Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रावण वध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रावण वध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रावण वध.

Ajay Kumar

रावण वध।

read more

Anand Kumar ' Shaad '.

रावण वध

read more
रावण को मारने से पाप का अंत न हुआ,
क्यों अहिल्या के साथ गलत करनेवाला इन्द्र,
और सुपर्णखा का चेहरा नष्ट करनेवाला लक्ष्मण बच गया था । रावण वध

सुरेश चौधरी

रावण वध

read more
क्या रावण का वध अश्विन शुक्ल दशमी अर्थार्थ दशहरे के दिन को हुआ था, या चैत्र की अमावस्या को जैसा कि बाल्मीकि रामायण में वर्णन है। रावण वध

जय शंकर सिंह

रावण वध

read more
सत्कर्म और सद्मार्ग पर चल कर ही हम वास्तविक रावण का वध कर सकते हैं पुतले तो यूँ ही जलाये जाते हैं। रावण वध

Rishika Srivastava "Rishnit"

पार समुंद प्रभु पहुंच गए लंका, 
एक एक करके राक्षसों का किया संघार
कुंभकर्ण, मेघनाथ, जैसे बलशाली राक्षसों का, 
स्वर्ग लोग का रास्ता दिखा दिया

मेघनाथ के नाग फास से लक्ष्मण को बचाकर,
 हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी है लाकर, 
हर संकट का सामना किया. 

फिर आई रावण की बारी, 
युद्ध बड़ा था हो रही थी भीषण तैयारी..

रावण भी था डटकर खड़ा, 
मंदोदरी के लाख समझाने पे भी, वो नहीं रुका

एक ओर शिव भक्त दशानन,
 एक ओर शिव प्रभु रघुवर
कभी आकाश में तो कभी धरती पे,
 वो युद्ध है करते
देवता भी युद्ध देखकर, 
चिंतित है दिखते..
दोनो ही वीर बलशाली, 
रावण दिखालाता निज माया,
 एक सिर प्रभु के काटने पर, 
दूजा जुड़ जाता पल भर में..

फिर विभीषण के बतलाने पर,
 प्रभु ने है घनुष पे वाण है चढ़ाया
फिर क्या फुट गया पाप का घड़ा,
हुआ अंत रावण का, 
दस भुज वाले अधर्मी का
सत्य की विजय हुई, 
असत्य का खात्मा..
राम ने रावण को मारा, 
सीता जी को आज़ाद है किया..

Happy Dussehra to all Nojoto Family🙏

©rishika khushi रावण वध

#NojotoRamleela 
#NojotoRamleela  
#NojotoWritters  
#रावणवध 
#NojotoEnglish

अरफ़ान भोपाली

एक रावण मेरे  अंदर  भी  है 
कोई  इसका भी  वध  कर दो #रावण #वध #दिल #इश्क़ #शायरी #कविता #writer #hindiwriter #poetry #hindipoetry #shayri #lovewriter #gazal #hindipoetry #nojotolove #nojoto

Mon🎼oon Nayak🥀

अब ना किया जाएगा राम का इंतजार रावण वध होगा और सीता करेगी संघार

read more
हम सीता हो ना हो 
अब अपने राम स्वयं बनेंगे अब ना किया जाएगा राम का इंतजार 
रावण वध होगा और सीता करेगी संघार

Rishika Srivastava "Rishnit"

सुहावन आज राम जन्म की बेला है घर घर में विश्वास भाव का मेला है राम रहे सदैव कर्तव्य समर्पित कर्म पथ रहा राम का अलबेला है

read more
सुहावन आज राम जन्म की बेला है, घर घर में विश्वास भाव का मेला है
राम रहे सदैव कर्तव्य समर्पित, कर्म पथ रहा राम का अलबेला है
बाल रूप जन जन नयन निहारे, शैशव मे ही निशाचर अति संहारे
शिव धनुष भंग कर जनक सुता से व्याहे, राजमहल ऐश्वर्य छोड़,वन गमन सिधारे
विप्र,धेनु सुर, संत हित वचन उचारे, निषाद राज शबरी का सम्मान किया,
खर दूषण मारे
स्वर्ण मृग मोह हुआ सीता को,श्रीराम ने मारीच सहित अन्य असुर उद्धारे
छद्म रूप धारण किए दशानन खड़ा हुआ था द्वारे
लक्ष्मण रेखा लाॅ॑घ शक्ति ने , किया सुनिश्चित रावण वध था
जटायु, सुग्रीव,अंगद, हनुमान, विभीषण के राम वने सहारे
सभी दुष्ट दानवों का दर्प हरा,जो थे रावण को अति प्यारे
राम हमारी मर्यादा हैं, राम सदा हमारे आदर्श रहे
श्वांस श्वांस में राम समाये, राम नाम का रुधिर बहे

           जय जय श्री राम

©Rishnit सुहावन आज राम जन्म की बेला है

घर घर में विश्वास भाव का मेला है

राम रहे सदैव कर्तव्य समर्पित

कर्म पथ रहा राम का अलबेला है

Divyanshu Pathak

प्रेम....... सतयुग में हरिश्चन्द्र का बच्चे और पत्नी सहित बिक जाना । पता है प्रेम क्या है ? प्रेम था इसलिए न पत्नी ने सवाल किए न बच्चे ने

read more
(चिंतन ) 'बिखराब को रोकना सहज है'।

तुम्हारे अपने विचार है मेरा अपना मत है
जरूरी नही तुम मेरे विचारों को समझो
और मैं भी तुमसे सहमत हो जाऊं।
विचारों में टकराव होता है।
स्वभाव बदलते है।
आदतें बनती बिगड़ती है।
कुछ इस बिखराब में खो जाते है तो 
कुछ ख़ुद को सम्हाल पाते है।
मातृ-पितृ ऋण,
पारिवारिक सामाजिक कर्तव्य निभाओ
जैसे भी ठीक से रह पाओ रहो 
अपना और अपनों का खयाल रखो
यह विचार तुम्हें सदैव दुःख और
निराशा से दूर रखेगा। प्रेम.......

सतयुग में हरिश्चन्द्र का बच्चे और पत्नी सहित बिक जाना ।

पता है प्रेम क्या है ?

प्रेम था इसलिए न पत्नी ने सवाल किए न बच्चे ने

Abhishek Tiwariz

रावण भक्ति पे कविता लिखने वालों को शाश्वत सत्य का तमाचा बहुत ही सुन्दर कविताएं लिखी गई आज, रावण के चरित्र पर, किसी ने सीता मईया कि मर्यादा

read more
Kill the Ravana inside you because  रावण भक्ति पे कविता लिखने वालों को शाश्वत सत्य का तमाचा

बहुत ही सुन्दर कविताएं लिखी गई आज,
रावण के चरित्र पर,
किसी ने सीता मईया कि मर्यादा को तार तार नहीं करने पर,
रावण की बढ़ाई की,
पर सभी कवियों से ज़रूर पूछूंगा,
क्या तुमने सनातन धर्म की ढंग से पढ़ाई की,
रावण जाति कुल से ब्राह्मण था,
प्रकांड विद्वान, पंडितो में महा पंडित,
सर्व ज्ञानी,पर कुकर्मी भी था रावण,
क्यों की काम (हवस), क्रोध (गुस्सा) मोह (भ्रम), 
लोभ (लालच), मद (गौरव), विद्वेष (ईर्ष्या), 
मानस (मन), बुद्धि (ज्ञान), चित्त (इच्छापत्र), 
और अहंकार (अहंकार) दुनियां के है महा विकार,
इनमें घिरा हुआ मनुष्य स्वयं को,
सर्वोपरि, सर्व ज्ञानी, सर्व शक्तिमान समझता है,
फ़िर जान बूझ के परम ज्ञानी, बड़ी भूल भी करता है,
पतन का मार्ग चुनता है,
महापतन कहूं तो सत्य होगा,
किसी और कि भार्या का हरण करने वाले का,
निश्चित ही धरा से गमन होगा,
हुआ यही रावण के साथ,
वध होना था प्रभु श्री राम के हाथ,
इसलिए बच निकला बाली और सहस्त्र बाहु के
साथ हुए युद्ध में भी पराजित होने के बाद
वज़ह चाहे जो भी हो,
अगर रावण का महिमा मंडन करते हो,
तो अगर बिना तुम्हारी मर्ज़ी के कोई,
तुम्हारी बहन, बहु - बेटी को उठा ले जाए,
और फिर उसका बलात्कार ना करे,
तो फिर तुम भी ऐसे पापी का महिमा मंडन करना,
फ़िर ऐसे कृत्य के लिए तुम किसी का ना खंडन करना,
बल पूर्वक उठा ले जाना भी,
ब्लात की श्रेणी में आता है,
पर तुमको तो रावण के इस कृत्य पर,
असीम आनंद आता है,
सद् कर्मों में लिप्त व्यक्ति पर,
जो अन्याय करता है,
अपनी करनी का प्रायश्चित्त,
इसी जन्म में करता है,
जैसे रावण ने किया अपनी संपूर्ण लंका खो के,
मानो लग गए हों सीता मईया के सभी आह सत्य होके,
पुंजिकस्थला, रंभा, माया का, रावण ने किया था बलात्कार
पर ब्रह्मा के श्राप के करना कर ना सका सीता माता से दुराचार
नारी से बलपूर्वक कुकर्म  करने वाला,
सदा मिट्टी में मिल जाता है
रावण वध हमको संसार में,
इसी सत्य से अवगत कराता है,
अब भी रावण को महान कहोगे तो,
अपने विवेक को तोलो
एक छोटा सा कवि
अभिषेक तिवारी
Abhishekisk 💕 रावण भक्ति पे कविता लिखने वालों को शाश्वत सत्य का तमाचा

बहुत ही सुन्दर कविताएं लिखी गई आज,
रावण के चरित्र पर,
किसी ने सीता मईया कि मर्यादा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile