Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उदगम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उदगम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उदगम.

Stories related to उदगम

Parasram Arora

उदगम.......

read more
#Pehlealfaaz  यहां  मैं  तब  आया  था 
ज़ब   पृथ्वी   निराकार  शून्य   थी 
पृथ्वी  के  रहस्यों  पर   अंधकार  tha
ईश्वर  कि  आत्मा    क्षीर  सागर  कि  सतह  पर    तैर  रही  थी उदगम.......

Arora PR

उदगम

read more

Parasram Arora

उदगम

read more

Parasram Arora

# कविता का उदगम.......

read more
वो नहीं होती कविता 
जिसे  सर्दी  की  
ठिठुरन  मे  चाय क़े  गर्म घूँट क़े  साथ  हलक 
मे  उतार लिया जाय
कविता तो  कवि क़े  संवेदित  ह्रदय की 
वो   उम्दा  फ़सल है. जिसे कवि अपने  ही 
खेत  मे अपने लिए  उगाता है
लेकिन  जिसे  वो   औरों  मे  बाँट  कर 
ज्यादा  प्रसन्नता  का  अनुभव करता है

©Parasram Arora # कविता  का उदगम.......

Parasram Arora

काव्य का उदगम

read more
किसी भी कविता क़े लिए  ईमानदारी कोई
बुनियादी शर्त नहीं  बन सकती 
क्योंकि कल्पना  मे  काव्य बिना पंखो क़े ही
उड़ान भरता है
अक्सर कविता लिख लेने क़े  उपरान्त  कवि अपनी कविता की
 सार्थकता ढूंढ़ने  लगता है
क्योंकि  समझ और तर्क का  कविता से  दूर दूर
तक कोई लेना देना नहीं है
एक उद्विगन  भयाकुल निराश  संवेदनशील  और घुटन
से  ओतप्रोत  व्यक्तित्व  ही सुंदर काव्य  रचना
मे निपुणता हासिल  कर लेता है

©Parasram Arora काव्य का उदगम

Parasram Arora

यादो का उदगम.......

read more
जब  अचानक  सर  उठाने  लगती हैँ  यादे 
पीड़ाये  सघन   हो जाती हैँ 
जैसे  दूर  गगन मे  काले  बादलो की  बीच  बिजली  कौंध  जाती
फिर नभ ले नीलेपन  की  गरिमा  और  गहराई   और  बढ़  जाती हैँ 
मन कुछ  कहना  चाहता हैँ   और  ह्रदय  की  धड़कन  भी बढ़  जाती हैँ 
उफनते  लगता  हैँ  अश्रुओ  का    सिंधु  कोष 
और अविरल  जलधारा   बह  जाती  हैँ 
क्यों आती  हैँ  यादे  कहा से   सहसा  आ धमकती हैँ 
कदाचित  जब  ह्रदय  की  बंद  गुफाये      सांस लेने   हेतु  
द्वार  अपने  खोल  देती  हैँ...............  तब  कहीं  ये  
यादे   सज  संवर   कर  बाहर  आने   की  धृष्टता   कर  
बैठती  हैँ यादो  का  उदगम.......

Parasram Arora

उदगम और अंत #Ray

read more
हा  मैं आ पंहुचा हूँ
उस मुकाम पर
जहाँ न जहन्नुम का ख़ौफ़  है
न  जन्नत की कोई हसरत 
यहां न उजालों की  बरकत है.
न  अंधेरों का कोई वज़ूद
सिर्फ दौड़ती  फुदकती  पगडाडिया है. जिन्हे
खुद का कोई पता नहीं 
और वे न ही ये जानती है क़ि कहाँ  है
उनका उदगम और आगे  कहाँ  होगा उनका. अंत

©Parasram Arora उदगम  और अंत 

#Ray

Parasram Arora

प्रेम का उदगम स्थल

read more
हा   वो भी  एक  लम्हा  था  जो गुजर  गया 
 ज़ब प्रेम  के    एक  तिनके  को  थामे मैं 
बहुत  देर  तक   खड़ा रहा 
औऱ समय   बहता  रहा   मुझे   घेरे   
औऱ  घुमाता  रहा मुझे  सभी  दिशाओ  मे 
लेकिन  ढूंढ नहीं पाया मैं  फिर भी 
अपनी  प्यास का उदगम  स्थल प्रेम  का  उदगम  स्थल

Writer1

"ध्यान रहे कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं है" दिए गए शब्द (राह, छाया, प्रशस्त, मार्ग, अवहेलना, पथरीला, ठोकर, टूटना, उत्साह, वासना, त्याग, रूप,

read more
मेरी भावनाओं का मेरे हौंसलों से द्वंद चल रहा,
अटल  इरादे वाला .....देखो खुद को बदल रहा,
अकेला पथरीली राह पर चला,उत्साह था भरा,
मंज़िल की चाह में बढा, छोड़ वासना, मोहमाया,
चेतना  प्रवृत्ति  से  त्याग की  मिसाल  बना रहा। 

क्षितिज तक पहुंचानी है अपनी कलम की आवाज़,
अपनी हसरतों और इच्छाओं को दबाता रहा, 
भंग कर भीतर का डर, परास्त नाकामियों को कर रहा,
बोध नवचेतना का कर उदगम नववकिरण जगाता रहा।

मुझ  में  भी एक ज़िद हैं ,  हार ना मानेंगे कभी ,
अपने कदमों को दे हल्ला शेरी हौंसला बढाता रहा,
पैर मे पड़ गए छालों को खुद से ही मैं छुपाता रहा, 
रिसते हुए छालों‌ के दर्द से मैं रात कराहता रहा,
रात के अंधेरे में,‌छुपके से मरहम लगाता रहा,

मैं हौंसला और कामयाबी का ........साम्य बनाता रहा,
अभिन्न हूँ ,मैं सबसे मेरा अंतर्मन मुझे बोध कराता रहा,
मेरे हौसलों की नाव को दिखा किनारा कभी डगमगाने ना दिया,
ईश्वर मेहरबान हो  मुझ पर सदा अपनी कृपा‌ बरसाता रहा। "ध्यान रहे कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं है"

दिए गए शब्द (राह, छाया, प्रशस्त, मार्ग, अवहेलना, पथरीला, ठोकर, टूटना, उत्साह, वासना, त्याग, रूप,

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

आंतकवाद --------------,,,,,,,,,,,,,,,,, आंतकवाद को किसी सरहद पर निवास नही करता,,,,, आंतकवाद इंसान के जेहन की परम्परा है आंतकवाद किसी राष्ट

read more
आतंकवाद आतंकवाद का कोई "वतन" नही होता,,,

यह  होती जुल्मो की दुनियाँ,,,,, आंतकवाद --------------,,,,,,,,,,,,,,,,,

आंतकवाद को किसी सरहद पर निवास नही करता,,,,, आंतकवाद इंसान के जेहन की परम्परा है

आंतकवाद किसी राष्ट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile