Find the Latest Status about छंटनी रणनीति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छंटनी रणनीति.
Om Aryan
#सफलता में रणनीति का ज्ञान अतिआवश्यक है! Lalit Saxena Sandeep Sindhwal RJ Gumnam sumit sharma Yogesh Tailor
read moreBharti Vibhuti
विचारों की बहती कलकल नदी अपने साथ बहाव में कितना कुछ ले आती सोचती ही नहीं अच्छा- बुरा बहाव में जो आया उसे बहा लाई अपने सँग करने बैठो जब
read moreMiMi Flix
"वीरगाथा: सम्राट की विजय" - एक ऐतिहासिक और साहसिक गाथा है, जहां प्राचीन भारत का महान सम्राट विक्रम अपने साम्राज्य, राजगढ़, को बचाने के लिए
read moreNisheeth pandey
किताब न गरीबी देखती न अमीरी न ऊंच देखती न नीच जो करें श्रद्धा उसकी बदल देती तकदीर है किताब के पन्नो की फड़फड़ाहट लग जाये जिसके चेहरों को उसका चेहरा सूर्य सा तेजवान हो जाये .... ईश्वर, शैतान, प्रकृति , इंसान ,किसान, कलाकार, विज्ञान ,शोध , चोर हो या हत्यारा सब को रखती अपनी कोख में किया न किसी से द्वेष ..... किताब की फड़फड़ाहट दर्शन कराती है ,सबकी जीवन लीला । किताब में ही वेद है, रामायण है , गीता है किताब में ही गुरुवाणी , कुरान और बाइबल किताब में ही युद्ध रणनीति विज्ञान का तर्क गणित की पद्धति कला का सौंदर्य या मायाजाल गुरुवों का गुरु किताब में ही सत्य का ज्ञान ,असत्य की परख धर्म भी यहां , अधर्म भी यहीं यही कानून ,यही संविधान यही प्रकाश , इसके बिन सब अंधकार .... सबका मार्ग दर्शक श्री कृष्ण सा किताब ही अमृतपान ...... पूरी जीवन लग जाती है किताब के आगोश में अंकित शब्द होने में क्या है ये किताब जो भी हो बस पवित्र है ये किताब बस पवित्र है ये किताब .......✍ 🤔निशीथ🤔 ©Nisheeth pandey #kitaab किताब न गरीबी देखती न अमीरी न ऊंच देखती न नीच जो करें श्रद्धा
#kitaab किताब न गरीबी देखती न अमीरी न ऊंच देखती न नीच जो करें श्रद्धा
read moreRavendra
भारतीय किसान परिषद द्वारा आयोजित की गई किसान गोष्टी रविवार को नवाबगंज विकासखंड के अंतर्गत बाबा परमहंस की कुटी पर एक किसान सभापति का आयोजन
read moreDivya Joshi
आस की देहरी पर विश्वास का एक दीपक जलाया है, बैरी हवाएं हमेशा की तरह फिर चल पड़ी हैं मुझे अंधेरों की ओर धकेलने! कह दो इनसे बस बहुत हुआ, एक जन्म में सारी परीक्षाएं न ले! नहीं बची हिम्मत, न इच्छा अब तपकर कुंदन बनने की! मैं अय ही बनी रहूँ बस, अब यही श्रेयस्कर है। जब जब जो जो माँगा न, तब तब वो सब मिला है! पर हर बार इस तरह मिला कि उसे मांगने का अफसोस, मलाल घर कर गया चित्त में! क्योंकि वो मांगी मुरादें हर बार इस अजीब तरीके से पूरी हुई जिसके मिलने या पूरी होने पर ख़ुशी से ज्यादा तकलीफ़ मिली। इस बार कुछ वक्त माँगा था। कुछ खाली वक्त जो मेरे अंदर की खाली दरारों को भर सके जो जिम्मेदारियां खुद पर ओढ़े हुए थी, उनसे कुछ समय के लिए विराम माँगा था। जिससे आत्मचिंतन कर सकूं। नए रास्ते तलाश सकूं और सफलता के जिस मुकाम पर मैंने संघर्षों के बाद पहला कदम रखा था, उसकी अनगिनत सीढ़ियों को फतह करने के लिए बनाई अपनी रणनीति पर चल सकूँ। वह विराम, वह वक्त अब मिला। मगर इस तरह मिलेगा कभी कल्पना भी नहीं की थी। अब पुरानी जिम्मेदारियां कम हुई हैं, नई बढ़ी हैं, ढेर सारा खाली वक्त है लेकिन, चिंतन करने वाले हिस्से को चिंताओं ने घेर लिया है। इस मिले वक्त के साथ एक झंझावात, एक तूफान उपहार में मिला। जिसने पूरे जीवन मे उथल पुथल मचा दी है। अब बचा वक्त मेरे लिए नहीं सोचता। इस तूफान से निकलने के रास्ते खोजता है। और रास्ता बेहद कठिन है लंबा है। वो खाली वक्त जिंदगी की ढलती शाम में ही मिलेगा शायद उन्हीं अनगिनत जिम्मेदारियों के साथ जिनसे अभी कुछ वक्त के लिए विराम मिला है। मन के मोती 18 अप्रैल 202 ©Divya Joshi मझधार में आस की देहरी पर विश्वास का एक दीपक जलाया है, बैरी हवाएं हमेशा की तरह फिर चल पड़ी हैं मुझे अंधेरों की ओर धकेलने! कह दो इनसे बस बहुत
मझधार में आस की देहरी पर विश्वास का एक दीपक जलाया है, बैरी हवाएं हमेशा की तरह फिर चल पड़ी हैं मुझे अंधेरों की ओर धकेलने! कह दो इनसे बस बहुत
read moreDeepansh bajpai
इस वीडियो के माध्यम से आप सभी लोगो को ये जानकारी मिलेगी कि ITI की फिटर ट्रेड से आई टी आई के उपरांत आपको क्या करना चाहिए किस प्रकार करे रणनी
read more