Find the Latest Status about नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर.
Shishpal Chauhan
बाबू जी धीरे चलना, बेमौत नहीं है मरना। जीवन बड़ा कीमती है पछताना पड़ेगा वरना, कठिन रास्तों से जरा डरना। मन में आए वो करना, परंतु यातायात के नियमों का पालन जरूर करना । गाड़ी चलाते समय नशे का प्रयोग मत करना, वरना पड़ेगा जीवन से हाथ धोना। टेढ़े मेढे रास्ते जरा संभल कर चलना, ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट आदि लगाकर ही चलना। ©Shishpal Chauhan # सेफ ड्राइविंग
# सेफ ड्राइविंग
read moreEk villain
दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन और ड्राइविंग कार्यबल में ज्यादा से ज्यादा महिला चालकों की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिया है उसने पहले दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी में महिला चालकों की भर्ती बढ़ाने के लिए लंबाई में छूट दी थी उल्लेखनीय है कि इसके लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए 149 सेंटीमीटर लंबी की शर्त को कम कर करावे 17 सेंटीमीटर कर दिया गया अब सरकार बुराड़ी में महिला चालकों के लिए व्यवसायिक वाहन चालक परीक्षण केंद्र बनाने की तैयारी कर रही है दिल्ली में अभी तक महिलाओं के लिए अलग से कोई परीक्षण केंद्र नहीं है आई है इस प्रस्ताव के लागू होने से महिला चालक बड़ी गाड़ियों को चलाने के लिए परीक्षण लेने हेतु आगे आएगी ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली सरकार का यह फैसला आने वाले समय में सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं को की कमी को पूरा करेगा साथ ही महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी की वजह दिल्ली परिवहन निगम ने वर्ष से एक महिला चालक की तैनात है दिल्ली सरकार की तर्ज पर अन्य राज्य सरकारों को भी इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए वास्तव में भारत में महिलाओं को ड्राइविंग कार्यबल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया ©Ek villain #ड्राइविंग कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी #Moon
#ड्राइविंग कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी #Moon
read moreRavi Joshi
किसी के लिए आत्मा की जुबान किसी के लिए व्यापार है ये कलम, चलाना बड़ा ही कठिन है इसको, बिना लाइसेंस का हथियार है ये कलम l 1) कभी विरों की गाथा लिखती, कभी क्रांति के बीज़ बोती रही कहीं बदल डाले इतिहास तो, कहीं अफसरशाही में सोती रही जग को जगाने वाला शिक्षा का आधार है ये कलम 2) प्रियतम तक पहुंची दिल की बात दिल ने जब जब चलाया इसको, आग बन फैली तबाही की तरह मिटना दुष्टों ने जब जब सुलगाया इसको, हम पर है कैसे इस्तेमाल करें इसे दोनों 'नफ़रत' औऱ 'प्यार' है ये कलम 3) समाज की रग रग से वाकिफ़ रही, समझ बूझ कर लिखती गई उतार- चढ़ाव बनना-, हर बदलाव में दिखती गई कभी विनाश की जड़ बनी कभी बुनती सुधार है ये कलम 4) व्यापार बनी, हथियार बनी, आधार बनी, प्यार बनी, सम्मान बनी, सत्कार बनी मानव जीवन का सबसे बड़ा सुधार बनी सच में एक चमत्कार है ये कलम, चलाना बड़ा ही कठिन है इसको, बिना लाइसेंस का हथियार है ये कलम ..... ✍🏻 रवि बिना लाइसेंस का हथियार कलम..... ✍🏻 रवि
बिना लाइसेंस का हथियार कलम..... ✍🏻 रवि
read more