Find the Latest Status about सुधार का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुधार का अर्थ.
DR. LAVKESH GANDHI
सुधार कितने सिधार गए युग को सुधारने वाले हर बार भूल कर बैठे उद्घोष करने वाले खुद को सुधार कर सुधारना था जग को नादान की तरह यूंँ ही उद्घोष कर बैठे घर में बैठे ही जग सुधार का संकल्प ले बैठे रण के मैदान में वह तो यूंँ ही चित्त हो बैठे सुधार सुधार औरों का नहीं खुद का #yqchangeyourself #yqlove_feelings_emotions # #yqbaba #yqdada #
सुधार सुधार औरों का नहीं खुद का yqchangeyourself yqlove_feelings_emotions # yqbaba yqdada #
read moreEk villain
आजादी के साथ ही व्यापक और सम्मान मताधिकार की जो बुनियादी संविधान सभा ने रखी उस पर देश का लोकतंत्र की ढांचा बहुत आगे बढ़ गया है पश्चिम मॉडल के लोकतांत्रिक की जड़ सार्वजनिक खाद पानी के सारे इतनी गहराई तक हो चुकी है की अक्षरा शुद्ध राष्ट्रीय मोर्चा पर इसे आकर बसे इंतजार करिए चलाएं स्वाधीनता दलितों की छाया वाले राजनीतिक व्यक्तित्व राष्ट्रीय अवकाश पर छाए रहे तब भारतीय लोकतंत्र में ढंग से 66 पाया लेकिन जैसे ही स्वाधीनता आंदोलन की त्याग में अयोग्य व्यक्ति से गायब होने लगी तो लोकतंत्र के बिखराव में तमाम तरह के कीड़े लगने लगे अपराध और अपराधियों के राजनीति में बढ़ती भागीदारी में लोकतंत्र के अधिकारियों में इतना बड़ा दिखाया कि अब चाह कर भी कोई अलग नहीं रह पाता ऐसे परिवेश में जब जब चुनाव आते हैं तब तक अपराधी बाहुबली धनबल का नैतिकता गठजोड़ और उसके सारे सप्ताह को साधने की कोशिश हो जाती है इस कोशिश के विरोध भी होता है लोकतंत्र को स्वस्थ माहौल में आगे बढ़ाने देने की परिवारी कारी ताकत ऐसी कोशिश में शामिल भी होती है लेकिन यह कोशिश केवल चर्चा का केंद्र बन कर रह जाती है और चुनाव बताइए फिर अगले चुनाव तक लिए भूल जाती है ©Ek villain # चुनाव सुधार का अनसुलझा सवाल #apart
# चुनाव सुधार का अनसुलझा सवाल #apart
read moreMarutishankar Udasi
आईना देखा कई बार न चेहरे पे निखार आया मन के झाका जो एक बार उसे सुधार ने का विचार आया ©Marutishankar Udasi सुधार ने का विचार आया #writing
सुधार ने का विचार आया #writing
read moreKuldeep Singh Deep
"A" Meaning of A अ का अर्थ : अवनी ,धरा, मरुधरा । जननी , मां, दुर्गा, शक्तिस्वरूपा , शैल पुत्री कई रुप है । संक्षेप में उर्वरा , भूमि है जिसे माँ कहते हैं। ©Kuldeep Singh Comrade मां : का अर्थ
मां : का अर्थ
read moreParasram Arora
प्रेम मे बांटने का भाव होता हैँ सब कुछ लुटाने का मन होता हैँ निश्चित ही प्रेम मे विरोधाभास भी होता हैँ प्रेम क़े मार्ग मे विकास का अर्थ किसी लक्ष तक पहुंचना नहीं बल्कि चलते जाना हैँ ऊचाईया छूने मे नहीं हैँ अर्थ प्रेम मे तो सिर्फ गहराई पाना हैँ प्रेम का अर्थ......
प्रेम का अर्थ......
read more