Find the Latest Status about hindi diwas पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hindi diwas पर कविता.
Writer Mamta Ambedkar
मां की ममता और पिता की मेहनत ममता क्या होती है, ये एक माँ से पूछना, हर आंसू में उसकी, छुपी दुनिया का सपना। रातों को जागकर लोरी सुनाती है, खुद भूखी रहकर भी बच्चों को खिलाती है। हर दर्द सहकर भी मुस्कुराती है, ममता की मूरत है, सब कुछ दे जाती है। और मेहनत क्या होती है, ये एक पिता से पूछना, हर मुश्किल में वो, कैसे चट्टान सा रहता अपना। पसीने की बूंदों से संजोता हर सपना, अपने अरमानों को बच्चों के लिए करना। खुद की खुशियों को परे रख, दिन-रात जो संघर्ष करता, वो पिता ही है, जो हमें हर दर्द से बचाता। ममता है माँ की, जो हर जख्म को सहलाती, मेहनत है पिता की, जो हर ख्वाब को सच कर दिखाती। दोनों के बलिदानों का कर्ज़ हमसे नहीं चुकाया जाए, माँ-बाप की मूरत ही इस दुनिया में भगवान कहलाए ©Writer Mamta Ambedkar #maaPapa प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश बारिश पर कविता प्यार पर कविता कविता
#maaPapa प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश बारिश पर कविता प्यार पर कविता कविता
read moreVishwas Pradhan
White तस्वीर तुम्हारी कोई पुरानी, आज भी जब दिख जाती तो। जी करता कुछ पल खुश हो लूं, की तुमसे प्रेम हुआ था। मन में ठहरा कोई घाव कभी जब आंखो में दिख जाता तो। जी करता खुद को कोसूं, कि क्यूं तुमसे प्रेम हुआ था। तुमको देखा तो प्रेम मिला, फिर पाने का ठान लिया। तुमको समझा तो ये जाना , एक भ्रम को जीवन मान लिया। तुम मिले तो भ्रम का भेद खुला, ये जाना सबकुछ प्रेम नहीं। मन को भी चमकते रहना है, तन की सुघराई प्रेम नहीं। सुंदर फूलों पे भंवरे भी, कुछ पल तक ही मंडराते हैं। जब तक है रस, मन भरते हैं, फिर लौट उसी घर जातें हैं।। जो मन का हो, तो ख्वाब सही, सपने पूरे तो सफल मेहनत। जो मिला ना कुछ, वो मेरा नहीं क्यों कोसे फिर ऐसी किस्मत''। क्यूं गम में रहे, तुम मिली नहीं, सबके हिस्से है प्रेम कभी। मैं तुम तक था और तुम थी कहीं, समय के हैं ये खेल सभी। नए लोग मिले, वो साथ चले, ये महज चुनाव हमारा है। कोई चला नहीं, गर अंतिम तक, मन एक चुनाव बस हारा है। मन का मिलना, यादें जुड़ना, सब चक्र रचा उस नियती ने। भले राम हुए या कृष्ण बने, सबको ही प्रेम ये प्यारा है। ©Vishwas Pradhan #Sad_Status #hindi प्यार पर कविता प्रेम कविता, #mypoetry hindi poetry on life poetry on love poetry in hindi
#Sad_Status #Hindi प्यार पर कविता प्रेम कविता, #MyPoetry hindi poetry on life poetry on love poetry in hindi
read moremoti_vational_adda_108
White "आप समस्त हिन्दी लिखने,पढ़ने और बोलने वालो को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मैं आशा करता हूं की आप लोग अपने मातृभाषा का ऐसे ही सम्मान करते रहे।। @nirajwrites ©moti_vational_adda_108 #hindi_diwas hindi diwas ki shubhkamnaye
#hindi_diwas hindi diwas ki shubhkamnaye
read moredeshank sharma
होड़ी होड़ी चल जाये ज़िन्दगी मेरी मन्ने किसी साहब से काम थोड़ी है, लेने की ना इच्छा कोई इज्जत का पन्ना राम ने दिया वा कम थोड़ी है, भाग भाग थक गया जोड़न को पईया खाट मे इब भी सबर थोड़ी है, गांव मे आर पार बाड़ होरी स पहले वाडा मोहब्बत का हाल थोड़ी है, दूर सू करू मैं, सभी ने राम राम सस्ता या सू जोड़न का हिसाब थोड़ी है ©deshank sharma #deshank #Life #Hindi #Love #Nojoto #Shayari कविता कविताएं कविता कोश बारिश पर कविता कुमार विश्वास की कविता
Ritika Vijay Shrivastava
बादल जो काले छाते है, और बूँदे राग सुनाती है, जाने वो कैसा समंदर है, जो मन को मेरे डुबाती है। बरसता है जो प्यार मेरा, और दुनिया मेघ बतलाती है, अकेली कहाॅं ? ये बारिश तुम्हे भी तो साथ लाती है। ©Ritika Vijay Shrivastava #Barsaat हिंदी कविता प्रेम कविता बारिश पर कविता प्यार पर कविता कविता कोश
#Barsaat हिंदी कविता प्रेम कविता बारिश पर कविता प्यार पर कविता कविता कोश
read moredeshank sharma
जी ले मुझको जी ले एक दिन यह दुआओँ का असर है मर्ज की ना कोई डिबिया दर्द ही ये बेअसर है ज़िन्दगी के दो किनारे एक उतरे एक छोड़ा तैरकर ही जाना हमने हसरते बस डूबना है छोड़ दे सब बाहें भरना मौत फिर भी आएगी सुई की नोक भी ना नये ठिकाने जाएगी आ बगल मे बैठ जा बुनते है धागे दिलो के छोड़ते है फिर पतंगे काटने को सब गिले ©deshank sharma #deshank #life #Love #Hindi प्रेम कविता प्यार पर कविता कविताएं हिंदी कविता