Find the Latest Status about dadi maa ke nuskhe for cough and cold from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, dadi maa ke nuskhe for cough and cold.
Mukesh kolasariya
White दादी माँ कहने को वो दादी है मेरी पर माँ है वो मेरी भले ही मुझे जन्म ना दिया पर उसकी गोद में सोया हूँ घर वालो नें जब डांटा तो उसकी अंचल में रोया हूँ पैर जब दबाता हूँ उसके आराम मुझे मिलता है छोटी छोटी ज़िद है उसकी जैसे बच्चा होता है लाठी देता हूँ उसे में पर सहारा है वो मेरी दादी नहीं है वो उसमे जान है मेरी प्यारी दादी# Love You# ©Mukesh kolasariya #Dadi#Love You#
#dadiLove You#
read morePriya singh
White दुनिया में किसी के बिना जीना इतना भी मुश्किल नहीं पर .... माँ के बिना जीना मुमकिन नहीं 🥺 माँ है तो सब मुमकिन है माँ नहीं तो सब नामुमकिन है ©Priya singh #Maa se Hi duniya hai maa ke Binaaa Jeena Mumkin nahi
#maa se Hi duniya hai maa ke Binaaa Jeena Mumkin nahi
read moreAuthor Shivam kumar Mishra (Shivanjal)
meri pyari Dadi for more such videos visit Spiritual Sonnet you tube channel link is in the bio #dadi #nojotohindi
read moreDr.Govind Hersal
सवेरे तड़के किसी के रोने की आवाज से आंख खुली माँ ने बताया कि शंभुनाथ जी की माता ,शेखर की दादी का देहावसान हो गया है । हाथ मुँह धो कर उनके घर पहुंचा जहाँ पहले ही गांव के बहुत से लोग जमा थे।ये गांव की खूबसूरती कह सकते हैं कि हर किसी के सुख दुख में यहा सारे भेदभाव गिले शिकवे मिटा कर कन्धे से कन्धा मिला खड़े हो जाते हैं । शेखर और मैं हमउम्र थे साथ साथ पढ़े बचपन जिया । मैने मेरी दादी को नहीं देखा था ,मेरे लिए शेखर की दादी ही मेरी दादी के समान मूर्तिमान है ऐसा मान लिया था । मुझे शेखर से बुला कर कहा सेज सम्बन्धियों को खबर कर दे । ये कार्य संसार के सबसे दुष्कर कार्यों में से एक है किसी की मौत की खबर देना । मैने शेखर के मोबाइल से एक एक करके सबको सूचना देना शुरू किया कि दादी अब इस दुनिया में नहीं रही वो परलोक सिधार गयी । ऐसी बात बताने में कुछ भी प्रत्युत्तर को आशा नही होती है । कुछ लोग कस्बे में चले गए क्रियाकर्म का सामान लाने ,कुछ लकडियो के इंतजाम में जुट गए । धीरे धीरे रिश्तेदारों का आना शुरू हुआ और दादी को अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया।सम्पूर्ण विधिविधान से अग्नि संस्कार किया गया । कुछ दिन बाद ऐसे ही कुछ लोगों की टोली बरगद के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर जमा थी सब अपनी अपनी बातों मशगूल थे कोई भारत के क्रिकेट वर्ल्डकप की हार पर अपनी एक्सपर्ट एडवाइस दे रहा तो कोई केजरीवाल के जेल चले जाने पर बतिया रहा । शेखर की दादी की मौत का शेखर को बिल्कुल भी दुख नही है दो और लोंगो की तरफ़ देख कर प्रवीण बोलने लगा जैसे उनसे हां करवा कर खुद की बात को प्रमाणित कर रहा हो तपाक से मैंने पूछा कि तुम्हें कैसे पता कि उसको दुख है या नही ? मुसकराते हुए वो बोला देखा नही शेखर की आंखों में आँसू बहुत कम थे और वो ज्यादा रोया भी नही ,कितने निष्ठुर और निर्मम लोग हो गए है किसी के अपने के चले जाने के दुख का मापन उसके आंसुओ और रोने से करने लगे हैं । लोग ओछी बात करने से पहले सोचते तक नही है ,करूणा को लगता है लोगों ने अपने ज़ेहन से निकाल फेंका है । ©Dr.Govind Hersal #kahaani #gaanvdehat #villagelife #dadi #Death
#kahaani #gaanvdehat #villagelife #dadi #Death
read moreVIIKAS KUMAR
Mahalaxmi Vilas Ras with Gold is an Ayurvedic medicine that is primarily used for various health-related problems. The medicine contains key ingredients like Abhrak Bhasma (prepared from mica) and Swarna (gold) Bhasma, which might have antitussive action ©VIIKAS KUMAR Baidyanath Mahalaxmi Vilas Ras with Gold | Manages Cold, Cough & Fever
Baidyanath Mahalaxmi Vilas Ras with Gold | Manages Cold, Cough & Fever
read more