Find the Latest Status about tbc bank from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, tbc bank.
Ojaswani Sharma
#PulwamaAttack भारत की जनता की मैं आवाज़, एक बात बताने अाई हूं। सुनहरी घाटी में दबे दर्द की चींख सुनाने आई हूं।। एक बार फिर वहां से शहादत की खबर आई हैं। लगता है फिर किसी ने वहां तबाही मचाई हैं।। एक बार फिर वहां खूनी मंज़र छाया है। लगता है फिर वहां कोई हथियार लेकर आया है।। आखिर श्वेत वादियां फिर क्यों लाल बन गई है, शिव की धरती फिर क्यों बेहाल बन गई हैं।। शायद उन जान की कीमत कोई नहीं जानता। इसलिए तो इसको कोई राष्ट्रीय समस्या नहीं मानता।। उनके दर्द का क्या हमको कोई आभास नहीं है। उनकी जरूरत का क्या हमको कोई एहसास नहीं है।। क्या कभी सोचा है, मंज़र क्या होगा उस परिवार में। जिनके चिराग भूझ गए बर्फीली घाटी के वार में।। भारत के कई त्योहार दफन हो गए उस पार। चांद तारों का अब होता नहीं यहां कोई इंतजार।। ©Ojaswani Sharma tbc #PulwamaAttack
tbc #PulwamaAttack
read moreOjaswani Sharma
#KisanDiwas नमन करती हूं अन्नदाताओं को जो फसलें बोते हैं, हमारा पेट भरने के लिए जो अपना सुख-चैन खोते हैं| पैसों से नहीं अन्न से जीवन का अर्थ है, और किसान ही ना हो तो यह जीवन व्यर्थ है|| यह जीवन व्यर्थ है|| - ओजस्वनी शर्मा "मेरे अल्फाज़" tbc #farmer #farmers #kisan
Ojaswani Sharma
#KisanDiwas हम भी कितने अजीब है, मंदिर बनाने के लिए अड़े रहते हैं, और जब अन्न के देवता बेघर होते हैं तो मौन खड़े रहते हैं| यह सब हमारे ही कर्मों का फल हैं, कि खेतों में ना अनाज़ है ना फसल हैं|| 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 चौंक कर उठी जब टूटा मेरा सपना, राहत की सांस ली जब पाया वापस जीवन अपना| सपने में ही सही पर एक किसान का दर्द समझ सबको आया होगा, एक दिन भी अन्न ना मिलने पर हाहाकार समझ आया होगा|| tbc #farmer #farmers #kisan
Ojaswani Sharma
#KisanDiwas अन्न का मोल शायद उस वक़्त सबको समझ आया होगा, जब पैसो से भी कोई अपनी भूख न मिटा पाया होगा। रो रो के अपनी बदहाली पर कोसा सबने भगवान को भी होगा, जब दुःख भरा जीवन किसी ने किसान बिन भोगा होगा।। 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 उस समय सम्मान भी सबका जरूर डगमगाया होगा, जब याद उसे किसान का अपमान आया होगा। खुद पर भी घृणा तब आई होगी, जब एक किसान की व्यथा याद आई होगी|| tbc #farmer #farmers #kisan
Ojaswani Sharma
#KisanDiwas एक रात सपने में देखा ऐसा भयानक मंजर मैंने, ना हरियाली थी ना थी छाव धरती को देखा बंजर मैंने। हर तरफ थी शांति, सन्नाटा चारों और छाया था, हाय ना जाने यह कैसा बुरा वक्त आया था।। 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 काँप उठी थी रूह, जब रोते हुए धरा ने पुकार लगाई, अपने बेटे, अपने पालनहार को वापस आने की गुहार लगाई। झूठे आश्वाशन पर धरा ने जब हमको धिक्कारा था, जाओ पैसो से जीवन हासिल करलो, ये कहकर ललकारा था।। tbc #farmer #farmers #kisan
Ojaswani Sharma
द्यूत क्रीड़ा में इन्होने ही तुम्हारा राज़ पाठ हत्याया था, द्रौपदी के चीर हरण का गन्दा खेल रचाया था | कुलवधू के अपमान पर, सभा में कोई नहीं बोला था, क्या पितामाह, धृतराष्ट्र, गुरुजनो का रक्त नहीं खोला था || 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 देख के यह सब वहां, जब व्यथित तुम्हारे मन थे, तब वहां जो मौन बैठे थे, वो ही तुम्हारे परिजन थे | ज्ञात्वास तुमने पूरा किया, अज्ञातवास भी स्वीकारा था, पर अंततः कौरवो के धोखे ने ही तुम्हे ललकारा था || 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 शांतिदूत बनकर मैंने भी दुर्योधन को समझाया था, पर उसका विवेक, लालसा से जीत नहीं पाया था | शांति का प्रस्ताव उसने ठुकराया था, और युद्ध का ही रास्ता अपनाया था | tbc in next post #Bhagwad_Geeta #dharmyudh #Krishna
tbc in next post #Bhagwad_Geeta #dharmyudh #Krishna
read moreOjaswani Sharma
कहकर ये बंसीधर ने अर्जुन को धीरज बंधाया, आगे अर्जुन को जीवन का सार बताया | शरीर-आत्मा का अंतर समझ आगे अब तुम प्रहार करो, क्षत्रिय धर्म का पालन कर, बुराई का संहार करो || 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 श्रीकृष्ण के ज्ञान, भक्ति, कर्म योग ने अर्जुन को प्रबुद्ध किया, आगे बढ़कर उसने फिर अपनों से युद्ध किया | धर्मयुद्ध फिर छिड़ गया, भाई-भाई से भीड़ गया || 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 अपनों से अपनों पर वार हुए, तीर-भालो से तकरार हुए | 18 दिनों तक घमाशान मचा, नियति ने खुनी संग्राम रचा || tbc in next post #Bhagwad_Geeta #dharmyudh #Krishna
tbc in next post #Bhagwad_Geeta #dharmyudh #Krishna
read moreRajnish Sharma
तेरे प्यार का चैक तो कब का dishonour हो गया वो तो हम ही हैं कि बैक काउंटर पे टोकन लिए खडे हैं Bank
Bank
read moreDurga Kannan
You were once close I could bank on you For anything and everything No second thoughts You would always Be there for me Blindly supporting me A pillar of strength When i felt weak A shoulder to cry When in distress But Well They are just memories now #bank