Find the Latest Status about bicycle fork from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, bicycle fork.
"Kumar शायर"
Did not see such amazing silence, heart broke like a glass, but no one listened to the voice, please walk with me, my heart, piercing in my feet, thorn in your breath. ✍️.✍️.✍️ "Written:- By @ Umesh Kumar" ©Umesh kumar #Fork in the foot
#Fork in the foot
read moreShilpa Yadav
जिंदगी एक सफ़र- ए -जंग है गलतियों को दफन करती नहीं अवारा सी करती ह्रदय को तंग है, बुझे अरमां को जगाकर क्यूं?,,,,, कोशिशें भी 🏋️🏄 करती रही चलती सदैव ,,,,,,हमारे ही संग है। अनेक बार दिखाती विविध रंग है।। शाम की गहराइयों में उतरकर देखो लेखों ने कई गजल✍️✍️ डाले हैं आज लहराती जिंदगी की तरंग है।। ©Shilpa yadav #Bicycle #Bicycle
sk chodhry
कभी हमारा भी रुतबा था राजाओं के जैसे ©sk sahil #Bicycle #Bicycle
sk chodhry
bahut mushkil thi jindagi jab hamara Daur tha हर तरफ शांत थे वह पल पर मेहनत का जोर था ©sk sahil ##bicycle #Bicycle
pramodini Mohapatra
चलते जाता हु सफर पे आगे भि चलता जाऊँगा ज़िंदगी है कभी आगे कभी पीछे रहना पड़ेगा जीत हासिल हो या हार कभी नही घब राउंगा हमेशा खुश रहने कि कोशिश करूँगा ©Pramodini Mohapatra #Bicycle #Bicycle
SUSHIKRI MURYAVANSH
अकेले हो तो क्या हुआ? चलो तो सही, आस-पास अच्छा ना लगे, दूर कही चलों तो सही, लेकिन चलो बेशक तन्हाई है, लेकिन अपनी खुशियों की परवाह करो,।। अपने आपकों दुःखी मत करो अपनी खुशियों के लिए एक कदम और बस एक कदम और बस एक कदम और, ©SUSHIKRI MAURYVANSH my Dorling my bicycle #Bicycle
my Dorling my bicycle #Bicycle
read moreSuvisha S
Beautiful landscape Interact with nature Kilometers riding my bicycle Energy in my legs to climb mountains. ©Suvisha S #Bicycle
Shailendra Anand
रचना दिनांक १,,,७,,,२०२३ वार ् समय दोप १,,३०, ््शीर्षक ््् दिल के दरवाजे पर दस्तक देती हुई घटनाओं से बेहद,, संजीदगी से कायल है। चंद लम्हों की सौगात जाने कब प्रेम का जाम बन जाय।। ््् दिल के दरवाजे पर दस्तक देती हुई घटनाओं से बेहद संजीदगी से कायल है। चंद लम्हों की सौगात जाने कब प्रेम का जाम पिलाएं तो बड़े अदब से वो लफ्जो का पैमाना जो जाम पिलाएं।। खनकते जाम नशे में चूर कुछ यादों की तन्हाइयों में गमजदा हुए ख्याल जब सवाल जब जिंदगी की हकीकत के दौर मे।। वो माशूका बनकर जाम पिलाएं जा रही है हम सच्चे प्रेमी दिल की बारिकियों से कशीश में जलकर।। वो तूफान जीवन की पाठशाला कार्यशाला ज्ञानशा ला में मयखाना में सुरीले सूरो में वो नशे की रात की रौशनी में जूगनूओ को चिरागे ऐ रौशनी प्रज्जवलित कर हमें अपने मकसद में कामयाब हो प्यारा सा चुम्बन से अपनी रूह को परखना चाहती है।। दीप बनकर दिलों के आशियाने में खो गई तस्वीर तुम्हारी अदभूद रश्मि प्रभा की यादों में खो गई। परिणीती समय रहते हुए जीवन में एक जीवंत कलाकृति बन गई।। ्््् ््लकवि शैलेंद्र आनंद ््् १८जुलाई २०२३ हो प्यारा सा चुम्बन से अपनी रूह को परखना चाहती है दीप बनकर दिलों के आशियाने में खो गई तस्वीर तुम्हारी,, अदभूद रश्मि प्रभा जी की यादों में खो गई परिणीती समय रहते हुए जीवन में एक जीवंत कलाकृति बन गई।। ©Shailendra Anand #Bicycle
Shailendra Anand
रचना दिनांक १०,,६,,१९९६ समय ््दोप १,,३०, ्््््शीर्षक एक जीवंत विचार ््््् संसार में मानव सभ्यता में चराचर जगत में,, एकाकार देवत्व कलाओं से परिपूर्ण होकर। निर्राकार निरन्जंन आकारहीन सृष्टि सृजन में आकार प्रकार रुप स्वरूप में। प्रेम और प्यार से खुबसूरती चपलता खुद को,, ईश्वर सत्य में विलीन होकर ईश्वरीय परिदृष्य से मानवता को रूहानी और जिस्मानी ताल्लुकात के मायने तहजीब और अदब की गीता ने अपने अंदाज में खुदा की नजर में रब का दिवाना बना दिया गया।।हर मुश्किलात में तूं मेरे जेहन में उतरते हुए शवाब बनकर तबर्रुक सा फातिहा डालकर हजरात की नेमत दुआओं में असर कर गया।। तूं ही मेरी रुह का वह सांजीन्दा है जो सांज बनाकर अपने मकसद में मुमकिन हालात पर इबादत का जरिया बन गया ईश्वर सत्य है और सदैव खिदमद में ईमान लिखूं प्रेम से अन्तर्मन केपरिद़ष्य से मानवता पर भगवान कितना हजरात के करीब है यही सम्पूर्ण जगत में एकाकार होकर एकात्मकता देना ही जिंदगी को हमेशा याद रखना आमीन ््््््््् ््कवि शैलेंद्र आनंद 9 जुलाई 2023 ©Shailendra Anand #Bicycle