Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चावल दाल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चावल दाल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चावल दाल.

kumaarkikalamse

अक्षरों  के  भिगो के थोड़े चावल,
मात्राओं की हरी दाल मिलाता हूँ,
नमक, राई, और  घी के शे'रों  से, 
ग़ज़ल वाली खिचड़ी बनाता हूँ!! #अक्षर #खिचड़ी #ग़ज़ल #चावल #दाल #राई #घी

Abhishek

चम्मच के जमाने की लड़की है पर चावल दाल अपने हाथों से ही खिलाती है। बात वाकई में बहुत छोटी सी है पर बात वाकई में बहुत समझने की है। ❤️ abh

read more
मैं सोया रहता वो चुपके से मेरे जुल्फों पे हाथ फेरा करती
वो सोयी रहती मैं चुपके से उसके माथे पे चूमा करता। चम्मच के जमाने की लड़की है
पर चावल दाल अपने हाथों से ही खिलाती है।

बात वाकई में बहुत छोटी सी है 
पर बात वाकई में बहुत समझने की है। ❤️


#abh

Deepak Gupta

आज के दिन छठ व्रती गंगा स्नान कर शुद्ध घी में पका हुआ भोजन (चावल, दाल व कद्दू की सब्जी) ग्रहण करते हैं। Happy #chhathpuja नहाय खाय की हार्दि

read more
आज के दिन छठ व्रती गंगा स्नान कर शुद्ध घी में पका हुआ भोजन (चावल, दाल व कद्दू की सब्जी) ग्रहण करते हैं।
Happy #chhathpuja नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

©Deepak Gupta
  आज के दिन छठ व्रती गंगा स्नान कर शुद्ध घी में पका हुआ भोजन (चावल, दाल व कद्दू की सब्जी) ग्रहण करते हैं।
Happy #chhathpuja नहाय खाय की हार्दि

Vaishali Kahale

Rava Idli Hindi Recipe without Eno Fruit Salt Baking Soda रवा इडली एक सरल रेसिपी है और यह सिर्फ पौष्टिक ही नहीं है लेकिन खाने में भी लाजवा

read more
Rava Idli Hindi Recipe without Eno Fruit Salt Baking Soda 
 रवा इडली एक सरल रेसिपी है और यह सिर्फ पौष्टिक ही नहीं है लेकिन खाने में भी लाजवा

Irfan Saeed

जब मां जिंदा थी तो हमेशा ख्याल रखती थीं आज वो नही है तो कोई भी हाल नही पूछता जरा सी चोट लगती थी दबाने सर को लगती थी मां के बिन गिर पड़ता हू

read more

Sudha Tripathi

#EnvironmentDay2021 Pushpvritiya Bobby(Broken heart) Yogendra Nath Rajesh rajak vks Siyag हमें इन छोटी बातों को अमल करना चाहिए 1. जन्मदिन

read more
Environment हमें इन छोटी बातों को अमल करना चाहिए
1. जन्मदिन या यादगार क्षण में पेड़ लगाकर यादगार बनाएं अर्थात वृक्षारोपण करें
2. बिजली का उपयोग कम से कम करें रूम से निकलते ही पंखे लाइट की 
स्विच बंद कर दें एसी का टेंपरेचर हमेशा 25 से 28 डिग्री पर सेट करें
3. जल का दुरुपयोग नहीं करें ब्रश करते समय नल खुला न छोड़ें, पोछा के
 बाद पानी पौधे में डालें, चावल दाल सब्जी धोने के बाद पानी पौधे में डालें, 
नल को टपकने ना दे, टंकी को बहने ना दे, शावर की जगह बाल्टी का प्रयोग करें,
 सार्वजनिक नलों को बहते देखकर नल बंद करें, पीने का पानी छोटे ग्लास में दें 
ताकि पानी बर्बाद ना हो
4. धूम्रपान की लत को छोड़ें, वाहन का ख्याल रखें, समय-समय पर पर्यावरण प्रदूषण की जांच कराएं, ट्रैफिक सिग्नल पर या कहीं भी देर तक रुकना हो तो गाड़ी 
का इंजन बंद कर दें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें
5. पॉलीथिन का प्रयोग ना करें, पॉलीथिन के साथ खाना ना फेंके
6. कम से कम प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करें, पुनरावृति करना
 और पुनः उपयोग करना सीखें
7. नवीन प्रौद्योगिकी का उपयोग करें
8. नई पीढ़ी को प्रकृति पर्यावरण और पेड़ पौधे का महत्व समझाए
9. जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखें
10. वन्य जीव का संरक्षण करें

©Sudha Tripathi #EnvironmentDay2021  Pushpvritiya  Bobby(Broken heart) Yogendra Nath Rajesh rajak vks Siyag हमें इन छोटी बातों को अमल करना चाहिए
1. जन्मदिन

GuptA Aman

_यह बड़े शहर के बड़े नौटंकी हैं साहब...!! कभी हमारे गाँव आना और देखना हर रिश्ता हम कितने दिल से निभाते हैं ,❤️ यह pizza burger और बहुत चीज़ों

read more
#_यह बड़े शहर के बड़े नौंटकीया हैं साहब,
पूरा पढे caption में क्यों नौटंकी बोल रहा हूं...!

अगर किसी को मेरी लिखी बात से सहमत नहीं हो या कुछ गलत लगे तो उनसे माफ चाहता हूं...🙏🙏🙏 



👇👇👇👇👇👇 _यह बड़े शहर के बड़े नौटंकी हैं साहब...!!

कभी हमारे गाँव आना और देखना हर रिश्ता हम कितने दिल से निभाते हैं ,❤️

यह pizza burger और बहुत चीज़ों

Anamika Nautiyal

अर्थात यह चैत्र बसंत की बहार लेकर आ गया है। फूलों में नई कोंपले आ गई है , वनों में खिलने वाली फ्योंली और बुरांस खिल गए हैं ।बच्चा-बच्चा आज प

read more
ऐगे चैत यू बंसती बहार लीक
फूल मां फूलार लीक
फ्योलीं बुरांश खिलिगे बणो मां
बच्चा-बच्चा खुश म्यार पहाड़ मां
डेली-डेली फूल पडी गे
आज फूलदेई कु त्योहार एगे


 अर्थात यह चैत्र बसंत की बहार लेकर आ गया है।
फूलों में नई कोंपले आ गई है ,
वनों में खिलने वाली फ्योंली और बुरांस खिल गए हैं ।बच्चा-बच्चा आज प

Santosh Sagar

मुश्किल है अपना मेल प्रिये , ये रेल नहीं है खेल प्रिये !-2. तुम घुमावदार GT ￰रोड, मैं सीधा-साधा रेल प्रिये.... मुश्किल है अपना मेल प्रिये,

read more
मुश्किल है अपना मेल प्रिये , ये रेल नहीं है खेल  प्रिये !-2.
तुम घुमावदार GT ￰रोड, मैं सीधा-साधा रेल प्रिये....
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये रेल नहीं है खेल प्रिये....
तुम खुले हवा में सोते हो , मैं इंजन में ही रोता हु !
तुम थाली में खाना खाना खाती, मैं टिफिन  में हाथें धोता हु !!
तुम मार्सिटीज से निकले तो, मैं पैदल  लॉबी जाता हु ,
तुम ताजा भोजन करती हो ,मैं सुखी  रोटी चवाता हूँ ! 
 जज्बातों की बातों में ..... न ऐसे हमे धकेल  प्रिये .........
मुश्किल है अपना मेल प्रिये , ये रेल नहीं है खेल प्रिये!!
सपने भी मेरी सुनले पगली ,हर रात तुझे तड़पायेगी!
मैं जागूँगा सारी रात पर नींद  तुझे  न आएगी  !!
हरी , पिली पर सांत रहता हू लाल को देख घबराता हु ,
लाल के पहले जोरो से मैं लाल -लाल चिल्लाता  हू!
खींचा-तानी के चक्कर में कुशल  न हम रह पाएंगे,
ड्यूटी जब - जब लगेगी मेरी खाना तुम्ही  से बनवाएंगे!
आटा-  चावल , दाल के साथ में....दे देना तुम तेल  प्रिये ....
मुश्किल है अपना मेल प्रिये , ये रेल नहीं है खेल प्रिये!
इन सकरी पतली पटरियों पर जब दिन से रात हो जाते है .
कब तक ड्यूटी ऑफ होगी हम खुद ही समझ नहीं पाते है ,
घर को जाते जाते  काफी देर हो जाते है ,
घर में पापा ,मम्मी ,भैया ,दीदी सब सो जाते है 
खुद  खाना लेकर चारपाई पर अकेले खाते है
एक अकेला तकिया लेकर कोने में कही सो जाते है-2
मेरे अरमानो के चलते खुद से ना तुम खेल प्रिये .....
मुश्किल है अपना मेल प्रिये , ये रेल नहीं है खेल प्रिये.....
              :-  संतोष 'साग़र' मुश्किल है अपना मेल प्रिये , ये रेल नहीं है खेल  प्रिये !-2.
तुम घुमावदार GT ￰रोड, मैं सीधा-साधा रेल प्रिये....
मुश्किल है अपना मेल प्रिये,

Officialmaaheemukesh

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile