Find the Latest Status about mahapurush of india from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, mahapurush of india.
उ.सु
चला., महापुरुषांना अभिवादन करुया..!!🙏 #Marathipoem #Mahapurush #Mahatma #maharashtra #India
read moreVeer The Winner
https://youtu.be/4lGnSThUwSk लौह पुरुष.... *खण्ड- खण्ड को जोड़ के जिसने, अखण्ड राष्ट्र का सृजन किया |* *उन युग शिल्पी वल्लभ को सबने, लौहपुरुष कह नमन किया | बापू के वेे अनुयायी थे, खेड़ा से रण में रखे कदम... भर हुंकार बरदौलि में बोले, न दें लगान की रत्ती हम... वाणी में थी सिंह गर्जना, उर में थे अनुराग नरम... बढ़ी ख्याति अखिल हिन्द में, चूर किया सत्ता का भ्रम... अत्याचार के शासन का, दृढ़ होकर जिसने दमन किया... *उन युग शिल्पी वल्लभ को सबने, लौहपुरुष कह नमन किया | सदियों से जो नहीं था हुआ, चंद दिनों में सफल किया... पाँच सौ पैंसठ रजवाड़ों को, कूटनीति से विलय किया... जूनागढ़ से जनमत लेकर, काश्मीर से सुलह किया... सबक सिखा करके निजाम को, हैदरबाद में समर किया... इस्पात के ढाँचे की सेवा का, नये रूप में गठन किया... *उन युग शिल्पी वल्लभ को सबने, लौहपुरुष कह नमन किया | साहस धैर्य की अनुपम दृष्टि , हिय में थे संजोय हुए... धरा से उठकर बने हिमालय, जिनकी गुरुता गगन छुए... अतुल त्याग की मूरत थे वे, लोभ न जिनके निकट गए... अखण्ड राष्ट्र की एकता हेतु, तन मन धन से अर्पित भए... उर में धारण कर सेवा भाव, फिर कुरीतियों का दमन किया... *उन युग शिल्पी वल्लभ को सबने, लौहपुरुष कह नमन किया | कायम रखने राष्ट्र एकता, उच्च पदो का त्याग किया... विजयी होकर लोभ क्रोध पर, देशहित का साथ दिया... दूरदर्शिता की शक्ति थी, चीन के प्रति चेताया था... अमर हुए जब, ज्ञात हुअा तब, खुद को घर न बनाया था... धन्य हो गयी धरा हिंद की, जो भारत भू पर जनम लिया.. *उन युग शिल्पी वल्लभ को सबने, लौहपुरुष कह नमन किया | ~ वीरेंद्र पटेल ©Veer The Winner #hindi #hindikavita #bestpoetry #mahapurush #SardarPatel
#Hindi #hindikavita #bestpoetry #Mahapurush #SardarPatel
read moreMuskan (MJ)
सती प्रथा जैसी कुप्रथा को मिटाया है। विधवाओं का पुनर्विवाह कराकर उन्हें पुन:अधिकार दिलाया है।। अपने धर्म का परचम विदेशों में भी फैलाया है। राजा राम मोहन राय, ईश्वरचंद विद्यासागर, स्वामी विवेकानंद जैसे पुरूषों को नहीं हमने महापुरूषों को पाया हैं।। जिनसे परिचित है ये दुनियां उसे ही यहां पुन: दोहराया है। याद कर उन महापुरूषों को सादर सर झुकाया है।। ©Muskan (MJ) #Mahapurush #shayaari #naman #Nojoto #nojotohindi
#Mahapurush #shayaari #naman #nojotohindi
read moreAzhar Waquar
बस्तियां भी जल गई मगर खाक भी नहीं दिखते हैं। बर्बाद हो गई वतन मगर चेहरे पे ज़रा शर्म भी नहीं दिखते हैं। ©M A Waquar truth of india #India
truth of india #India
read moreभारत वाले
आज के दिन भारत भूमि पर ऐसा वीर जन्म लेकर आया था , जिसने अपने प्राण लुटाकर अंग्रेजों को भगाया था , स्वयं से भी आगे जिसने अपने देश को रक्खा था , जिसने विदेशों में भी भारत का गौरव बढ़ाया था , ऐसे वीर मरकर भी सदा के लिए अमर हो जाते हैं , जब आता है नाम इनका नयन सम्मान में झुक जाते हैं । ©भारत वाले #netaji #NetajiJayanti #subhashchandrabose #NetajiSubhasChandraBose #jayantispecial #jayanti #Mahapurush #veer #hero #
Joy Anand Israel
Grace Upon you Dear Mother India ©Joy Anand Israel President of India #President #India
President of India #President #India
read moreArun Kumar parashar
तुम कब तक खून की होली खेलोगे , तुम कब तक रक्त बहाओगे, ये सत्ताधीशो जरा शर्म करो तुम केसे आंख मिलाओगे, झोक दिया है मानवता को हिंसा के बाजारो में, रंग लिया है दामन अपना हाथ सजे औजारो से रो रही हैं भारत माँ तुम केसे आंख मिलाओगे , वीर शहीदों के भारत को तुम ने एसे रौंदा है झोली भर ली , तिजोरी भर ली देश को तुम ने बेचा है, ©Arun Kumar parashar #India #India we the people of India