Find the Latest Status about सुख के सब साथी दुख में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुख के सब साथी दुख में.
Satish Kumar Meena
India quotes घुसा अंधकार पलकों में भाग, जाग! मातृभूमि के सुख जाग।। प्रेम जागा नया नमन में, तिरंगा लहरा उठा भवन में, जाग उठे पुष्प चमन में, पुष्पों में गूंजा भवरों का राग। जाग! मातृभूमि के सुख जाग। ©Satish Kumar Meena मातृभूमि के सुख जाग
मातृभूमि के सुख जाग
read moreShashi Bhushan Mishra
जज़्बातों की खाई में, फिसल गए चिकनाई में, उऋण नहीं हो पायेंगे, उम्र कटी भरपाई में, अपनापन का अंदेशा, फिसलन है इस काई में, प्रेम प्यार सब भूल गए, झूठी मान बड़ाई में, फैशन के युग में यारों, फर्क़ न चाचा ताई में, लालच लोभ बढ़े इतने, प्रेम न भाई भाई में, 'गुंजन' ये महसूस हुआ, सुख आनंद भलाई में, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज ©Shashi Bhushan Mishra #सुख आनंद भलाई में#
#सुख आनंद भलाई में#
read moregaTTubaba
White काफ़ी ताने मिले खाली जमीं के टुकडे को कभी इमारत बनी तो बदल गए तारीफों में सब के सब ....! ©gaTTubaba #sad_quotes काफ़ी ताने मिले खाली जमीं के टुकडे को कभी इमारत बनी तो बदल गए तारीफों में सब के सब ....!
#sad_quotes काफ़ी ताने मिले खाली जमीं के टुकडे को कभी इमारत बनी तो बदल गए तारीफों में सब के सब ....!
read moreIG @kavi_neetesh
हमसफ़र के संग जिंदगी गम में भी मुस्कराती हैं, सारा दर्द भूल कर, सुकूँ महसूस करती हैं। गमों के बादल ज़ब जिंदगी को भिगो भिंगो देते हैं, जीवन साथी का स्पर्श, सारे दर्द को दूर कर देते हैं। जो सुख दुख में संग खड़े रहते हैं जिंदगी के हर मोड़ पर साथ निभाते हैं, ऐसे जीवन साथी किस्मत वालों को ही मिलते हैं। खाली पेट और तमाम दर्द जिंदगी के, ज़ब रिश्तों को दूर कर देते हैं, ऐसी तपती जिंदगी में, जीवन साथी ही छाँव बनते हैं। जीवन साथी की मीठी छुअन, मरती जिंदगी को जिंदा कर देती हैं, जाती साँसो को पल भर के लिये ही सही लौटा देती हैं, ऐसी महक जीवन साथी की ही होती हैं। ©Instagram id @kavi_neetesh हमसफ़र के संग -------====------ हमसफ़र के संग जिंदगी गम में भी मुस्कराती हैं, सारा दर्द भूल कर, सुकूँ महसूस करती हैं।
हमसफ़र के संग -------====------ हमसफ़र के संग जिंदगी गम में भी मुस्कराती हैं, सारा दर्द भूल कर, सुकूँ महसूस करती हैं।
read moreperson
मेरे जीवन में मेरे सुख दुख के साथी हैं मेरे प्रभु मेरे बजरंगबली 🙏 🚩 मेरे सुख-दुख के साथी हैं बजरंगी प्यारे 🙏🚩 भक्ति में हैं शक्ति और मेरे प्रभु हैं 🙏🚩 🙏🙏🙏🙏 ©person मेरे सुख दुख के साथी है बजरंगबली प्यारे 🙏🚩
मेरे सुख दुख के साथी है बजरंगबली प्यारे 🙏🚩
read moreperson
मनुष्य के दुख का कारण अनेक हैं लेकिन सबसे ज्यादा दुख का कारण होता हैं अपनों को खोना जो भी हमने पाया है उसको खोने से हम भयभीत हो जाते हैं और हमारे पास जो अनमोल चीज हैं अगर वह हमसे दूर चला जाए तो हमें इससे भी डर लगता हैं माता और पिता के छांव में जीवन हमने बिताया हैं और उन्हें हमसे कोई छीन ले इससे भी हम भयभीत हो जाते हैं हमने जो पैसे कमाए हैं वह हमसे कोई छीन ले तो भी हमें बहुत परेशानी में डाल देता हैं यह सब दुख के कारण हैं और निराशाजनक हैं दुख का कारण हैं हमारे अपनों का धोखा देना हमारे भावनाओं के साथ खेलना ©person दुख के कारण #
दुख के कारण #
read morearvind bhanwra ambala. India
तेरा साथ कयामत तक साथी, न भुलूगां सारे वादे, कसमें। हर फर्ज निभाऊगां, हर कर्ज उतारूंगा वैरी हो जाए जमाना, संग साथ न दे अपने हर दम साथ तेरे, तेरा साया बन जाऊँगा। तेरा साथ कयामत तक साथी, ना भुलूंगा सारे वादें, कसमें। ©arvind bhanwra ambala. India साथी
साथी
read more