Find the Latest Status about मनुज को खोज निकाला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मनुज को खोज निकाला.
Sunil Kumar Maurya Bekhud
मनुज मनुज बहुत ही स्वार्थी मनुज बहुत उपकारी रक्षक अगर यही तो खंजर भी दोधारी गौ सेवक कहलाता पर सिर्फ दूध से नाता गर दूध नहीं है थन में आवारा उसे बनाता आवारा घूम रहें हैं जाने कितने घोड़े गधेे जब जरूरत उनकी होती रहतें हैं दर पे बँधे जब नहीं जरूरत उनको देता है नहीं वो खाना सर्दी गर्मी बारिश में वो घूम रहे बेगाना बेखुद कलयुग में मानव बन गया आज है दानव खाता है कीड़े मकोड़े करता धरती पर तांडव ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #मनुज
Dinesh Paliwal
।। संशय ।। संशय क्यों है मनुज तुझे अपने को क्यों दुविधा में डाला क्यों छोड़ चेतना को अपनी ले हाथ फिरे भय की माला।। इश्वर ने तुझको दी सिद्धि सब प्रकृति ने रख उन्नत है पाला खुद की क्ष्मता पर क्यों प्रश्नचिन्ह इस अमृत क्यों मिश्रित हाला।। रख विश्वास आस की गठरी अब क्यों अविश्वास का ये बादल काला हों उम्मीद सूर्य और श्रम किरणें तब तब ये संशय मन ने है टाला ।। तुम मेधावी हो लाख मगर, संशय मति को हर लेता है, ये जीवन रथ पर आ बैठा, तो जीने की गति हर लेता है, ये बीज़ अंकुरित मत होने दो, विष इसका अतिघातक है तिल तिल कर इस निज मन से, विश्वास कहीं टर लेता है ।। @dineshkpaliwal #संशय #मनुज
poonam atrey
फलदार वृक्ष झुके रहते हैं ,ये विनम्रता का परिचायक है, स्वच्छ वायू और जल देती है ,वो प्रकृति भी तो दायक है, ज़िन्दगी में यदि बाँस से बने रहे, तो उखाड़ दिए जाओगे, एक बार घास बनकर देखो ,हर झंझावात से लड़ जाओगे, विनम्रता वो गुण है , जो हमें दुनिया में खास बनाता है, हर तूफान से लड़ने का जज़्बा ,एक शांत मन सेे ही आता है, विनम्रता ही हमें जीवन में ,प्रबुद्ध बना सकती है, एक साधारण से मनुष्य को भी, बुद्ध बना सकती है।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #विनम्रता #मनुज
Anuj thakur "बेख़बर"
मैं एक शौक था जो कुछ दिन के लिए पाला गया! गिराने के लिए मुझे कई बार संभाला गया!! रहने के लिए उसके दिल में जगह तो बहुत थी मगर! मैं गैर था बस इसलिए बेवजह निकाला गया!! अनुज बेखबर निकाला गया
निकाला गया
read more