष सिद्ध कर पाना बहुत दुष्कर कार्य है क्योंकि तिकड़म ही अपराधी बच निकलने के रास्ते जानते हैं जिसके कारण हरियाणा में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा तथा राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा लेकर मैच में 40 से ज्यादा गिरफ्तारी के बावजूद अधिक तक जांच एजेंसी कुछ खास नहीं कर पाई है हरियाणा में है करो को डाटा अपलोडिंग समय की जानकारी मुख्य रूप से दी दी गई थी पिछले 5 वर्ष में गैर कर रहे बैंकिंग क्षेत्र अब तक ऐसी वारदातों से अछूत है क्योंकि एक तो उनका अपना स्वच्छता प्राप्त चेंज बोर्ड है फिर सारे संबंधित अधिकारी तकनीकी तौर पर शिक्षित प्रशिक्षित विशेषज्ञ है ©Ek villain # परीक्षाओं को लेकर उठते मुद्दे #soulmate
# परीक्षाओं को लेकर उठते मुद्दे #soulmate
read moreP Rai Rathi
हारे मन से, नहीं उठा करते हथियार कभी। बेचारे मन से, नहीं मना करते त्यौहार कभी। यत्न प्रयत्न की, अभय साँस में रख तूँ जिंदा खुद को मर जाऊँ हौसलों में, मित्र यदि तो, श्रद्धांजलि देदेना मुझको। ऐक साँस आखरी दम तक रखना जो देदे साथ, तेरा ही तुझको। #हारे मन से नहीं उठते हथियार कभीFreedom
#हारे मन से नहीं उठते हथियार कभीFreedom
read morePoonam Suyal
ज़हन में मेरे उठते हैं कई विचार गुस्सा, खुशी, ग़म, नफ़रत, खुशी.... तो कभी प्यार सब हैं मेरे ही हिस्से रहते हैं सदा मुझमें.... इनसे ही बनते हैं कई जीवन के किस्से बाकी सब चाहे रहते हैं मुझ में उदासी को रखती हूँ मैं ख़ुद से दूर.... नहीं कोई जगह देती मैं, इन्हें अपने दिल में धीरे-धीरे ख़ुद से हटाऊँगी मैं सभी नकारात्मक विचारों को..... सिर्फ़ सकारात्मकता को अपनाऊँगी मैं ©Poonam Suyal ज़हन में उठते हैं सवाल #poetrymonth #nojotohindi #nojotowriters
ज़हन में उठते हैं सवाल #poetrymonth #nojotohindi #nojotowriters
read moreGovind Pandram
महक उठते हैं मेरे लफ्ज़ तुम्हें ख्वाबों में सोचकर... दिल के एहसासों में डूबी हुई एक नज़्म हो तुम.!! #महक उठते हैं मेरे लफ्ज़ #तुम्हें_ख़्वाबों में सोचकर..
#महक उठते हैं मेरे लफ्ज़ #तुम्हें_ख़्वाबों में सोचकर..
read more