Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नांदतो संता घरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नांदतो संता घरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नांदतो संता घरी.

Stories related to नांदतो संता घरी

अभी_की_अभिव्यक्ति!

संता।

read more

Pradyumn awsthi

#संता और ...

read more

Hello Hashmat Raja

संता jokes

read more
#टीचर- बेटा बीरबल का जनम कब हुआ था?
:
#संता- गुरु जी मै यहां पर पढने आता हूं
ना कि लोगो के #जापे निकालने आता हुँ
😝😜😁 संता jokes

Vishnu

#संता और सर्दी

read more
तेज सर्दी पड़ने की बात सुनकर गांव वालों ने सर्दी से बचने के लिए लकड़ियां इकट्ठी करनी शुरू कर दी।

महीने भर बाद जब सर्दियों का कोई नामोंनिशान नहीं दिखा तो गांव वालों ने संता से फिर पूछा। संता ने उन्हें फिर दूसरे दिन के लिए टाला, और शहर के मौसम विभाग में पहुंच गया।

मौसम विभाग वाले बोले कि सरपंच साहब आप चिंता मत करो। इस बार सर्दियों के सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे।

संता ने ऐसा ही गांव में आकर बोल दिया। संता की बात सुनकर गांव वाले पागलों की तरह लकड़ियां इकट्ठी करने लग गए। इस तरह पंद्रह दिन और बीत गए लेकिन सर्दियों का कोई नामोंनिशान नहीं दिखा। गांव वाले संता के पास आये। संता फिर मौसम विभाग जा पहुंचा।

मौसम विभाग वालों ने फिर वही जवाब दिया कि सरपंच साहब आप देखते जाइये कि सर्दी क्या जुल्म ढाती है। संता फिर से गांव में आकर ऐसा ही बोल दिया। अब तो गांव वाले सारे काम-धंधे छोड़कर सिर्फ लकड़ियां इकट्ठी करने के काम में लग गए। इस तरह पंद्रह दिन और बीत गए। लेकिन सर्दियां शुरू नहीं हुईं।

गांव वाले संता को कोसने लगे। संता ने उनसे एक दिन का वक्त और मांगा। संता तुरंत मौसम विभाग पहुंचा तो उन्होंने फिर ये जवाब दिया कि सरपंच साहब इस बार सर्दियों के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। अब संता का भी धैर्य जवाब दे गया।

संता ने पूछा – आप इतने विश्वास से कैसे कह सकते हैं।

मौसम विभाग वाले बोले कि सरपंच साहब हम पिछले दो महीने से देख रहे हैं। पड़ोस के गांव वाले पागलों की तरह लकड़ियां इकट्ठी कर रहे हैं। इसका मतलब सर्दी बहुत तेज पड़ने वाली है।

संता वहीं चक्कर खाकर गिर गया।

©Vishnu #संता और सर्दी

greesh chandra

प्यारा 🎅 संता

read more
मेरे प्यारे सैंटा,  हमारे सभी दोस्तों के दुखों को दूर कर,उन्हे सुख समृद्धि का उपहार देना। प्यारा 🎅 संता

Surendra

संता #बिजली #विभाग

read more

Vishnu

#संता और सर्दी

read more
Part 1


एक बार संता को गांव का सरपंच बना दिया गया। गांव वालों ने सोचा कि छोरा पढ़ा-लिखा है, समझदार है, अगर ये सरपंच बन गया तो गांव की भलाई के लिए काम करेगा।

मौसम बदला, सर्दियों के आने के महीने भर पहले गांव वालों ने संता से पूछा – सरपंच साहब इस बार सर्दी कितनी तेज पड़ेगी।

संता ने गांव वालों से कहा कि मैं आपको कल बताऊंगा। संता तुरंत ही शहर की ओर निकल गया। वहां जाकर मौसम विभाग में पता किया तो मौसम विभाग वाले बोले – सरपंच साहब इस बार बहुत तेज सर्दी पड़ने वाली है।

संता भी दूसरे दिन गांव में आकर ऐसा ही बोल दिया। गांव वालों को विश्वास था कि अपने सरपंच साहब पढ़े-लिखे हैं। शहर से पता करके आये हैं तो सही कह रहे होंगे। गांव वालों की नजर में संता की इज्जत और बढ़ गयी।

तेज सर्दी पड़ने की बात सुनकर गांव वालों ने सर्दी से बचने के लिए लकड़ियां इकट्ठी करनी शुरू कर दी।

©Vishnu #संता और सर्दी

Er.Shivanand

सन्त = 🎅 संता

read more
संत शब्द से बना है संता, 🎅
सन्त कर्म सिखाया है।।
संत शब्द से बना है संता 🎅,
सन्त कर्म सिखाया है।।
बिना भेद समभाव लाया,
सत्य सनातन को बताया।।
बच्चो की महफ़िल में अा कर,
उनको अच्छाई का पाठ सिखाया,
करो प्रेम आपस में सब से, 
दीन दुखियों के बनो सहाय।।
संत शब्द से बना है संता, 🎅
सन्त कर्म सिखाया है।।

©JE.Shivanand सन्त = 🎅 संता

Durga Deshmukh

गजानन आले घरी

read more

Uttam Bajpai

संता सिंह की प्रॉब्लम।

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile