Find the Latest Status about balidan param dharma from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, balidan param dharma.
Amod Kumar
Kavita. a vatan Teri Kasam chalte rakt ki dariya mein ham pahne maut ka Kafan ae watan Teri Kasam yaad aati hai mujhe vah gaon ki Dharti jismein main pal ke bada hua meri man meri mitti a vatan Teri Kasam hai vatan Teri Kasam ©Amod Kumar balidan
balidan
read moreVhora Muskan
सबसे बड़ा बलिदान अगर है तो वो अपने देश के लिये सरहद पर शहीद होना है। ©Vhora Muskan #balidan #IndianArmy
rude rudal
Hasrat to bahut hai , Par wo inkaar kar dete To fir kyun mai hasratein bayan karun , Khamokhan umeeden kurban karun , Mujhe dard hota hai unki harqaton se, Behter hai khwaishon ka balidan karun!! #balidan
Deepak Kumar
kamjor hui bahut lagta hai tut jaunga bikhar kr bhi khuda ke pass aa jau khud ke liye lagta hai phir moti ban jaunga satya ke dhage me tyag ki motiya hongi balidan ke liye asqe to bahut hongi par dan dene ki ashiqi bhi bakhub hogi #balidan
Divyanshi Bairwa....
वो वादा करता है कि जब लौट कर, आएगा तो अपने सारे फर्ज निभाएगा। वो बच्चो के लिए खिलौने,वो पत्नी के लिए साड़ी वो माँ के लिए गर्म शौल,और वो खुशियां ढेर सारी। वो आएगा तो अपने संग ये सब लाएगा, पर सरहद पर एक फौजी जब जिंदगी और मौत के बीच लड़ने जाता है, तब निडर होकर बिना जान की परवाह किए बस देश के लिए लड़ जाता है। सारी कस्मे सारे वादे पिछे रख कर,सिर्फ देश भक्त होने का फर्ज निभाता है। फक्र तो बहुत होता है जब एक वीर बहादुर, जवान अपने वतन के वास्ते सरहद पर लड़ने जाता है। पर उतना ही दर्द भी होता है जब सीने पे उसके गोली लगती है, और फिर वहीं भारत मांँ की चरणों में शहीद हो जाता है। अब क्या वादे और क्या कस्मे सब अधूरा रह जाता है।नमन करते है सब उसका और माँ की आंखो का तारा,अब आसमान में जाकर टीम टिमाता है, आसमान में जाकर टीम टिमाता है। #deshbhakti #balidan
Amjad Hussain
सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर workout हो रहा है,,,, खैर जो मर्जी हो करो शानू कि हो सके तो हकीम खां सूर का भी नाम मिटा देना,,, वो हाकिम जो हल्दी घाटी का Hero था महाराणा प्रताप के बहादुर सेनापति #हकीम-खां-सूर के बिना हल्दीघाटी युद्ध का उल्लेख अधूरा है। 18 जून, 1576 की सुबह जब दोनों सेनाएं टकराईं तो प्रताप की ओर से अकबर की सेना को सबसे पहला जवाब हकीम खां सूर के नेतृत्व वाली टुकड़ी ने ही दिया जबकि अक़बर के सेनापति मान सिंह थे कहते हैं हाकिम खान से उनके दुश्मन थर थर कांपते थे उनके अंतिम युद्ध में उनकी वीरता दिल दहला देने वाली है जब हल्दीघाटी के युद्ध के समय हाकिम खान लड़ते लड़ते शहीद हो गए. उनका सिर कट कर गिर गया लेकिन उनका धड घोड़े पर ही रहा. मरने के बाद भी उनका सर कटा शरीर, हाथ में तलवार देखकर मुगलों के पसीने छूट गए. कुछ दूर जाकर जहाँ उनका धड़ गिरा वहीँ पर उन्हें दफनाया गया. हाकिम खान के साथ उनकी प्रसिद्ध तलवार को भी दफनाया गया. धीरे धीरे उस क्षेत्र के लोग उन्हें संत मानाने लगे. आज हाकिम खान को पीर का दर्ज़ा प्राप्त है. #शिवाजी का तोपख़ाना प्रमुख एक मुसलमान था। उसका नाम इब्राहिम ख़ान था।19-Feb-2018 कैसे मिटाओगे महारानी #लक्ष्मी बाई के महान तोपची गौश खान के इतिहास को जिसने उस वक्त की सबसे आधुनिक कड़क बिजली तोप का न केवल अविष्कार किया बल्कि उन्होने बड़ी सावधानी से रास्ते में आए मंदिर को बचाते हुए अंग्रेजों पर गोलों की इतनी बरसात की,, कि अंग्रेजों को पीछे हटना प़डा था,, रानी लक्ष्मीबाई के पास #ख़ुदा बक्स गौश खान सहित 1500 पठान अंगरक्षक थे, जो हमेशा उनके साथ रहते थे। बुंदेलखंड में रक्षाबंधन का पर्व सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा पैगाम देता है। 1857 की क्रांति में महारानी लक्ष्मीबाई (Maharani Laxmi Bai ) ने बांदा के नवाब अली बहादुर द्वितीय (Nawab Banda Ali Bahadur) को राखी भेजकर फिरंगियों के खिलाफ मदद मांगी थी। बहन की राखी की लाज निभाने के लिए नवाब अली बहादुर द्वितीय 10 हजार सैनिकों के साथ फिरंगियों से युद्ध करने झांसी पहुंच गए थे। यहाँ तक का अंतिम संस्कार तक उनके मुह बोले भाई नक़ाब अली बहादुर ने किया था #टीपू सुल्तान कैसे टीपू सुल्तान ने लड़कर दलित महिलाओं को अपना स्तन ढकने का अधिकार दिलाया था? केरल के त्रावणकोर इलाके, खास तौर पर वहां की महिलाओं के लिए 26 जुलाई का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इसी दिन 1859 में वहां के महाराजा ने अवर्ण औरतों को शरीर के ऊपरी भाग पर कपड़े पहनने की इजाज़त दी थी। अजीब लग सकता है, पर केरल जैसे प्रगतिशील माने जाने वाले राज्य में भी महिलाओं को अंगवस्त्र या ब्लाउज़ पहनने का हक पाने के लिए 50 साल से ज़्यादा सघन संघर्ष करना पड़ा। इन सब पर भी मन न भरे तो,,,, परमाणु संपन्न भारत से अब्दुल कलाम का भी नाम मिटा देना!!! पर याद रखना की इतिहास कभी मिटाया नहीं जा सकता है हाँ छिपाया जरूर जा सकता वो भी थोड़े वक्त के लिए!! कॉपी ©Amjad Hussain musalmanon ke balidan
musalmanon ke balidan
read more