Find the Latest Status about इतवार की कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इतवार की कहानी.
Author Harsh Ranjan
घने बादलों की ओट में, हृदय की गहरी चोट में, एक साया पराया है, जो जिंदगी के लिए माया है और बेशक जिसने कई दौरों तक विमुख होके भी साथ निभाया है! तुमने मुझे बताया कि प्यार वो नहीं सिर्फ जो मिले तो चले जन्मों के सिलसिले, तुमने मुझे ये दिखाया है, प्यार गर्भ में भले न पले, चट्टान आलिंगन से गले न गले, भूले भटके सा कोई स्मृतिचिह्न भीतरी अंगों पर मिले न मिले, यकायक तेज बारिश में भींगकर, दर्पण में देख खुद पर रीझकर, पलकों को अश्रु से सींचकर, एक परिचय पे ध्यान खींचकर लंबी साँस ले लेना भी इतवार की सुबह की चाय है, जो चाहत है, राहत है, जिसके बिना जीने का मतलब छह बेदर्द दिनों की आदत है! इतवार की चाय
इतवार की चाय
read moreAuthor Harsh Ranjan
घने बादलों की ओट में, हृदय की गहरी चोट में, एक साया पराया है, जो जिंदगी के लिए माया है और बेशक जिसने कई दौरों तक विमुख होके भी साथ निभाया है! तुमने मुझे बताया कि प्यार वो नहीं सिर्फ जो मिले तो चले जन्मों के सिलसिले, तुमने मुझे ये दिखाया है, प्यार गर्भ में भले न पले, चट्टान आलिंगन से गले न गले, भूले भटके सा कोई स्मृतिचिह्न भीतरी अंगों पर मिले न मिले, यकायक तेज बारिश में भींगकर, दर्पण में देख खुद पर रीझकर, पलकों को अश्रु से सींचकर, एक परिचय पे ध्यान खींचकर लंबी साँस ले लेना भी इतवार की सुबह की चाय है, जो चाहत है, राहत है, जिसके बिना जीने का मतलब छह बेदर्द दिनों की आदत है! इतवार की चाय
इतवार की चाय
read moreEr Manish Prajapati
चलते है दोस्तो की खोज में आज इतवार का दिन है। काश मिल जाए बचपन के एक दोस्त भी तो समझ लूंगा मेरा बचपन वापस मिल गया...? #राज़ #राज़ की बात #इतवार की बात
NEERAJ SIINGH
इतवार की शाम और तेरा ख्याल ... वो दोनों भी मेरी तरह तेरी याद में तन्हा निकले .... #neerajwrites इतवार की शाम और तन्हाई
#neerajwrites इतवार की शाम और तन्हाई
read moreEr Manish Prajapati
बचपन का क्या इतवार होता था। घर पे एक दिन पहले ही बोल देते थे सुबह लेट तक सोने देना। नाश्ता के बाद पूरा दिन खेलना, घर आने के बाद मा की डाट सुनना। शाम को पापा के साथ बाजार जाना। सब के साथ खाना खाना। फिर सो जाना। लेकिन आज का दिन भले ही इतवार है। काम इतने है कि पूरा दिन भी कम है। कुछ पल का आरम तो है लेकिन वो दोस्त नहीं जिसके साथ खेल सके। #राज़ #राज़ की बात #इतवार का दिन
Er Manish Prajapati
अपनी यादों से कहो इक दिन की छुट्टी दें मुझे इश्क के हिस्से में भी इतवार होना चाहिये #राज़ #राज़ की बात #इतवार का दिन
Balram Batra
बस इतवार को हो पाती है, खुद से मुलाकात., अपने लिए मैंने, इतना - सा वक्त बचा रक्खा है.. ©Balram Bathra #इतवार
Balram Batra
आशियाना छूटा तो, समझ आया साहिब., इक इतवार कम पड़ता है, अपनों के लिए., ©Balram Bathra #इतवार
Rajnish Sharma
आज तो अपनी यादों को बोले कि छुट्टी ले ले इतवार का दिन ,फिर भी सुबह-सुबह दस्तक दे दी इतवार
इतवार
read moreGurdeep Kanheri
जब भी बात होगी तेरे मेरे प्यार की कभी इनकार की ,कभी इकरार की बात होगी तरानों की, झंकार की आज फिर याद आयी है अहसासों के इतवार की। ©Gurdeep इतवार
इतवार
read more