Find the Latest Status about विरह वेदना का अर्थ क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विरह वेदना का अर्थ क्या है.
Pushpendra Pankaj
नयना निहारें राह तेरी ,तू कहाँ है? राह तकते नयन नीरस हो चुके हैं । होठों ने तो कहना चाहा बहुत कुछ, वो बेचारे स्वयं सुध बुध खो चुके हैं ।। बिछुङ कर मिलना कहाँ आसान होता, मिलन की उम्मीद का पथ चुके हैं ।। अब तो आदत बन गया रहना अकेला, जितना विरह में रोना था हम रो चके हैं ।। पेट ने उपवास रखा ,अब तो आजा, शायद मेरे श्वास पूरे हो चुके हैं ।। पुष्पेन्द्र "पंकज" ©Pushpendra Pankaj विरह वेदना
विरह वेदना
read moreकवी - के. गणेश
देवा वाट पाहू मी किती जीव थकून गेला रे.. विरहात आयुष्याचा आता उन्हाळा झाला रे.! विरह वेदना
विरह वेदना
read moreDr. Bhagwan Sahay Meena
विरह वेदना अंतहीन, घायल मृगी सी सिसक रही। विकल प्राण, सजल नयन, मयूरी माधव बिन अकुला रही। व्याकुल हृदय, दुःख से विहल, चक्षु निर्झर बहा रही। बैरन वंशीवट, कालिंदी तट, शरद रैन तड़पा रही। नीरव निशा, गहन तम, सूनी सेज दग्धा रही। सौतन लगे मुरली माखन, गोपी आठों याम घबरा रही। करूण क्रंदन करें षोड़स श्रृगांर , विकल आत्मा,विरह रागिनी गा रही। लौट आ केशव, विरह तप्त , तेरी ग्वालिनी पुकार रही। हृदय मरुस्थल,यौवन पतझड़, धेनु गिरिधर की रंभा रही। सुन योग संदेशा, हरे हुए घाव, गोपियां उद्धव से बतला रही। ©Dr. Bhagwan Sahay Rajasthani विरह वेदना
विरह वेदना
read moreRomy kumari
विरह वेदना की पीड़ा, सखी मुझसे कही ना जाएगी हकीकत क्या मेरी रातों की, मेरी आँखे ही बताएगी. रोमी की कलम से.. 💔 #विरह-वेदना
#विरह-वेदना
read moreशिव सागर
विरह वेदना मेरे सांसों में अब भी अपनी गंध पाओगे लाख बार भूलो फिर भी मेरा बंध पाओगे मुझे भाव नहीं दो तो ना घबराऊंगा तुझे फिर से मनाने का प्रबंध पाओगे। हम दोनों के हामी से हि ये रिश्ता बना था दो - दो हाथ से भावों का गुलदस्ता बना था मेरे कमियों का आभास तुझको पूरा था जनम से आदमी हूं मैं ना फरिश्ता बना था। मेरा मन इक झटके में हो जाता था पावन जब बच - बचके करता था तेरा अवलोकन जब तेरे नाम को भजनों कि तरह जपता था मेरे कामि मन का भी हो जाता था शोधन। तुझे श्रीराम जैसा कोई कमल नयन मिले फिर भी प्रेमी मन का भी तनिक हौसला ना हिले चूंकि धीरज से मेरा बेहद घनिष्ठ नाता है मैं शबरी हूं मेरा प्रेम सदियों से खिले। विरह वेदना
विरह वेदना
read moreDr. Mann
प्रेम विरह इक ऐसी वेदना बिछड़े हंस मर जाए जो पाए साथ तेरा हर मार्ग पर तर जाए। ©Dr. Mann #sadquotes विरह वेदना
#sadquotes विरह वेदना
read moreRomy kumari
ये जो नदियों की चंचलता है वो मेरे चेहरे की हकीकत है अगर समुन्दर का शोर देखना हो तो दिल की गहराही में जाना होगा. रोमी की कलम से.. 💔 #river #विरह वेदना
Romy kumari
जाने कब भोर होती, जाने कब होती रैना, पिया मिलन की आस लिए, हर पल जागे नैना रोमी की कलम से.. 💔 #moonlight #विरह वेदना
#moonlight #विरह वेदना
read more