Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मान अभिमान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मान अभिमान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मान अभिमान.

Stories related to मान अभिमान

Akanksha Jain

मान अभिमान से परे..... #Dosti #Friend #forever #selfless Love #nojotowriters

read more

The blankdotts

तू ही मेरा प्यार ऐतबार मेरी बन्दगी मेरा मान अभिमान मेरी जरूरत भी तू हूँ जिंदा तुझसे तू है मेरी ज़िंदगी मेरा चाँद भी मेरा सूरज भी तू।

read more
तू ही मेरा प्यार ऐतबार मेरी बन्दगी
मेरा मान अभिमान मेरी जरूरत भी तू
हूँ जिंदा तुझसे तू है मेरी ज़िंदगी
मेरा चाँद भी मेरा सूरज भी तू। तू ही मेरा प्यार ऐतबार मेरी बन्दगी
मेरा मान अभिमान मेरी जरूरत भी तू
हूँ जिंदा तुझसे तू है मेरी ज़िंदगी
मेरा चाँद भी मेरा सूरज भी तू।

||स्वयं लेखन||

सामने से इज़्ज़त करोगे, तो सामने से इज्ज़त पाओगे, जो अकड़ दिखाओगे, तो हमें अपना मिजाज़ बदलना भी बख़ूबी आता है।

read more
सामने से इज़्ज़त करोगे,
तो सामने से इज्ज़त पाओगे,

जो अकड़ दिखाओगे,

तो हमें अपना मिजाज़ 
बदलना भी बख़ूबी 
आता है। सामने से इज़्ज़त करोगे,
तो सामने से इज्ज़त पाओगे,

जो अकड़ दिखाओगे,

तो हमें अपना मिजाज़ 
बदलना भी बख़ूबी 
आता है।

Shipra Pandey ''Jagriti'

#Hindidiwas हम हिन्दुस्तानी है इस बात का गर्व है हिन्दी है जन गण मन की भाषा अमीर गरीब / अनपढ़ / पढ़ेलिखे की भाषा हमारे मान अभिमान की भाषा

read more
दिल  ग़मगीन हो तो लिखना
तबियत नासाज़ हो तो लिखना
करे कायनात तुम्हारी ख़िलाफ़त तो लिखना
लिखना की लिखना ज़िन्दगी है तुम्हारी
कुछ ना आये तो भी कुछ लिखना
लिखना कि अपनी भाषा पर अभिमान है
कोई भाषा नहीं जानते तो भी कुछ लिखना
लिखना की हिन्दी है जन मन की भाषा
और तुम लिखना हिन्दी है सनातन की भाषा
तुम जिन्दा हो लिखने के लिए इसलिए लिखना।

©Shipra Pandey ''Jagriti' #Hindidiwas 
हम हिन्दुस्तानी है इस बात का गर्व है
हिन्दी है जन गण मन की भाषा
अमीर गरीब / अनपढ़ / पढ़ेलिखे की भाषा
हमारे मान अभिमान की भाषा

Ravi Kumar Panchwal

बड़ी तमन्ना है कभी ख़ुद से मुलाक़ात करने की, दर्पन को देखकर ख़ुद से बात करने की, अपने वजूद को खंगालने की, शुरू से शुरुआत करने की। बड़ी तमन्ना है

read more
बड़ी तमन्ना है कभी ख़ुद से मुलाक़ात करने की,
दर्पन को देखकर ख़ुद से बात करने की,
अपने वजूद को खंगालने की,
शुरू से शुरुआत करने की।
बड़ी तमन्ना है कभी ख़ुद से मुलाक़ात करने की...

मान अभिमान रखकर परे, मन को निहारने की,
यौवन के आँगन से बचपन पुकारने की,
मित्रों की ज़िद्द के आगे एक बार हारने की,
उस पगली के चेहरे से ज़ुल्फ़ें संवारने की,
बड़ी तमन्ना है कभी ख़ुदा से फ़साद करने की।

बड़ी तमन्ना है, कभी ख़ुद से, मुलाक़ात करने की।

रविकुमार

©Ravi Kumar Panchwal बड़ी तमन्ना है कभी ख़ुद से मुलाक़ात करने की,
दर्पन को देखकर ख़ुद से बात करने की,
अपने वजूद को खंगालने की,
शुरू से शुरुआत करने की।
बड़ी तमन्ना है

Manju (Queen)

***मिट्टी *** मिट्टी ने पूछा मिट्टी से काहे का है गर्ब तुझे आज तू मुझे रौन्द रहा कल रौन्दूँगी मैं तुझे

read more
***मिट्टी ***

मिट्टी ने पूछा मिट्टी से
काहे का है गर्ब तुझे 

आज तू मुझे रौन्द रहा 
कल रौन्दूँगी मैं तुझे 

पाकर मिट्टी की काया 
तू तो भ्रम में भरमाया 

नश्वर को मान बैठा शाश्वत 
ये मिट्टी है इसकी कोई नहीं कीमत 

झूठा मान , अभिमान 
रह ज़ाना है य़हीं ले अब मान 

कर्म ही तेरा साथी है 
व्यवहार ही तेरा मीत 

सच्चे कर्मों से तू अपने 
ले इस जग को जीत 

मुझमें जब भी तू समायेगा 
सच कहती हूँ जग में नाम तेरा रह जायेगा ***मिट्टी ***

मिट्टी ने पूछा मिट्टी से
काहे का है गर्ब तुझे 

आज तू मुझे रौन्द रहा 
कल रौन्दूँगी मैं तुझे

Ajayy Kumar Mahato

बहुत ही सरल है कोरे कागज पर रंगीन कलम यहां-वहां फेरना, भावनाएँ जागृत न हो अगर तो कठिन है वो कोरा कागज़ भरना। मेरे प्रेम की आसक्ति हो गर तुझ

read more
बहुत ही सरल है कोरे कागज पर 
रंगीन कलम यहां-वहां फेरना,
भावनाएँ जागृत न हो अगर
तो कठिन है वो कोरा कागज़ भरना।

मेरे प्रेम की आसक्ति हो गर तुझमें
लौट आओगे साँझ ढलने से,
मान-अभिमान, अहं सबकुछ
भूल जाओगे मेरे बाहों में सिमट जाने से

सीने से लग के रो लेना जी भर के,
अश्रु की एक एक बूँद को बह जाने देना।
मतभेद तो होते रहेंगे जीवनभर
बस मतभेद को तुम मन-भेद न होने देना।।
#""Ajay""# बहुत ही सरल है कोरे कागज पर 
रंगीन कलम यहां-वहां फेरना,
भावनाएँ जागृत न हो अगर
तो कठिन है वो कोरा कागज़ भरना।

मेरे प्रेम की आसक्ति हो गर तुझ

प्रियतमा पहेली

आप सभी काे विश्वहिन्दी दिवस कि ढेर सारी शुभकामनाएं..🙏 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 👃सवॆप्रथम Yqdoll कि तरफ से यूं सभी हिन्दुस्तानीयाें काे बहुत सारी 'हि

read more
सुनाें...हिन्दीं केवल मातृभाषा ही नहीं
आत्मा हैं हिन्दुस्तान कि,कब ये मानाेगें.?
अस्तीत्व...बचेगी ना तुम्हारी खुद़ की
खाेनें के बाद इसकाे,क्या तब समझाेगें..??
👌O&O[N.G]👌 आप सभी काे विश्वहिन्दी दिवस कि ढेर सारी शुभकामनाएं..🙏
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
👃सवॆप्रथम Yqdoll कि तरफ से यूं सभी हिन्दुस्तानीयाें काे बहुत सारी 'हि

Arsh

सिंदूर का सौंदर्य इस बात को ठीक से समझने के लिए हमें सबसे पहले ये जानना आवश्यक होगा कि हिंदू "धर्म" के अनुसार प्रकृति के दो मूल तत्व, रज(D

read more
सिंदूर का श्रृंगार
लेख कैप्शन में पढ़ें सिंदूर का सौंदर्य

इस बात को ठीक से समझने के लिए हमें सबसे पहले ये जानना आवश्यक होगा कि हिंदू "धर्म" के अनुसार 
प्रकृति के दो मूल तत्व, रज(D

Deepa antin

#हर घर तिरंगा।मेरा मान तिरंगा मेरा अभिमान तिरंगा #bharat

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile