Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फार्मर protest Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फार्मर protest from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फार्मर protest.

Stories related to फार्मर protest

Suresh vishnoii

फार्मर

read more

NK

थोड़ा बहुत अच्छी बातें कर लेता हूं तो अपनी औकात मत दिखा देना 
                          याद रखना
किसान का बेटा हूँ फसल उगाना भी जानता हूँ और उसी फसल को काटना भी #फार्मर

Rajbhai9936

फार्मर मूंगफली

read more

Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya

मै भी  किसान (मेरी कलम से ...)
कवि परिचय-पवन कुमार शर्मा कौटिल्य 

मै देश की शान और सम्मान हूं मै भारत का किसान हूं । 
धरती मेरी मां है में धरती मा लाल हू । भारत मां की पहचान हू।
खून पसीना बहाकर अन्न उपजाता हूं और अन्नदाता कहलाता हू। 
मै भारत की शान हूं मै भारत का किसान हूं भारतमां की पहचान हू। गरीबी में भी हर हाल में खुश रहता हूं । जो मिलता उससे काम चलता हूं ।
घर में जो हो खाने को उससे समय बिताता हु ।
 पर आज के हालात देखकर थोड़ा उदास हो जाता हूं । 
नहीं बचे है खेत फसल उगाने को औद्योगिककरण बढ़ता ही जाता है ।
रासायनिको के प्रभाव से कभी फसल को नुकसान होता जाता है। 
ओलावृष्टि अतिवृष्टि और अनावृष्टि से सारा खेत बर्बाद हो जाता है ।
फिर भी खुश रहकर अपना काम चलता हू ।  
उपजाता हो अन्न खेतो में अन्नदाता कहलाता हू। 
कोई लिखता आज के हालात पर कोई देश प्रेम पर लिख जाता है 
किसान के लिए भी कोई कुछ क्यों नहीं कुछ कह पाता है ।
सोचता है कवि कौटिल्य किसानो के लिए भी ऐसा कुछ कर जाओ ।
विनती है सरकार से आप किसान के समर्थन में ऐसा बिल बनाओ ।
थोड़े ह ही किसान उनके लिए भी कुछ कर जाओ और आगे बढ़ाओ
तभी किसान खुश रह पाएगा तभी अपना और परिवार का गुजरा चला पाएगा । अपनी परिस्थिति सुधार पाएगा । कुछ आगे बढ़ पाएगा ।
मै भी किसान का सपना सार्थक हो पाएगा । 
जय जवान जय किसान 
कवि पवन कुमार शर्मा " कौटिल्य "

©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya #फार्मर 

#CloudyNight

13ra__Rao

हां में  वही अमीर देश का गरीब  किसान हूं
मैं किसान हूं जेब मेरी खाली है फिर भी मैं महान हूं
हां मैं किसान हूं पेट मेरा तंग है में मेहनतकश इंसान हूं
 छत जिसकी टपकती है रात दिन सर पर साया है नही
अब आराम भी जिसके लिए हराम 
हां में वही अमीर देश का गरीब किसान हूं
जिसको पूजा जाता, गुणगान जिसका किया जाता 
बदलती नहीं सूरत जिसकी ,वही मैं तिजारत का सामान हूं
हां मैं  वही अमीर देश का गरीब किसान हूं
खाना जो सबको खिलाता उसको ही फिर टुकड़ों में दिया जाता
हां में वही अमीर देश का गरीब किसान हुं
चमड़ी जिसकी काली हो गई छोटी जिसकी भोजन की थाली हो गई
हां में वही अमीर देश का गरीब किसान हुं2

©Rao Sahab @( मुसाफिर )@ #फार्मर 
#नोजोटो 

#Stars

Deepak

#English किसान #फार्मर #Famer

read more

fun videos

former protest.. #protest #farmersprotest Love

read more

Rudra magdhey Abhijeet

#protest

read more

C2

#protest

read more
"आंदोलन जीवी"
चंद नारों के सहारे खड़ा हूं अपने हक की आवाज़ लिए
गली गली गूंज उठा है हर व्यक्ति अब जाग चुका है
घर गृहस्थी संभाल महिलाएं, बैठी सालों से सड़कों पर
शिक्षित युवा भविष्य छोड़ घूम रहा तेरे गलियारों में
वृद्ध मेहनती किसान डटा हुआ है हर हाल में
इतनी बौ छा रें न रोक सकी तुम्हारी, फिर लगे पड़े हो बदनामी में
कुछ तो शर्म करो देशद्रोही देशविरोधी का ये मंत्र अब बन्द करो

हर तरफ धुआं धुआं है जिसमें मेरा जिक्र हुआ है
उठते हैं मेरे मुद्दे, लेकिन तेरे स्वर में
थरथार्रती मीडिया रहती हैं अब भय में
जिसे खालिस्तानी कहने में लगे पड़े हो
कुछ वक्त निकालो अपना कहने में
छवि बन चुकी  पूरी दुनिया में
कभी घूम लो अपने देश की गलियों में
सवाल है मेरा।।।
गर्व होता है तुम्हें जिस पर
क्यों खड़ा है आज वो सड़कों पर
होंगे कुछ लोग आतंकी -२..
अर्थ ये नहीं कि तुम भरो सभी को जेलों में
चंद नारों के सहारे खड़ा हूं अपने हक कि आवाज लिए
कुछ तो शर्म करो देशद्रोही देशविरोधी का ये मंत्र अब बन्द करो
                           -C2 #protest

Vikas Gupta

#protest

read more
परिणाम

  समय निकट आ रहे है परीक्षा के
 अब भी तुम नही पढ़ रहे हो अपनी इच्छा से
 कही ऐसा न हो तुम लायक ही न बचों निरीक्षा के
भाग भी नही सकते तुम परीक्षा से पलायक बनके

जिस हिसाब से तुम्हारी पढाई चल रही है
मानों अभी परीक्षा के 2-3 साल बचे है
तुम्हारी बुद्धि धीरे - धीरे घट रही है
पढ़ लो अभी भी समय है अभी भी कुछ पल बचे है

ध्यान मत दो बाहर की अफवाहों पर
कौन है होशियार कौन है टॉपर
ये अफवाहें तभी तक अफवाहें बनी रहेंगी
जब तक तुम्हारी कलम सही और सटीक चलती रहेगी

समय देखकर मत पढ़ो 
समय देखने का समय नही रह गया है
फिजूल की बातों मे और कामों मे
समय बर्बाद करने का समय नही रह गया है

लोगों की सोच को मात दे दो 
अपनी सोच को हाथ दे दो
तब देखोे तुमसे क्या नही हो पायेगा
आसमान भी तुम्हारे सिर जमीन पर आयेगा

आने वाले कल मे 
अपनी कल की तस्वीर बदलो
वर्तमान मे जो कुछ भी हुआ
भविष्य का परिणाम एक रखो

–  Vikas Gupta

©Vikas Gupta #protest
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile