Find the Latest Status about पर्स कब खरीदना चाहिए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पर्स कब खरीदना चाहिए.
लेखक ओझा
हुक्म ए फरमान है की मुझे नज़ीर गढ़नी चाहिए तू ही बता मौला मुझे कब तलक तहरीर पढ़नी चाहिए। ©लेखक ओझा कब तलक तहरीर पढ़नी चाहिए...
कब तलक तहरीर पढ़नी चाहिए...
read moreVIIKAS KUMAR
Q- गरुड़ पुराण कब पढ़ना चाहिए ? Ans:- धर्म शास्त्रों के मुताबिक किसी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात गरुड़ पुराण पढ़ा जाता है. मान्यता है कि व्यक्ति की मृत्यु के बाद उस घर में 13 दिनों तक उसकी आत्मा रहती है और उस आत्मा को गरुड़ पुराण सुनाया जाता है. ताकि उसे मोक्ष की प्राप्ति हो सके. लेकिन गरुड़ पुराण किसी व्यक्ति की मृत्यु से पहले भी पढ़ा जा सकता है. ©VIKAS KUMAR #गरुड़ पुराण कब पढ़ना चाहिए
#गरुड़ पुराण कब पढ़ना चाहिए
read moreSabeena
सुनते ही आहट 🥰उनकी मैने 🤷♂️ देखा उनकी ओर भोलि🌹😍 सी शकल थी पर निकली वो तो पर्स चोर ©Sabeena पर्स चोर🥺
पर्स चोर🥺
read moreAjay Kumar Rana
बहुत समय पहले की बात है उदय नगर के एक राजा हुआ करते थे राजा मेघराज सिंह उनके दो पुत्र थे दोनों बड़े ही चंचल थे बचपन से ही एक लड़का हमेशा सत्य बोलता था तथा दूसरा लड़का झूठ बोलता था जो सत्य बोलता था वह विवेक था जो झूठ बोलता था उसका नाम राहुल था दोनों राजकुमार बड़े होने लगे धीरे-धीरे इतने बड़े हुए के शिकार पर जंगलों में जाने लगे एक दिन वह जंगल में घूम रहे थे दोनों अलग-अलग घोडों पर सवार थे एक घोड़े से इधर जा रहा था एक उधर दोनों काफी तलाश के बाद काफी घने जंगल में पहुंच गए जंगल में पहुंचने के बाद कुछ लोग दिखाई दिए जो गाय को मारने के लिए भाग रहे थे गाय को मानने वाले ने सबसे पहले विवेक से पूछा की गाय किधर को गई हैं विवेक ने उन्हें सच बता दिया कि गाय इधर को गई है और उन्होंने उस गाय को पकड़ा और मार डाला अब जो हमेशा झूठ बोलता था वह रास्ते में जा रहा था अचानक उसे वह लोग दिखाई दिए और उन्होंने राहुल को रोक लिया और पूछा कि यहां से तुमने गाय जाती हुई देखी है क्या उसने झूठ बोल दिया कि गाय इधर को नहीं गई (बल्कि उसी रास्ते को गाय गई थी) उसने उस गाय की जान बचा दी जब वे बड़े हुए शादी हुई और बूढ़े हुए उसके बाद जब उनका अंतिम समय आया तो यमराज के दरबार में पहुंचे यमराज दोनों को अपने चित्रगुप्त से उनके कर्मों के बारे में पूछा तो यमराज ने देखा कि जिसने गाय की जान बचाई है उसका पल्लू पुन्य से भारी है उसने सब पाप किए केवल एक पुन्य किया यह देखकर यमराज ने उसको क्षमा कर दिया | अब विवेक की बारी आइ जब उसके पाप और पुन्य तोले गए तो पाप वाला पल्लू भारी था विवेक ने यमराज से पूछा कि मेंने तो हमेशा सत्य बोला है और अच्छे काम किए हैं फिर भी मेरे पाप ज्यादा हैं यमराज बोले तुमने एक सच बोलकर गाय की हत्या का पाप अपने सिर लिया है इसलिए तुम्हे इसकी सजा मिलेगी शिक्षा=हमें हमेशा सच नहीं बोलना चाहिए बल्कि सच और झूठ समय के अनुसार बोलने चाहिए ©Ajay Kumar Rana इन्सान को सच और झूठ कब बोलने चाहिए
इन्सान को सच और झूठ कब बोलने चाहिए
read moresîdňôôr.
❤️ज्यादा कुछ नहीं चाहिए ज़िन्दगी से बस कोई हो जो अपने पर्स में मेरी तस्वीर रखे❤️ 🙈🙈🙈🙈 ज्यादा कुछ नहीं चाहिए ज़िन्दगी से बस कोई हो जो अपने पर्स में मेरी तस्वीर रखे
ज्यादा कुछ नहीं चाहिए ज़िन्दगी से बस कोई हो जो अपने पर्स में मेरी तस्वीर रखे
read moreNarrenn Raaz
इज्ज़त और शोहरत तो कमा लोगो, पर प्यार कैसे खरीदोगे, जो खो दिया है तुमने , इतना चाहने वाला यार कैसे खरीदोगे।। ©Narrenn Raaz इज्जत # शोहरत# प्यार# यार# खरीदना
इज्जत # शोहरत# प्यार# यार# खरीदना
read more