Find the Latest Status about भेदभाव शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भेदभाव शायरी.
Babli BhatiBaisla
जिस शक की बुनियाद पर हम मिटे हैं इस तरह उसी गुनाह के सबूतों के बावजूद वो बरी है किस तरह उसके लिए जो सच बहुत जटिल है वही सच तो मेरे लिए बहुत कुटिल है उसके लिए उसकी जिंदगी कीमती है जितनी मेरे लिए मेरी मौत कीमती हो गई है उतनी भेदभाव की यह खाई कभी पाटे ना पटी है बोल देने भर से ही केवल सोच बदलती नहीं है बबली भाटी बैसला ©Babli BhatiBaisla भेदभाव
भेदभाव
read morejyoti gurjar
जो भेदभाव की प्रवृति में, बात करें, उस व्यक्ति की सुनाई कोन करें, जो सोच समझ के नहीं, अपितु किसी के बहकाने मात्र से, एक छोटी सी बात के लिए राजनीति करें, तो भला जिस व्यक्ति का नुकसान हुआ हैं, वो कब तक धीर धरे, सुना भी उसका जाता हैं, जो मान निभाता हैं, झुका उसके सामने जाता हैं, जो झुकाने से पहले खुद झुक जाता हैं, बड़ा वो कहलाता हैं जो राजा बन कर भी आम लोगों के बीच में बैठने से ना हिचकिचाता है। जो बात की गहराई को समझ कर फैसला करें, बात उनकी समझी जाती हैं,ना कि उनकी जो हमें बिना ओकाट वाले खानदान की बताती हैं, ©jyoti gurjar #भेदभाव