Find the Latest Status about रुनझुन पैरी बाजे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रुनझुन पैरी बाजे.
Mohan Sardarshahari
रह लेते हैं तुम्हारे बिन तन्हा - तन्हा तकलीफ तब बढ़ती है जब आहट हो पर रुनझुन ना हो।। ©Mohan Sardarshahari रुनझुन
रुनझुन
read moreराहुल राज मौर्या
"केटी पैरी" अमेरिका की मशहूर गीतकार, संगीतकार और नृतकी भी है इन्हें बस वही नही जानते होंगे जो इंटरनेट की दुनियां से बेखबर है केटी पैरी "Twitter" पर आज भी प्रथम स्थान पर है ये 2009 में ट्विटर जुड़ी और सबसे अधिक पूरी दुनियां में इन्ही के फालोवर है बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप जैसे सख्सियत को भी काफी पीछे छोड़ दिया है केटी पैरी की जिन्दगी बहुत ही रोचक है और इन्हें भारतीय संस्कृति से बहुत ही लगाव है ये दुनियां को बहुत ही अलग नजरिये से देखती है इनका जीवन अन्य सेलिब्रिटीयों से अलग है क्योंकि जब मैं इनके बारे में खोज रहा था तो मुझे एक अंग्रेजी अख़बार "फ्रंट पेज वीमेन" से एक रोचक जानकारी मिली वर्ष 2017 में इन्होंने अपनी जिंदगी को एक हप्ते के लिए लाइव रखा जो कि अपने आप मे एक रिकॉर्ड है उसमें उनकी दैनिक जीवन की सारी क्रियायें जैसे सोने से लेकर खाने तक लाइव टी0बी0 पर 24 घण्टे दिखाया गया इसके लिए उन्होंने ने कहा "मुझे ऐसा महसूस होता है, मैं इंटरनेट पर पैदा हुई थी, मैं जब फिर से जन्म लूंगी तो वो भी इंटरनेट पर ही होगा" इनकी शादी 2009 में रसेल ब्रांड से राजस्थान में हिन्दू रीति रिवाजों से हुई और 2012 तक तलाक हो गया। आज केटी पैरी जैसा हर कोई बनना चाहता है क्योंकि इनकी जिंदगी बहुत ही संघर्षों से भरा है। यहाँ पर हम कुछ अंश में ब्लॉग लिखा है। राहुल राज मौर्या #केटी पैरी #nojoto
Rajesh rajak
तेरे पायल की रुनझुन सुनने को मेरे कान तरस गए, तुझसे अच्छे तो बादल निकले, सावन की तरह फागुन में बरस गए, तेरी पायल की रुनझुन,
तेरी पायल की रुनझुन,
read moreMk haryanvi
टूट गई पलो की वो सीढ़ी या जिनसे मिलते थे पुराने रीति रिवाज़ अपनों को समान देने के वो मौके अब किस को याद है ना वो दादी रही ना वो नानी जो सुनाती थीं कहानी अब तो यू ट्यूब के बंड बाजे याद है। ©Mk Singh बैंड बाजे #OneSeason
बैंड बाजे #OneSeason
read moreShravan Goud
ज्ञान वही लोग ज्यादा देते हैं जो जीवन में कुछ कर नहीं पाते। थोथा चणा बाजे घणा।
थोथा चणा बाजे घणा।
read moreANITA SINGH(anu)
सांझ सुनहरी मीरा प्यारी मधुवन में नाचे राधा प्यारी श्याम सलोने बतिया तेरी न्यारी सखियां संग धुन बाजे बांसुरी प्यारी कहूं कैसे मै श्याम सलोने अंखियां तेरी प्यारी प्यारी! मनमोहक से नयन तुम्हारे कहूं कैसे ये रूप तिहारे जो मै जोगन हो जाऊं गाऊं गीत प्यारे प्यारे मंद मंद जो मुस्काए ये मुस्कान तुम्हारी कहो कैसे ना हो जाऊं मै श्याम तुम्हारी! छनक तेरी पैजनिया की खनखनाहट मेरी चूड़ियों की फिर वो धुन तेरी बासुंरी की कहो कैसे ना नाचूं मैं श्याम तेरी इस सुरीली मधुर रागिनी में कोयल बोले मीठी वाणी श्याम मांगे माखन मिश्री भोग लगाए हम भक्त तिहारे रुचि रुचि खाए माखन प्यारे। ©anu singh बांसुरी बाजे प्यारी प्यारी #moonlight
बांसुरी बाजे प्यारी प्यारी #moonlight
read moreAnjali Raj
रुनझुन नन्हें पाँवों की अब बदली घोर दुदुम्भी में नन्ही चिड़िया उड़ी ले अनंत आकाश को अपनी मुट्ठी में बहुत हुए दिन चुगते चुगते दाना माँ के आंचल में अब बदलेगी स्वयं को इक अन्नपूर्णा स्वावलंबी में #अंजलिउवाच #YQdidi #मेरीबिटिया #रुनझुन #आकाश #मुट्ठी #अन्नपूर्णा
#अंजलिउवाच #yqdidi #मेरीबिटिया #रुनझुन #आकाश #मुट्ठी #अन्नपूर्णा
read more