Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शिक्षक लाईसेन्स Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शिक्षक लाईसेन्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शिक्षक लाईसेन्स.

Kiran Rani

गुरू #शिक्षक #शिक्षक दिवस

read more
जीवन के लम्बे पथ पर ,
अंधकार भरे जीवन रथ पर | 
गुरु करे कृपा हर क्षण हम पर ,
रख दे ज्योती भरा दीपक हथ पर|| 
मिटा अंधकार अक्सर ज्ञान दिया,
रहना, चलना, खाना, पीना और जीने का ज्ञान दिया | 
किया पथ प्रदशर्न हर क्षण हम को ,
हमे खुद में होने का संज्ञान दिया || 
गुरु दुनिया में यूँ तो हुए बहुत,
कुछ ने अक्षर ज्ञान दिया तो कुछ ने जीवन ज्ञान दिया | 
कुछ ने हमको हमसे और दुनिया से संभाला,
कुछ ने आत्मा का परमात्मा से मिलन पर ध्यान दिया || 
हर एक क्षेत्र में गुरु हुए एक से  एक बढ़कर ,
नानक , शंकराचार्य तो कान्हा बनकर | 
दिया आत्म ज्ञान रह रहे ग्रन्थ के अंदर,
दिया हर पल गुरुओं ने रहे न हम किसी से कमतर || 
गुरु शब्द  का अर्थ अब  मुझको समझ में आया है ,
अंधेरों से निकल गुरु सबको उजियारे में लाया है | 
ये करता अब हम सब शिष्यों  पर निर्भर ,
बनना 'किरन ' तुमको तिमिर या जलना ज्योति बनकर || 
जीवन के इस लम्बे पथ पर  .......... गुरू
#शिक्षक #शिक्षक दिवस

Dr. Rahul Karmakar

आज शिक्षा एक ब्यापार है
और
शिक्षक एक ब्यापारी  #NojotoQuote #शिक्षक #शिक्षा
#शिक्षक #शिक्षा

Dinesh Yadav

Manmohan Dheer

शिक्षक

read more
ज्ञान और शिक्षा के अंतर को समझो
भेद जानो पुस्तक और जीवन में
जैसे नज़र और नज़रिया एक नही है 
एक नही दृष्टिकोण और दृष्टि भी
.
आवश्यक नही कि गुरु वही हो 
जो शिक्षा का उपदान हो करता
जीवन का जो मार्ग सुझाये
हो कदाचित गुरु तुम्हारा
.
गुरु शिक्षक हो सकता है 
शिक्षक हो गुरु
आवश्यक नही सदैव
.
धीर शिक्षक

VED PRAKASH 73

Vikas Sharma Shivaaya'

शिक्षक

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️
    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की :-
जो ज्ञान दे शिक्षा दे समाधान दे वही शिक्षक 
जो डांट दे करुणा दे प्रेम दे वही शिक्षक 
जो श्री राम की मर्यादा और श्री कृष्ण का सांसारिक ज्ञान दे वही शिक्षक 
जो गुरु गोविन्द की सीख और यीशु का करुणा भाव सिखाये वही शिक्षक 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की :-
सबसे पहली शिक्षक माँ जो गर्भ में पल रहे शिशु को 9 माह वात्सल्य भाव दे 
दूजे शिक्षक पिता जो एक शिशु को वृक्ष भाव दें 
तीसरे शिक्षक पारिवारिक संस्कार जो सही दिशा दें 
जो अनाक्षर को साक्षर बनाये वो शिक्षक 
जो ज्ञान की गंगा में छात्र को नहलाये तैरना सिखाये वही शिक्षक 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की :-
आधुनिकता की चकाचोंध और दौड़ में खो गया शिक्षक 
माँ रामायण गीता की जगह घर फोड़ू धारावाहिक देखे 
अपने अपने अहंकार जिद में माँ बाप को लड़ता देखे 
फिर आज का बालक क्या शिक्षा सीखे 
टीवी मोबाइल गूगल लैपटॉप बन गए शिक्षक 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की :-
कहाँ गई वो शिक्षा कहाँ गए वो शिक्षक 
आप हमें एक नन्हा पौधा दें ,हम आपको वृक्ष देंगें ये सन्देश कहाँ गए 
डायरी के प्रथम पृष्ठ पर माँ सरस्वती की तस्वीर 
त्वमेव माता च पिता त्वमेव -त्वमेव बंधू सखा त्वमेव 
साथ ही रोज अनिवार्य जन गण मन अधिनायक जय 
केवल 15 अगस्त 26 जनवरी तक सिमट गए 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की :-
कहाँ गया गुरु चरण छूने का भाव 
कहाँ गया वो गुरु के प्रति मान सम्मान श्रद्धा का भाव 
शिक्षा के मंदिर व्यावसायिक हो गए 
शिक्षा का एक एक शब्द बिकने लगा 
स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी जमीन बिल्डिंग दिखावे की भेंट हो गए 

आखिर में एक ही बात समझ आई की :-
शिक्षक वो जो मानसिक बौद्धिक विकास करे 
शिक्षक वो जो असत्य को छोड़ सत्य की राह दिखाए 
जो भी हमें अच्छा बुरा ज्ञान दे सबक दे वही शिक्षक 
जो हमें जीवन का सही उद्देश्य दे ,मार्ग दे ,राह दे वही शिक्षक 
जो हमें इंसानियत मानवीयता का पाठ पढाये ,हमारा हमसे ही साक्षात्कार कराये वही शिक्षक 

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' शिक्षक

Ajay Yadav

🙏शिक्षक🙏



भविष्य के राष्ट्र की बागडोर।

बर्तमान समय में शिक्षक के हाथ में होती है।
पर हम शिक्षक की जगह  ।
स्वेक्षक होते जा रहे हैं।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

©Ajay Yadav #शिक्षक

Mohini Batham

शिक्षक#

read more
*" मन की बात  "

मैं शिक्षक हूं आने वाला भविष्य बनाता हूं, 
ज्यादा तो नहीं बस भारत को फिर से हंसते हुए देखना चाहता हूं,
जब बच्चे करे शैतानियां उस पल को वापस जीना चाहता हूं 
तुम बच्चों से ही हूं आज शिक्षक......दिल खोलकर कहना चाहता हूं 
मैं शिक्षक हूं आने वाला भविष्य बनाता हूं............

 है ये मुश्किल की घड़ी,इन मुश्किलों को हाथों से समेट लेना चाहता हूं
काश निकल आए बच्चे स्क्रीन कहें "मे आई कम इन मैम"बस यही एक बार सुनना चाहता हूं 
जितना याद किया होगा तुमने स्कूल और हमें शायद......
उससे कहीं ज्यादा........मैं तुम्हें इस डिबिया (laptop n mobile)में देख घबराया हूं..
भविष्य हो तुम देश का बस तुमको यही जताना चाहता हूं ..
निकल आओ जल्दी इस मुश्किल और डिबिया से बाहर बस यही प्रार्थना करना चाहता हूं ...
मैं शिक्षक हूं आने वाला भविष्य बनाता हूं...........

मुश्किल है हालात बहुत पर सबको सिखाना चाहता हूं....
हो गया मैं बड़ा फिर भी मन से तो अभी भी बच्चा हूं 
अपने बचपन की यादों को फिर से संजो लेना चाहता हूं 
इस मुश्किल की घड़ी में भी स्कूल जाना चाहता हूं 
दोस्तों की दोस्ती को वापस जीना चाहता हूं 
अपने टीचर के डांट को फिर से सुनना चाहता हूं 
जिनके कारण आज मैं भी शिक्षक हूं,उन गुरुजन को यह बताना चाहता हूं, 
आ जाए कोई भी मुश्किल में अपना फर्ज निभाना चाहता हूं,
मैं शिक्षक हूं आने वाला भविष्य बनाता हूं.......

मेरे ओर से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं सभी शिक्षकों को मेरा कोटि कोटि नमन मो@हिनी🙏 शिक्षक#

कवी चेतन दाणी

शिक्षक

read more

Kj

एक शिक्षक उत्तम गुरू असून चालणार नाही..
तो विद्यार्थ्यांचा उत्तम मिञ असावा..
-Kazu #शिक्षक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile