Find the Latest Status about कल्पतरु ग्रंथ लेखक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कल्पतरु ग्रंथ लेखक.
puja udeshi
आप क़ो पता है.... इन famous ग्रंथो क़ो लोग क्यो मानते है, क्यो कि इन मे ही छुपा ज़िन्दगी का सार है जो हुआ था वो सत्य था और उसका अच्छा बुरा परिणाम भी सब ने झेला यां उस से सीखा, इसलिए उन्ही बातो क़ो अगर लोग दोहराऐगे तो घर घर मे महाभारत और रामायण होंगी, सब किरदार होंगे राम, रावण, समझाने वाला कृष्णा, राधा, सीता, सुपनखा,,,,, etc.. अब समझे 🥴 gn🙏🏻 ©PФФJД ЦDΞSHI #ग्रंथ #Epic #pujaudeshi
Neel
प्रेम पर ग्रंथ एक लिख दूं या कह दूं अनगिनत किस्से, प्रेम से इतर क्या है यहां, कितने हैं अनछुए हिस्से। कोई आंखों से पढ़ता है, कोई होठों से गढ़ता है, कोई हाथों की नरमी से, दिल की हर बात कहता है। कोई कहकर भी न समझे, कोई जाने अनकहे ही, कोई चाहे न रहकर साथ, कोई पूजे बिन मिले ही। प्रेम की न कोई भाषा, प्रेम की न कोई बोली, जिसने मन राम बन साधा, सीता बन वो उसकी हो ली। प्रेम अनवरत बहता झरना, प्रेम पावन गंगा- यमुना, प्रेम सा कुछ पवित्र न जग में, प्रेम के जैसा दूजा सम ना। कितना कुछ कह चुके हैं लोग, कितना कहना अभी बाकी, प्रेम पर कितना कुछ लिख दूं, कितना लिखना अभी बाकी। प्रेम पर ग्रंथ एक लिख दूं, या कह दूं अनगिनत किस्से, प्रेम से इतर क्या है यहां, कितने हैं अनछुए हिस्से।। 🍁🍁🍁 ©Neel प्रेम ग्रंथ 🍁
प्रेम ग्रंथ 🍁
read moreNeel
प्रेम पर ग्रंथ एक लिख दूं या कह दूं अनगिनत किस्से, प्रेम से इतर क्या है यहां, कितने हैं अनछुए हिस्से। कोई आंखों से पढ़ता है, कोई होठों से गढ़ता है, कोई हाथों की नरमी से, दिल की हर बात कहता है। कोई कहकर भी न समझे, कोई जाने अनकहे ही, कोई चाहे न रहकर साथ, कोई पूजे बिन मिले ही। प्रेम की न कोई भाषा, प्रेम की न कोई बोली, जिसने मन राम बन साधा, सीता बन वो उसकी हो ली। प्रेम अनवरत बहता झरना, प्रेम पावन गंगा- यमुना, प्रेम सा कुछ पवित्र न जग में, प्रेम के जैसा दूजा सम ना। कितना कुछ कह चुके हैं लोग, कितना कहना अभी बाकी, प्रेम पर कितना कुछ लिख दूं, कितना लिखना अभी बाकी। प्रेम पर ग्रंथ एक लिख दूं, या कह दूं अनगिनत किस्से, प्रेम से इतर क्या है यहां, कितने हैं अनछुए हिस्से।। 🍁🍁🍁 ©Neel प्रेम ग्रंथ 🍁
प्रेम ग्रंथ 🍁
read moreअदनासा-
Abhishek Yadav
मैं कुछ भी नहीं मेरी जहां हो तुम मेरी मईया🚩👏🏻🚩 ©Abhishek Yadav मेरा जीवन मेरा ग्रंथ मेरा सारा सार तुम्ही सब कुछ हो
मेरा जीवन मेरा ग्रंथ मेरा सारा सार तुम्ही सब कुछ हो
read more