Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मशीनों का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मशीनों का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मशीनों का.

Stories related to मशीनों का

Manoj chainpura

मशीनों का हिस्सा #AdhureVakya

read more
उलझन इस बात की है कि इन बीस सालों में आम आदमी 
ने मशीनों का उपयोग करना 
शुरू किया है, 
और मैं कहता हूं आपसे जल्द ही 
आपको वापस लौटना होगा। ।
जीवन मे मशीनों से व्यवस्था लाई जा सकती 
हैं, 
मगर शांति लगभग खो जाएगी। ।

©ManojbalbirCp मशीनों का हिस्सा 

#AdhureVakya

Vedantika

आज का जीवन यांत्रिक ऊर्जा पर इतना निर्भर हो चुका है कि हम इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इस मशीनी जीवन मे हमारी दिनचर्या पर जिस

read more
अक़्स बनकर तैयार कर दिया उसने अपने कौशल से।
बुर्ज खराद का विशेष योगदान है हमारे जीवन में आज का जीवन यांत्रिक ऊर्जा पर इतना निर्भर हो चुका है कि हम इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इस मशीनी जीवन मे हमारी दिनचर्या पर जिस

Vandana

चलो खुद से एक प्रक्रिया करते हैं पेड़ लगाने के उपदेश सोशल मीडिया में नहीं हकीकत में करते हैं,,,, "कार का इस्तेमाल कम साइकिल या पैदल जा सके

read more
एक भारत ऐसा था कि जो भुखमरी से 
मरता था आजादी के बाद,,
एक भारत अब ऐसा है जो बिना
ऑक्सीजन के मर रहा है,
विकास होने के बाद,,
पहले रोटी जरूरी थी 
जल और वायु शुद्ध था,,, 
अब पेट भरने के लिए खाना है,,
पर शुद्ध हवा नहीं शुद्ध पानी नहीं,,,
आने वाली मासूम बच्चों का कल भी
खतरे में है,,नई पीढ़ी भविष्य के
विचारों से भी तिलमिला रही है,,
उनके लिए विरासत में ना शुद्ध पानी है
ना शुद्ध खाना है ना शुद्ध वायु है,,, चलो खुद से एक प्रक्रिया करते हैं पेड़ लगाने के उपदेश सोशल मीडिया में नहीं हकीकत में करते हैं,,,,

"कार का इस्तेमाल कम साइकिल या पैदल जा सके

Saket Ranjan Shukla

हम व्यस्त लोग हैं साहब, जल्दबाजी हर काम में करते हैं, हम ख़ुद में ही मस्त लोग हैं साहब, सुरक्षा का भी कहां ख्याल करते हैं, सड़कों पर तेज

read more
हम व्यस्त लोग हैं साहब, 
जल्दबाजी हर काम में करते हैं,

हम ख़ुद में ही मस्त लोग हैं साहब,
सुरक्षा का भी कहां ख्याल करते हैं,

सड़कों पर तेज वाहन चलाना है हमें,
घबराएंगे अब दुर्घटना से, तो कैसे चलेगा,

मशीनों का भी फुर्ती से प्रयोग करना है हमें,
अब उसमें सावधानी बरतेंगे, तो कैसे चलेगा,

🙏पूरी कविता अनुशीर्षक में पढ़ें🙏
(Full piece in the caption) हम व्यस्त लोग हैं साहब, 
जल्दबाजी हर काम में करते हैं,

हम ख़ुद में ही मस्त लोग हैं साहब,
सुरक्षा का भी कहां ख्याल करते हैं,

सड़कों पर तेज

Pankaj Singh Chawla

मिट्टी भूल गए लोग मिट्टी की ख़ुशबू को, पर मैं इसे कभी न भूला पाऊंगा, रिमझिम फुहारों के बाद सोंधी सी ख़ुशबू कभी न भूल पाऊंगा, बन गए अब पक्के मक

read more
भूल गए लोग मिट्टी की ख़ुशबू को,
पर मैं इसे कभी न भूला पाऊंगा,
रिमझिम फुहारों के बाद
सोंधी सी ख़ुशबू कभी न भूल पाऊंगा,
बन गए अब पक्के मकान और पक्की सड़के,
उन कच्ची मिट्टी की कीचड़ वाली गलियां न भूल पाऊंगा,

भूल गए सब मिट्टी के बर्तन को,
सेहत का जो खजाना थे,
पानी भरकर रखते थे सुराही में फ्रिज सा ठंडा पाते थे,
मटका वाला पानी आजकल का आर ओ हुआ करता था,
पानी की अशुद्धियों को दूर किया करता था,
मिट्टी का चूल्हा जलता था घर में,
मच्छर का नाम नही हुआ करता था,
कसोरे वाली चाय का स्वाद ही अलग होता था,

जिस मिट्टी में बड़े हुए,
उस मिट्टी को भूल गए,
अपने बच्चों को मिट्टी की अहमियत सीखना भूल गए,
भले कर गया जमाना तरक्की बहुत,
आधुनिक मशीनों का युग आगया,
जो मिट्टी नीवं है हमारी उस नींव को पक्का करना भूल गए।। मिट्टी
भूल गए लोग मिट्टी की ख़ुशबू को,
पर मैं इसे कभी न भूला पाऊंगा,
रिमझिम फुहारों के बाद
सोंधी सी ख़ुशबू कभी न भूल पाऊंगा,
बन गए अब पक्के मक

Vedantika

एक फैक्ट्री में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। उनके आसपास मशीन का शोर मचा हुआ था। शोर ऐसा कि इंसानी दिमाग भी अपना होश खों बैठे। जब मशीनों का यह शो

read more
विशेष हूँ तो विशेष ही काम करता हूँ।
मैं खराद हूँ जो मशीन से प्यार करता हूँ।  एक फैक्ट्री में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। उनके आसपास मशीन का शोर मचा हुआ था। शोर ऐसा कि इंसानी दिमाग भी अपना होश खों बैठे। जब मशीनों का यह शो

Vedantika

मानव जीवन के आरंभ से ही मनुष्य ने अपनी सुविधानुसार बहुत से अविष्कार किए जिनमें से एक सबसे बड़ा अविष्कार पहिए का हुआ। इसके साथ ही इजाद हुआ उस

read more
मशीन के लिए मशीन 
इंजन लेथ मानव जीवन के आरंभ से ही मनुष्य ने अपनी सुविधानुसार बहुत से अविष्कार किए जिनमें से एक सबसे बड़ा अविष्कार पहिए का हुआ। इसके साथ ही इजाद हुआ उस

Insprational Qoute

विषय:-महात्मा गांधी निबंध **************

read more
 विषय:-महात्मा गांधी
विधा :- निबंध

सम्पूर्ण विधा कृपया अनुशीर्षक में पढ़ियेगा
🙏🙏🙏 
                             विषय:-महात्मा गांधी
                                        निबंध
                              **************

Aprasil mishra

********************** हम तो किस्से कहानी की इक पोटली, ढूढ़ते ही रहे अपने कल गाँव में। हमने जा करके देखी जो दहलीज सारी, तो नन्हा पथिक मिल

read more
  """"प्रकरण"""

"वर्तमान समाज में सिमटते रिश्ते, परिवार में बढ़ता एकाकीवाद और आधुनिक यन्त्रों पर बढ़ती निर्भरता में पारिवारिक प्रेम की वंचनाओं की शिकार होती नयी पीढ़ियाँ।"

#Note: सन्दर्भ में पटयन्त्र = Mobile, पटचित्र = Emoji, प्रतिचित्र =photo/selfee.
           
         अनुशीर्षक अवश्य देखिये - **********************
हम तो किस्से कहानी की इक पोटली,
 ढूढ़ते ही रहे अपने कल गाँव में।
हमने जा करके देखी जो दहलीज सारी,
 तो नन्हा पथिक मिल

Shaikh Imran

हमसे मत पूछ मेरी बरबादी
का सबब
उनमें नाम आते हैं कुछ 
पर्दा नशीनो के भी #पर्दा #मशीनों
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile